Tuesday, June 29, 2021

मण्डलायुक्त ने विभिन्न योजनाओं के मण्डल के 12 लाभार्थिंयों को स्वरोजगार हेतु स्वीकृत 120 लाख रूपये के ऋण किये वितरितविश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के अन्तर्गत मण्डल के कुल 04 लोगो को टूल किट भी किये गये वितरित

मण्डलायुक्त ने विभिन्न योजनाओं के मण्डल के 12 लाभार्थिंयों को स्वरोजगार हेतु स्वीकृत 120 लाख रूपये के ऋण किये वितरित
विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के अन्तर्गत मण्डल के कुल 04 लोगो को टूल किट भी किये गये वितरित
29 जून, 2021 प्रयागराज।
मण्डलायुक्त श्री संजय गोयल ने मंगलवार को गांधी सभागार में आयोजित मण्डलीय उद्योग बंधु की बैठक में विभिन्न योजनाओं के कुल 12 लाभार्थिंयों को स्वीकृत 120 लाख रूपये ऋण के चेक को वितरित किये। इसके अन्तर्गत जनपद प्रयागराज में मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के अन्तर्गत सुश्री गार्गी पाण्डेय को बूटिग/रेडीमेड गारमेंट के लिए 7.60 लाख, ब्यूटी पार्लर के लिए श्रीमती रेनू सिंह को 05 लाख रूपये, कृषि यंत्र निर्माण के लिए श्री अतिराज सिंह को 05 लाख रूपये, साइबर कैफे के लिए मो0 सलमान को 10 लाख रूपये का चेक, एक जनपद एक उत्पाद वित्त पोषण योजना के तहत आॅयल मिल के लिए श्री सरल कुशवाह को 10 लाख रूपये, मसाला उद्योग के लिए श्री सुजीत गौड़ को 10 लाख रूपये, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना के अन्तर्गत ब्यूटी पार्लर के लिए श्रीमती सुनीता राज को 02 लाख रूपये, रेडीमेड गारमेंट के लिए मो0 रशद को 10 लाख रूपये के ऋण चेक व प्रमाणपत्र प्रदान किया गया। इसके अतिरिक्त जनपद कौशाम्बी के  एक जनपद एक उत्पाद योजना के अन्तर्गत 1 लोगों को, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना में 01 लोग को एवं प्रधानमंत्री स्वरोजगार योजना के अन्तर्गत 1 लोगो को ऋण का वितरण किया गया। जनपद फतेहपुर के मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना में 01 लोग को ऋण का वितरण किया गया।
मण्डलायुक्त ने विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के अन्तर्गत मण्डल के कुल 4 लाभार्थिंयों को विभिन्न टेªडों के टूल किट भी वितरित किये, जिसमें जनपद फतेहपुर के लोहार टेªड में श्री रेहान अहमद और श्री ओम प्रकाश को टूल कीट का वितरण किया गया। कौशाम्बी के 1 एवं जनपद प्रतापगढ़ के नाई टेªड में श्री आनंद कुमार शर्मा को विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के अन्तर्गत टूल किट का वितरण किया गया।

*राज्य सरकार अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिये प्रतिबद्ध -नंदी अल्पसंख्यक आयोग के नव मनोनीत अध्यक्ष श्री अशफ़ाक़ सैफी और अन्य सदस्यों ने कार्यभार ग्रहण किया*



*राज्य सरकार अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिये प्रतिबद्ध -नंदी*

*अल्पसंख्यक आयोग के नव मनोनीत अध्यक्ष श्री अशफ़ाक़ सैफी और अन्य सदस्यों ने कार्यभार ग्रहण किया*

लखनऊ: 29 जून, 2021
उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण, वक़्फ़ एवं हज, राजनैतिक पेंशन एवं नागरिक उड्डयन मंत्री श्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी‘ और राज्य मंत्री श्री मोहसिन रज़ा ने आज समाज कल्याण निदेशालय प्रागनाराण रोड, लखनऊ में उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग के नवनिर्वाचित माननीय अध्यक्ष व सदस्यों के लिए उन्मुखीकरण कार्यक्रम में भाग लिया।
श्री नंदी ने उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग के नव मनोनीत अध्यक्ष अशफाक सैफी, और सभी सदस्यों को हार्दिक शुभकामना दीं। उन्होंने कहा कि यह हम सब का परम सौभाग्य है कि जहाँ एक ओर इस देश की बागडोर परम तपस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी के हाथों में सुरक्षित है तो वही दूसरी ओर उत्तर प्रदेश की बागडोर कर्मयोगी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के हाथों में सुरक्षित है। उन्होंने कहा कि मित्रों, आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने देश के सभी वर्गों के विकास और उन्नयन के लिए सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास का मंत्र दिया। आदरणीय मुख्यमंत्री जी के यशस्वी नेतृत्व एवं प्रधानमंत्री जी के प्रेरणा से प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ने अल्पसंख्यकों समुदाय (मुस्लिम, सिख, इसाई, जैन, पारसी, बौद्ध) की बेहतरी के लिए पिछले साढ़े चार वर्षों में कई ऐतिहासिक कदम उठाये।
उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक वर्ग की आर्थिक, शैक्षिक और सामाजिक परिस्थितियों में सुधार लाना और उन्हें बिना किसी भेदभाव के तरक्की के अवसर उपलब्ध कराना हमारी सरकार की प्राथमिकता है, चाहे वह अल्पसंख्यक छात्रों को उनकी उच्च शिक्षा के लिए छात्रवृत्ति प्रदान करना हो, चाहे रोजगार सृजन हेतु टर्म लोन देना और चाहे प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत विभिन्न विकास की परियोजनाएं हों, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ने बड़े पैमाने पर लाभार्थियों तक योजनाओं की पहुॅच सुनिश्चित की है।
श्री नंदी ने कहा कि अल्पसंख्यक समुदायों के अधिकारों और उनके हितों के संरक्षण की दृष्टि से राज्य अल्पसंख्यक आयोग का बहुत विशेष महत्व है और मुझे आशा ही नहीं पूरा विश्वास है कि अशफाक सैफी जी के नेतृत्व में आयोग अपने लक्ष्यों और दायित्वों के निर्वाहन में पूरी तत्परता के साथ सफल होगा।
इस अवसर पर प्रमुख सचिव अल्पसंख्यक कल्याण श्री के0 रविन्द्र नायक, निदेशक, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग श्रीमती सी0 इन्दुमति, विशेष सचिव श्री डी0एस0 उपाध्याय, श्री शिवाकान्त द्विवेदी, श्री जे0पी0 सिंह, संयुक्त निदेशक श्री आर0पी0 सिंह, श्री एस0एन0 पाण्डेय, मा0 नव मनोनीत अध्यक्ष, उ0प्र0 अल्पसंख्यक आयोग, श्री अशफाक सैफी, मा0 नव मनोनीत सदस्य अल्पसंख्यक आयोग, श्री हैदर अब्बास चाॅद, श्री सरदार परविंदर सिंह, श्री सुरेश चन्द्र जैन, श्री नवेन्दु सिंह इजिकेल, श्री सम्मान अफरोज खान, श्री बक्सीस अहमद वारसी, सुश्री रूमाना सिद्दीकी, सुश्री अनीता जैन आदि मौजूद रहे।

Monday, June 28, 2021

जिलाधिकारी ने टीबी सप्रू(बेली) अस्पताल का किया निरीक्षण, दिये आवश्यक दिशा-निर्देश



निर्माण कार्यों को गुणवत्ता एवं समयबद्धता के साथ करायें पूर्ण-जिलाधिकारी

जिलाधिकारी श्री संजय कुमार खत्री सोमवार को टीबी सप्रू(बेली) अस्पताल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने साफ-सफाई, निर्माण कार्यों एवं अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। सर्वप्रथम बेली में कराये जा रहे निर्माण कार्य के बारे में जानकारी लेते हुए जिलाधिकारी ने कार्य को गुणवत्ता के साथ समय से पूरा कराने के लिए लिए निर्देशित किया। पीकू वार्ड का निरीक्षण करते हुए उन्होंने कहा कि बेड में लगाये गये सभी उपकरण सुचारू रूप से कार्य कर रहे है या नहीं, इसकी लगातार निगरानी करते रहे। कोई कमी पाये जाने पर तत्काल उस कमी को दूर कराते हुए व्यवस्था को चुस्त दूरूस्त बनाये रखा जाये। उन्होंने अस्पताल के कैम्पस में एक जगह पर खुले आसमान के नीचे रखे फर्नीचर व अन्य सामानों को व्यवस्थित तरीके से रखने के लिए कहा है, जिससे की बरसात की वजह से सामान खराब न होने पाये। महिला सर्जिकल वार्ड का निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी ने वार्ड में बेड़ों की संख्या व अन्य उपकरणों के बारे में जानकारी ली। जिलाधिकारी ने अस्पताल परिसर में हरियाली के दृष्टिगत पेड़-पौध लगाने के लिए कहा है। जिलाधिकारी ने कोविड की सम्भावित तीसरी लहर से निपटने के लिए अस्पताल में क्या-क्या व्यवस्थायें की गयी है, के बारे में जानकारी ली। उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिसका जो भी कार्य निर्धारित है, वे अपने कार्य को समय से पूरा करें। निरीक्षण के समय मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 प्रभाकर राय, बेली अस्पताल की सीएमएस सहित सभी सम्बंधित अधिकारी व चिकित्सगण मौजूद रहे।

Sunday, June 27, 2021

*ऐसी कार्रवाई होगी कि अपराधियों की सात पुस्तें याद रखेंगी: नन्दी*

*ऐसी कार्रवाई होगी कि अपराधियों की सात पुस्तें याद रखेंगी: नन्दी*

*व्यापारी अशोक अग्रवाल के परिवार को मंत्री नन्दी हर महीने देंगे 10 हजार रुपए की आर्थिक मदद*

*बिटिया की शादी में देंगे एक लाख रुपया*

*मऊरानीपुर में व्यापारी के घर जाकर परिजनों की बातें सुनी*

*अपराधियों पर सख्त कार्रवाई और हर संभव सहायता का जताया भरोसा*

उत्तर प्रदेश के नागरिक उड्डयन, अल्पसंख्यक कल्याण, राजनीतिक पेंशन, मुस्लिम वक्फ एवं हज मंत्री श्री नन्द गोपाल गुप्ता ने आज मऊरानीपुर पहुंचकर स्व. अशोक अग्रवाल जी के परिजनों से मुलाकात की। उनकी बातें सुनी और उन्हें हर संभव सहायता का भरोसा दिया।
मंत्री नन्दी ने कहा कि आपकी सुरक्षा और दोषियों के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही हमारा संकल्प है और हम हर परिस्थिति में पूरी ताकत से आपके साथ खड़े हैं! 

मंत्री नन्दी ने कहा कि हम आपके परिवार के ही सदस्य हैं और एक भाई के नाते स्व अशोक जी की धर्मपत्नी के खाते में प्रति माह 10,000 रुपये की आर्थिक मदद के साथ ही बेटी के विवाह में 1,00,000 रूपये का सहयोग करेंगे!

मंत्री नन्दी ने व्यापारियों और परिवार के सदस्यों से 13 जून को मऊरानीपुर के दुबे चौक में हुई घटना की जानकारी ली। 
मंत्री नन्दी ने कहा कि अपराधियों के खिलाफ ऐसी कार्रवाई होगी कि सात पुस्तें याद रखेंगी। मंत्री नन्दी ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी से मुलाकात कर  पूरी स्थिति से अवगत कराऊंगा। अपराधियों के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई होगी।  अटूट इच्छाशक्ति के धनी आदरणीय मुख्यमंत्री योगी जी ने प्रदेश को अपराध मुक्त करने का अभियान चला रखा है। बीड़ा उठाया है। अपराधी के खिलाफ अपराधियों की तरह ही कार्रवाई होगी।
मंत्री नन्दी ने कहा कि व्यापारियों को भी मजबूत होना पड़ेगा। किसी भी दशा में अपराधियों से कोई संबंध नहीं रखना है। सूदखोरों के चंगुल में फंसने के बजाय बैंकों की मदद लेनी चाहिए अगर कोई व्यापारी हतोत्साहित है परेशान है उसे मोटिवेट करें। अपराधियों और सूदखोरों के चंगुल में लोग ना फसने पाए इस को लेकर सभी को जागरूक होना पड़ेगा। अपराधियों के चंगुल में आने से बचें। डरे और सहमे हुए व्यापारियों के मन से डर निकले इसलिए आया हूं। ताकि अपराधियों में डर पैदा हो।

व्यापारी सेल टेक्स, जीएसटी टैक्स, इनकम टेक्स एवं अन्य जमा करें। लेकिन अपराधियों को गुंडा टैक्स कत्तई न दें। गुंडा टैक्स देने की कोई जरूरत नहीं है। कितना भी बड़ा गुंडा माफिया हो उसके खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई होगी। माननीय मुख्यमंत्री जी ने  प्रदेश में अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई में एक मिसाल कायम की है। अपराधी माननीय मुख्यमंत्री जी के नाम से थर थर कांपता है।

Friday, June 25, 2021

*उत्कृष्ट सेवा कार्यों के लिए शिवम पाण्डेय को मिला प्रयाग गौरव सम्मान*


   प्रयागराज-संगम नगरी प्रयागराज में प्रयाग भारत समाचार पत्र के कार्यालय का  उद्घाटन के कार्यक्रम में सविता धर्मार्थ ट्रस्ट के सचिव शिवम पाण्डेय जी को प्रयाग भारत समाचार पत्र के संरक्षक व वरिष्ठ समाजसेवी मुख्य अतिथि श्री श्याम कान्त शुक्ला "लहरी भैया" ने समाजसेवी शिवम पाण्डेय जी को कोरोनाकाल में किये गये  उत्कृष्ट सेवा कार्यों के लिए कोरोना योद्धा सम्मान पत्र से सम्मानित किया ।
  प्रयाग भारत सम्मान से सम्मानित होने पर शिवम पांडेय ने मुख्य संपादक श्री अरविन्द सिंह बिसेन जी का धन्यवाद व आभार व्यक्त किया 
   कार्यक्रम में  पत्रकार बंधु भी उपस्थित रहे-  मुख्य संपादक महेश कुमार गुप्ता कार्यकारी संपादक अनिल यादव, वरिष्ठ पत्रकारों में कृष्ण कुमार मिश्रा, सुधीर गुप्ता, रामबाबू पटेल, पिंटू सिंह जारी ,विजय बहादुर सिंह, शिवमूरत केसरवानी, अनिल पटेल, सुरेश पांडे ,राजेश केसरवानी ,माता जतन तिवारी, मनी पटेल सुनील सिंह अखिलेश गौतम आदि पत्रकार बंधु मौजूद रहे  ।
  कुछ समाजसेवी भी उपस्थित रहे  मुकेश द्विवेदी जी नीरज द्विवेदी जी भी मौजूद थे ।
   बता दें कि समाजसेवी शिवम पांडेय जी पिछले 2 वर्षों से कई सामाजिक संगठन  से दर्जनों सम्मान प्राप्त कर चुके हैं।

Thursday, June 24, 2021

*एटीएम कार्ड क्लोनिग कर रुपये पार करने वाले गिरोह के पांच सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया*

*बिग ब्रेकिंग न्यूज़*-प्रतापगढ़। 

*एटीएम कार्ड क्लोनिग कर रुपये पार करने वाले गिरोह के पांच सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया ।*
👉🏻 *कार्यवाही के दौरान बदमाशों और पुलिस के बीच हुई गोलीबारी*
👉🏻 *तीन बदमाशों के पैर में गोली लगी है। घायलों की हालत खतरे से बाहर है।* 
👉🏻 *जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है।*

घटना कोतवाली बीकापुर क्षेत्र में अयोध्या-प्रयागराज हाईवे स्थित मंगारी बरहूपुर के निकट सोमवार रात की है। एसओजी और कोतवाली पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की। सीओ सतेंद्र भूषण त्रिपाठी ने बताया कि सोमवार की शाम कार सवार संदिग्धों की क्षेत्र में मौजूदगी की सूचना मिली थी। कोतवाल श्यामसुंदर पांडेय के साथ एसओजी टीम को निगरानी में लगाया गया था। मंगारी पुल के निकट सुलतानपुर की ओर से आ रही कार को रोकने के लिए पुलिस टीम ने संकेत किया। पुलिस को देख कार सवार लोग वाहन छोड़ कर भागने लगे। पुलिस ने उन्हें रोकने के लिए फायरिग की। जवाब में बदमाशों ने भी फायरिग की।
पुलिस की गोली से तीन बदमाश घायल हो गए, जबकि दो लोगों को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है। अभियुक्तों के पास से बड़ी संख्या में एटीएम कार्ड, इलेक्ट्रानिक डिवाइस, लैपटॉप व कार बरामद हुई है। पकड़े गए लोगों में प्रतापगढ़ जिले के खुशई मोहनगंज निवासी मनीष सिंह, देशराज सिंह, जेठवारा भुवालपुर निवासी ऋषिकेश पाल, नीरज सिंह, विक्रमपुर निवासी श्याम सिंह शामिल हैं। मुठभेड़ में मनीष सिंह, देशराज सिंह व ऋषिकेश पाल के पैर में गोली लगी है। पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वे एटीएम कार्ड क्लोनिग करने वाले गिरोह से जुड़े हैं। इनके खिलाफ प्रतापगढ़ जिले में मुकदमे दर्ज हैं।

*उ.प्र. राज्य महिला आयोग में ’’महिलाओं का स्वास्थ्य’’ विषय पर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया*


लखनऊ: 24 जून, 2021
उ.प्र. राज्य महिला आयोग में ’’महिलाओं का स्वास्थ्य’’ विषय पर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन उ.प्र. राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष, श्रीमती विमला बाथम की अध्यक्षता में किया गया। इस कार्यशाला का शुभारम्भ आयोग की अध्यक्ष, श्रीमती विमला बाथम एवं उपाध्यक्ष श्रीमती सुषमा सिंह द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया।
जागरूकता कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा नामित डाॅ. सरिता सक्सेना अधीक्षिका अवन्ती बाई महिला चिकित्सालय लखनऊ ने उपस्थित होकर प्रदेश के जिला महिला चिकित्सालयों, सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर महिलाओं के स्वास्थ्य सम्बन्धी उपलब्ध व्यवस्थाओं एवं महिलाओं हेतु संचालित विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गयी। डाॅ. सरिता सक्सेना द्वारा जननी सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान, किशोरी स्वास्थ्य कार्यक्रम, परिवार नियोजन कार्यक्रम, सम्पूर्णा क्लीनिक तथा वैक्सीनेशन कार्यक्रम की प्रगति के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी गयी। इस कार्यक्रम में डाॅ. सक्सेना द्वारा उपस्थित आयोग के पदाधिकारियों की विभिन्न जिज्ञासाओं का भी समाधान किया गया।
कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में उ.प्र. राज्य महिला आयोग के पदाधिकारियों की मासिक बैठक का आयोजन किया गया। अध्यक्ष द्वारा मासिक बैठक में माह जून 2021 में आयोग पदाधिकारियों द्वारा प्रदेश के विभिन्न जनपदों के महिला चिकित्सालयों, सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के निरीक्षण के कार्यों की समीक्षा की गयी। बैठक में आयोग द्वारा आगामी माह में किये जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों पर विचार-विमर्श किया गया।
सदस्य सचिव श्रीमती अर्चना गहरवार द्वारा बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों का धन्यवाद कर बैठक का समापन किया गया। कार्यक्रम/बैठक में उ.प्र. राज्य महिला आयोग की मा. अध्यक्ष श्रीमती विमला बाथम, मा. उपाध्यक्ष श्रीमती सुषमा सिंह तथा मा. सदस्यगण   श्रीमती अनीता सिंह, श्रीमती सुमन चतुर्वेदी, श्रीमती इन्द्रवास सिंह, श्रीमती सुनीता बंसल, श्रीमती निर्मला द्विवेदी, श्रीमती राखी त्यागी, श्रीमती निर्मला दीक्षित, श्रीमती मीना कुमारी, डाॅं. कंचन जायसवाल, श्रीमती प्रभा गुप्ता, श्रीमती पूनम कपूर, श्रीमती मनोरमा शुक्ला, सुश्री ऊषारानी, श्रीमती अनीता सचान, श्रीमती कुमुद श्रीवास्तव, श्रीमती रामसखी कठेरिया, श्रीमती संगीता तिवारी, श्रीमती सुमन सिंह, श्रीमती अंजू प्रजापति, श्रीमती अर्चना, श्रीमती मिथिलेश अग्रवाल, श्रीमती रंजना शुक्ला, वित्त एवं लेखाधिकारी सुश्री स्वाती वर्मा एवं डाॅ. सरिता सक्सेना चिकित्सा अधीक्षिका सहित अन्य गणमान्य पदाधिकारी/अधिकारी उपस्थित रहे।

Wednesday, June 23, 2021

प्रयागराज भारतीय जनता पार्टी मुट्ठीगंज मंडल द्वारा किया गया वृक्षारोपण

भारतीय जनता पार्टी मुट्ठीगंज मंडल के तत्वाधान में आज श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस के अवसर पर दरियाबाद भाग 2 पेड़ लगा कर वृक्षारोपण मनाया गया । जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में काशी प्रांत उपाध्यक्ष अवधेश चंद गुप्ता जी व देवेंद्र मिश्रा जी मंडल प्रभारी रहे । कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष किशोरी लाल जायसवाल  जी के नेतृत्व में  हुआ कार्यक्रम के प्रभारी आशीष जयसवाल जी व संचालन अजय अग्रहरि जी परमानंद वर्मा जी ने किया और मुख्य रूप से रितेश केसरी ,नीरज टंडन, सुधांशु त्रिपाठी,  विजय मेहता , सुनील केसरवानी , प्यारेलाल जयसवाल , नीरज गुप्ता सुशील निषाद ,गगन गुप्ता ,किशन जयसवाल, पंकज गुप्ता ,सुमित , सतीश साहू , बृजेश श्रीवास्तव ,आलोक वैश्य नीरज केसरवानी सत्या जयसवाल, केशव प्रसाद शर्मा कार्यक्रम में उपस्थित रहे ।

Monday, June 21, 2021

दिशा छात्र संगठन की ओर से शुक्रवार को महान जाति विरोधी योद्धा अय्यंकालि के स्मृति दिवस (18 जून, 1941) पर परिचर्चा का आयोजन किया गया।


दिशा छात्र संगठन

प्रयागराज, 18 जून । 
परिचर्चा में बात रखते हुए दिशा छात्र संगठन के अविनाश ने बताया कि अय्यंकालि उन जाति विरोधी योद्धाओं में से थे जिन्होंने समानता का हक़ हासिल करने के लिए एक जुझारू लड़ाई लड़ी और कामयाब हुए। आज ज्यादातर लोग अय्यंकालि के बारे में नहीं जानते हैं। अय्यंकालि का जन्म केरल की सर्वाधिक उत्पीड़ित दलित जातियों में से एक पुलयार जाति में हुआ था। उन्हें नायर जाति के जमींदारों से लेकर उच्च जातियों के अपमानजनक और बर्बर किस्म के दमन और उत्पीड़न का सामना करना पड़ता था। इस स्थिति ने अय्यंकालि को बदलाव के लिए प्रेरित किया। अय्यंकालि शुरू से ही समझते थे कि उच्च जातियों द्वारा दलितों के दमन और उनके खिलाफ की जाने वाली हिंसा के प्रश्न पर अंग्रेज सरकार कुछ नहीं करने वाली इसलिए इस हिंसा और दमन का जवाब उन्होंने खुद सड़कों पर देने का रास्ता अपनाया। अय्यंकालि ने दलितों को सड़क पर चलने और पुलयार जाति की स्त्रियों के लिए ऊपरी शरीर को ढकने का अधिकार दिलवाया। उन्होंने दलित बच्चों को सरकारी स्कूल में दाखिले का अधिकार दिलवाया।

अय्यंकालि ने सिद्ध किया कि दमित और उत्पीड़ित आबादी ना सिर्फ लड़ सकती है बल्कि जीत भी सकती है। आज अय्यंकाली के संघर्ष को याद करना जाति उन्मूलन के आंदोलन को सुधारवाद और व्यवहारवाद के गोल चक्कर से निकालने के लिए जरूरी है। कार्यक्रम में अमित, चंद्र प्रकाश, रजनीश, विकास, अंजलि, शिवा ,निशू, अंजलि, सौम्या आदि मौजूद रहे।

भवदीय

अविनाश

दिशा छात्र संगठन

9891951393

उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ने नंदी पार्क पर आम जनमानस के साथ किया योग और दिया संदेश 21 जून योग दिवस पर योग के लिए

आज 7वें अंतर्राष्ट्रीय योगदिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री व प्रयागराज शहर दक्षिणी विधायक नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी जी ने आज सुबह–सुबह अपने विधान सभा क्षेत्र के अंतर्गत बहादुरगंज स्थित नन्दी पार्क में आम जनमानस के साथ योग किया।।
मंत्री नन्दी ने कहा कि 21 जून की इस तारीख ने पिछले कुछ ही बरस में भारत के साथ ही विश्व के इतिहास में एक महत्वपूर्ण स्थान हासिल कर लिया है. आज से छह वर्ष पहले योग को महत्वपूर्ण मानते हुए अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में आज के दिन को इतिहास में दर्ज किया गया और तब से ही हर साल इस दिवस को योग दिवस के रूप में मनाया जा रहा है।
मंत्री नन्दी ने कहा कि इस दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य लोगों में योग के महत्व को बताना है, जिसे अपनाकर वे अपने जीवन में स्वस्थ रह सकते हैं। हर दिन योग करें और निरोगी रहें।

Thursday, June 17, 2021

प्रकाशनार्थ : - आज दिनांक 17-06-2021 माननीय महापौर प्रयागराज अभिलाषा गुप्ता नन्दी जी ने भारतीय जनता पार्टी चौक मंडल के तत्वाधान में सेक्टर बहादुरगंज प्रथम व द्वितीय सुलाकी चौराहा पर कोविड सहयोग केंद्र लगाया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुई । केन्द्र में लोगो के मोबाइल लेकर उनका रेजिस्ट्रेशन कराया गया और स्लॉट बुकिंग लगभग 100 से अधिक लोगो का किया गया । माननीय महापौर जी ने लोगों को टीकाकरण के प्रति जागरूक भी किया , कहा- कोरोना वैक्सीन हर व्यक्ति लगवाए और क्षेत्र में व्यापारियों से प्रयागराज की जनता से अपील भी किया कि अपना रजिस्ट्रेशन कराकर के सभी लोग वैक्सीन जरूर लगवाएं साथ ही हाथों को समय-समय पर सैनिटाइज करने, सोशल डिस्टनसिंग का पालन व मास्क को ठीक प्रकार से लगाने की अपील की । इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष दिनेश विश्वकर्मा, उपाध्यक्ष महानगर प्रमोद जायसवाल मोदी, मंडल उपाध्यक्ष मनमोहन मिश्रा, लता उपाध्याय, मंडल मंत्री सुमित वैश्य, मंडल महामंत्री शंभू शरण श्रीवास्तव, मंडल महामंत्री राजू वर्मा बच्चा, महानगर उपाध्यक्ष युवा मोर्चा हर्ष केसरी, मण्डल मंत्री युव मोर्चा ऋषभ श्रीवास्तव, मनोज गुप्ता, शिवमोहन दास गुप्ता, विपिन चोपड़ा, मनोज केसरवानी, अजय श्रीवास्तव, मंडल मंत्री अतुल खन्ना, लोकेंद्र प्रताप सिंह, विनोद कुमार साण्डल, राजू केसरवानी चक्की , वीरेंद्र गुप्ता, राम कुमार अग्रहरी, समस्त भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

प्रयागराज। 
केन्द्र में लोगो के मोबाइल लेकर उनका रेजिस्ट्रेशन कराया गया और स्लॉट बुकिंग लगभग 100 से अधिक लोगो का किया गया ।  माननीय महापौर जी ने लोगों को टीकाकरण के प्रति जागरूक भी किया , कहा- कोरोना वैक्सीन हर व्यक्ति लगवाए और क्षेत्र में व्यापारियों से प्रयागराज की जनता से अपील भी किया कि अपना रजिस्ट्रेशन कराकर के सभी लोग वैक्सीन जरूर लगवाएं साथ ही हाथों को समय-समय पर सैनिटाइज करने, सोशल डिस्टनसिंग का पालन व मास्क को ठीक प्रकार से लगाने की अपील की ।
           इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष दिनेश विश्वकर्मा, उपाध्यक्ष महानगर प्रमोद जायसवाल मोदी, मंडल उपाध्यक्ष मनमोहन मिश्रा, लता उपाध्याय, मंडल मंत्री सुमित वैश्य, मंडल महामंत्री शंभू शरण श्रीवास्तव, मंडल महामंत्री राजू वर्मा बच्चा, महानगर उपाध्यक्ष युवा मोर्चा हर्ष केसरी, मण्डल मंत्री युव मोर्चा ऋषभ श्रीवास्तव, मनोज गुप्ता, शिवमोहन दास गुप्ता, विपिन चोपड़ा,  मनोज केसरवानी, अजय श्रीवास्तव, मंडल मंत्री अतुल खन्ना, लोकेंद्र प्रताप सिंह, विनोद कुमार साण्डल, राजू केसरवानी चक्की , वीरेंद्र गुप्ता, राम कुमार अग्रहरी,  समस्त भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

दिलीप मिश्रा जाति विशेष व सत्ताधारियों के कोपभाजन का शिकार,सीबीआई जांच हो-रेवती रमण सिंह

योगी सरकार में चुन चुन कर समाजवादी विचारधारा के लोगों को प्रताड़ित करने का काम किया जा रहा है।
प्रयागराज 17 जून। राज्यसभा सांसद कुंवर रेवती रमण सिंह ने दिलीप मिश्रा के परिवार पर हो रहे सरकारी हमले का पुरजोर विरोध करते हुए कहा कि यह तो सरासर नाइंसाफ़ी हैं कि सत्ता में बैठे कुछ लोगों के इशारे पर एक परिवार को बर्बाद करने का कार्य हो रहा हैं।उन्होंने कहा कि स्थानीय पुलिस प्रशासन किसी सत्ताधारी के दबाव में काम कर रहा हैं जो सरकार को लगातार गलत रिपोर्टिंग कर नये नये मुकदमें लादकर पहले गैंगस्टर लगवाया फिर उनकी सम्पत्ति कुर्क करा कर उसपर बुलडोज़र चलवाया उसपर भी उन लोगों को शांति नहीं मिली तो उनके और बेटे के साथ उनकी पत्नी अर्चना मिश्रा पूर्व जिला पंचायत सदस्य निहायत शरीफ सीधी सादी घरेलू महिला को भी गैंग का सदस्य धोषित कर पूरे परिवार को खत्म करने की साजिश रची जा रही हैं।
समाजवादी पार्टी जिलाउपाध्यक्ष विनय कुशवाहा ने बताया कि सांसद कुंवर रेवती रमण सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर मांग किया कि दिलीप मिश्रा प्रकरण की सीबीआई जांच कराई जाय जिससें दूध का दूध पानी का पानी क्लियर हो जाय बेवजह किसी परिवार को किसी के इशारे पर ना बर्बाद किया जाय ।  
समाजवादी पार्टी जिलाउपाध्यक्ष ने कहा कि सिर्फ समाजवादी विचारधारा से जुड़े लोगों के खिलाफ ही क्यों उत्पीड़न की कार्रवाई हो रही हैं,ऐसे बहुत लोग हैं जो 15 साल पहले तक कुछ नहीं थे सत्ता का लाभ लेकर आज हजारों करोड़ के मालिक हैं उनकी क्यों नहीं जांच होती?

जय हिंद नेशनल पार्टी के प्रवक्ता नियुक्त हुए वरिष्ठ समाजसेवी संतोष श्रीवास्तव

जय हिंद नैशनल पार्टी के उत्तर प्रदेश प्रवक्ता नियुक्त हुए संतोष श्रीवास्तव
प्रयागराज ।
 जय हिंद नैशनल पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ आशीष श्रीवास्तव ने प्रयागराज निवासी तेज तर्रार वक्ता, सामाजिक कार्यकर्ता एवं रणनीतिकार संतोष श्रीवास्तव को उत्तर प्रदेश में पार्टी का अधिकृत प्रवक्ता नियुक्त किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि आज जनता महंगाई, बेरोजगारी, और आपराधिक घटनाओं से […]

जय हिंद नैशनल पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ आशीष श्रीवास्तव ने प्रयागराज निवासी तेज तर्रार वक्ता, सामाजिक कार्यकर्ता एवं रणनीतिकार संतोष श्रीवास्तव को उत्तर प्रदेश में पार्टी का अधिकृत प्रवक्ता नियुक्त किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि आज जनता महंगाई, बेरोजगारी, और आपराधिक घटनाओं से परेशान हैं। देश और प्रदेश की सरकार सिर्फ वादों के अलावा कुछ नहीं कर रही। आगे उन्होंने कहा कि पूरे देश में पार्टी की नीतियों का प्रचार प्रसार जोर शोर से चल रहा है। देश के युवा, महिलाये, बुद्धिजीवियों का सहयोग प्राप्त हो रहा है। जय हिंद नैशनल पार्टी प्रदेश में अकेले चुनाव लड़ेगी। उन्होंने युवाओ से आह्वान किया कि वो ज्यादा से ज्यादा संख्या में जय हिंद नैशनल पार्टी से जुड़े और प्रदेश को खुशहाली की तरफ लेकर जाए। इस अवसर पर नव नियुक्त प्रदेश प्रवक्ता संतोष श्रीवास्तव का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया। उन्होंने कहा कि जो जिम्मेदारी राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मुझे दी है उसका पूरी ईमानदारी एवं निष्ठा से पालन करूंगा।

Tuesday, June 15, 2021

शल्य चिकित्सा अनुदान योजनान्तर्गत पोलियोग्रस्त एवं श्रवण बाधित बच्चों की सर्जरी के इच्छुक अभिभावक/दिव्यांगजन अपना पंजीकरण कराना सुनिश्चित करें



 जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी श्री नन्द किशोर याज्ञिक ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया है कि दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा संचालित शल्य चिकित्सा अनुदान योजनान्तर्गत 18 वर्ष से कम आयु वर्ग के पोलियोग्रस्त बच्चों की दिव्यांगता निवारण करेक्टिव सर्जरी मोती लाल नेहरू चिकित्सालय, प्रयागराज के विशेषज्ञ टीम द्वारा करायी जा रही है। सर्जरी में होने वाले व्यय में रू0 10,000/- (कुल दस हजार रूपये मात्र) तक की धनराशि का भुगतान दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा सम्बन्धित चिकित्सालय को किया जाता है, शेष धनराषि का व्यय सम्बन्धित दिव्यांगजन को वहन करना पडता है। इसी प्रकार योजनान्तर्गत 05 वर्ष से कम आयु वर्ग के श्रवण बाधित बच्चों की काॅक्लियर इम्प्लाण्ट सर्जरी विभाग द्वारा अधिकृत चिकित्सालयों के विशेषज्ञ टीम द्वारा करायी जाती है। सर्जरी में होने वाले व्यय रू0 6,00,000/- (कुल छः लाख रूपये मात्र) का भुगतान दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा सम्बन्धित चिकित्सालय को किया जाता है, शेष धनराशि का व्यय सम्बन्धित दिव्यांगजन के अभिभावक को वहन करना पडता है।
जनपद में दिव्यांगता निवारण हेतु उक्त सर्जरी के इच्छुक अभिभावकों/दिव्यांगजनों को अवगत कराना है कि किसी भी कार्यदिवस में दिव्यांगता प्रमाण पत्र/आधार कार्ड एवं एक पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ के साथ विकास भवन में कक्ष संख्या-13 स्थित मेरे कार्यालय में पंजीकरण कराना सुनिश्चित करें।

Sunday, June 13, 2021

*भाजपा प्रवक्ता दिलीप श्रीवास्तव क्रमिक अनशन पर*

बड़ा ही दुखद है,
अचरज है,उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में जहाँ से देश के रक्षा मंत्री प्रतिनिधित्व करते हों, ॐ शिवशक्ति पीठ शनिदेव मंदिर ए ब्लॉक इंदिरानगर जिसकी रक्षा के लंबे समय से भाजपा प्रवक्ता दिलीप श्रीवास्तव एडवोकेट संघर्ष करते रहे है।हिंदुत्व व कई मंदिरों के लिए वे संघर्ष करते रहे।
आज न्यायप्रिय मुख्यमंत्री मा.योगी जी के शासन में दिलीप श्रीवास्तव के खिलाफ स्थापित पंचमुखी हनुमानजी की मूर्ति के लिए मुकदमा कर दिया गया।विधानसभा क्षेत्र भी नगर विकास मंत्री का।आठ दिन से हनुमान भक्त क्रमिक अनशन पर है,पर मंत्री जी?
मंदिर तो बहाना है,
निशाना दिलीप श्रीवास्तव है।
#WeSupportDilipSrivastava

*क्षत्रिय स्वर्णकार समाज युवक समिति मे आज अध्यक्ष आदरणीय श्री राम बाबू वर्मा जी का आकस्मिक निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की गई *

क्षत्रिय स्वर्णकार समाज युवक समिति मे आज अध्यक्ष आदरणीय श्री राम बाबू वर्मा जी का आकस्मिक निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की गई ।उनके निधन से सोनार समाज के लोगो ने एक रत्न और प्रयागराज के लोगो ने एक सच्चा समाजसेवी खो दिया अत्यंत दुःखद ईश्वर उन्हें अपने श्री चरणों मे स्थान दे और उनके परिवार को इस मुश्किल घड़ी में शक्ति प्रदान करे l
तदुपरांत बारी बारी से समिति के सभी कार्यकारिणी सदस्य एवं पदाधिकारियों ने माननीय  अध्यक्ष जी को श्रद्धा सुमन अर्पित किया। निधन पर , रजत वर्मा ,गुलाब वर्मा ,क्रांति जोहरी , अंजना ,ऋतु वर्मा , आशा सोनी ,रविन्द्र वर्मा,शिव बाबू वर्मा ,किशोरी लाल जायसवाल,अनूप वर्मा,परमानंद वर्मा,संजय वर्मा, चन्द्रा वर्मा ,पी0 जे वर्मा,राजेश वर्मा,राज नाथ वर्मा,गोपी नाथ वर्मा,गोपाल जी स्वर्णकार, राज़ वर्मा, शिवम सोनी ,पपन वर्मा, पंकज सोनी,रवि वर्मा,विनय सोनी,सुधीर वर्मा, सोनू वर्मा ,दीपक शर्मा ,केशव शर्मा, सुनील केसरवानी, अजय आग्रही, रंजना वर्मा , आदि ने शोक संवेदना व्यक्त की ।

*"जयहिंद नेशनल पार्टी के संगोष्ठी में भाजपा,कांग्रेस, सपा, बसपा ,आरलडी के वरिष्ठ नेताओं ने की शिरकत।"*

                                                           

जयहिंद नेशनल पार्टी द्वारा आयोजित वेबिनार "उत्तर प्रदेश-2022 (भाग-2)" दिनांक  12 जून 2021 को सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ। उपस्थित प्रतिभागियों ने जेएनपी की स्ट्रेटेजिक मैनेजमेंट टीम द्वारा चयनित विषय "उत्तर प्रदेश 2022- भाग-2 " को खूब सराहा और उत्तर प्रदेश में विधानसभा के चुनाव को देखते हुये इसे समय की माँग बताया। 
इसमें आमंत्रित प्रतिष्ठित मुख्य वक्ता इस प्रकार रहे: श्री संजय सिंह, पूर्व भाजपा प्रत्यासी, बक्शी का तालाब, विधानसभा,लखनऊ,उत्तर प्रदेश,श्री जोगेश नेहरा, राष्ट्रीय,सह-संयोजक,अखिल भारतीय किसान कांग्रेस,डॉ.सीमा यादव,अध्यक्ष (महिला प्रकोष्ठ) ,बागपत जिला,समाजवादी पार्टी,उत्तरप्रदेश,श्री अजय पाल, अध्यक्ष, जिला गाज़ियाबाद, पुर्व प्रत्याशी मुरादनगर विधानसभा, राष्ट्रीय लोकदल, उत्तर प्रदेश,श्री अमित कुमार,पूर्व लोकसभा संयोजक, शाहजहापुर,उत्तर प्रदेश।

इस वेबिनार में जयहिंद नेशनल पार्टी के उत्तर प्रदेश प्रवक्ता, डॉ.जितेंद्र डागर, उत्तर प्रदेश सचिव(महिला प्रकोष्ठ), डॉ.मीनाक्षी सिंह, श्री संतोष श्रीवास्तव, राजनीतिक विश्लेषक एवं वरिष्ठ नेता, ल.कर्नल डी.न.शर्मा , समेत, देश के विभिन्न राज्यों से प्रतिभागी जुड़े और खुल कर संवाद किया।

भारतवर्ष में पहली बार किसी राजनैतिक मंच पर आनलाईन माध्यम से सभी प्रमुख राजनीतिक दलों , भाजपा,कांग्रेस, सपा, बसपा ,आरलडी, के वरिष्ठ नेताओं ने शिरकत की और बहुत ही तर्कसंगत और सरलता से अपने अपने पार्टी के विचारों को रखा।  सभी ने देश के हित के लिए अपनी बाते रखी एवं सार्थक चर्चा का प्रयास किया जिसकी सूत्रधार जयहिंद नेशनल पार्टी ने इस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक आयोजित किया। यह कार्यक्रम एक श्रृंखला के रूप में भाग-2 था जिसके अन्य भाग आगे भविष्य में अन्य मुख्य राजनैतिक वक्ताओं के साथ प्रेषित किये जाने हैं। सभी गणमान्य अतिथियों ने अपने विचार खुल कर रखे और सभी वक्ताओं ने जयहिंद नेशनल पार्टी के इस प्रयास को बहुत सराहा। 
जयहिंद नेशनल पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. आशीष श्रीवास्तव ने "उत्तर प्रदेश"  के विषय पर प्रमाणिक आंकड़े रखे और सभी सम्मानित अतिथियों के साथ संवाद किया। उन्होंने कहा कि, अब समय आ गया है जब पढ़े लिखे, ईमानदार, संकल्पित और प्रतिबद्ध युवाओं, महिलाओं और देश के लोगों को राजनीति में सक्रिय होना चाहिए और देश में बदलाव के लिए आगे आना चाहिए। डॉ.मीनाक्षी सिंह, उत्तर प्रदेश सचिव(महिला प्रकोष्ठ),  ने पूरे वेबिनार का स्वयं संचालन किया और पार्टी की आईटी टीम का नेतृत्व किया और पूरे वेबिनार का सफलतापूर्वक आयोजन किया। प्रतिभागियों ने जेएनपी की रिसर्च एंड डेवलपमेंट द्वारा प्रस्तुत आकड़ो पर किए गए गहन अध्ययन की भी प्रशंसा की और भविष्य में भी पार्टी से इस तरह के वेबिनार के आयोजन के लिए आग्रह किया, जिसे पार्टी ने स्वीकार कर लिया।

अंततः डॉ.राजीव मिश्रा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, ने धन्यवाद प्रस्ताव पारित किया और सभी गणमान्य वक्ताओं और अतिथियों का आभार व्यक्त किया और जेएनपी परिवार की तरफ से पार्टी के सभी पदाधिकारियों और सदस्यों को सफल आयोजन और संचालन पर हार्दिक बधाई दिया।

Saturday, June 12, 2021

*अवैध तमंचा व कारतूस के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तारः-(थाना मान्धाता)-*

*अवैध तमंचा व कारतूस के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तारः-(थाना मान्धाता)-*

        *जनपद के थाना मान्धाता से उ0नि0 श्री शहंशाह खान मय हमराह* द्वारा देखभाल क्षेत्र/चेकिंग के दौरान थाना क्षेत्र के नारायणगंज के पास से एक व्यक्ति अशरफ अली पुत्र रहम अली नि0 रोसई का पुरवा, ढ़ेमा थाना मान्धाता जनपद प्रतापगढ़ को 01 अदद अवैध तमंचा 315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया। उक्त बरामगी के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 209/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया।

*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-*

01. अशरफ अली पुत्र रहम अली नि0 रोसई का पुरवा, ढ़ेमा थाना मान्धाता जनपद प्रतापगढ़।

*बरामदगी-*

01. 01 अदद तमन्चा 315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर।

*पुलिस टीम-* उ0नि0 श्री शहंशाह खान मय हमराह थाना मान्धाता जनपद प्रतापगढ़।

*कोरोना के चलते बंद चंद्रशेखर आजाद पार्क को खोलने की मांग की गई*

             प्रयागराज ।
12 जून । सुबह की सैर करने वालों ने आजाद पार्क खोलने की मांग की है । इस बावत  मार्निग वाकर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष किशोर  वार्ष्णेय ने जिलाधिकारी को पत्र  सौंपा है । उन्होंने बताया कि अधिकांश क्षेत्रों में शासन ने आम सुविधाओं की अनुमति  दे दी है । कई जिलों में पार्क खोल दिये गये हैं । कहा कि वाकर्स द्वारा कोविड-19 की गाइडलाइन का पूर्ण अनुपालन किया जायेगा । फिज़िकल डिस्टेसिंग का भी ख्याल रखा जायेगा । ज्ञापन में प्रातः 5 से 9 एवं सायं 4 से 8 बजे तक अनुमति की बात की गई है ।  वार्ष्णेय ने पार्क को सेनिटाइज करने, सफाई के अलावा  जागिंग ट्रैक की मरम्मत की मांग भी की है । बताया कि  ट्रैक का सिंथेटिक लेयर अनेक स्थलों पर खत्म है । ज्ञातव्य हो कि कोरोना करफयू के कारण 2 माह से भी अधिक समय से पार्क बंद है जिस से  वाकर्स को असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है ।    ( किशोर वार्ष्णेय)

श्रद्धांजलि कार्यक्रम

प्रयागराज।
सभी साथियों को विन्रम अश्रु के साथ सूचित करते है कि रविवार 13 जून 2021 प्रातः 10 बजे हमारे कर्मठ यसस्वी जन-प्रिय अध्यक्ष ब्रह्मलीन श्री रामबाबू वर्मा जी का श्रद्धांजलि कार्यक्रम स्वर्णकार धर्मशाला 909 दरियाबाद कल्याणी देवी प्रयागराज के प्रांगण में होना निश्चित हुआ है।
     अतः आप सभी से विनम्र अनुरोध है कि श्रद्धांजलि कार्यक्रम में समय से पहुंचने का कष्ट करें।
                            
               रवीन्द्र कुमार वर्मा
                    महामंत्री
909 दरियाबाद कल्याणी देवी

सरस्वती सामाजिक सेवा संस्थान ने चलाया स्वच्छता अभियान

*सरस्वती सामाजिक सेवा संस्थान अरैल नैनी प्रयागराज के सौजन्य से* कार्यक्रम अधिकारी *ओमप्रकाश श्रीवास्तव के नेतृत्व में दिनांक -09...