क्षत्रिय स्वर्णकार समाज युवक समिति मे आज अध्यक्ष आदरणीय श्री राम बाबू वर्मा जी का आकस्मिक निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की गई ।उनके निधन से सोनार समाज के लोगो ने एक रत्न और प्रयागराज के लोगो ने एक सच्चा समाजसेवी खो दिया अत्यंत दुःखद ईश्वर उन्हें अपने श्री चरणों मे स्थान दे और उनके परिवार को इस मुश्किल घड़ी में शक्ति प्रदान करे l
तदुपरांत बारी बारी से समिति के सभी कार्यकारिणी सदस्य एवं पदाधिकारियों ने माननीय अध्यक्ष जी को श्रद्धा सुमन अर्पित किया। निधन पर , रजत वर्मा ,गुलाब वर्मा ,क्रांति जोहरी , अंजना ,ऋतु वर्मा , आशा सोनी ,रविन्द्र वर्मा,शिव बाबू वर्मा ,किशोरी लाल जायसवाल,अनूप वर्मा,परमानंद वर्मा,संजय वर्मा, चन्द्रा वर्मा ,पी0 जे वर्मा,राजेश वर्मा,राज नाथ वर्मा,गोपी नाथ वर्मा,गोपाल जी स्वर्णकार, राज़ वर्मा, शिवम सोनी ,पपन वर्मा, पंकज सोनी,रवि वर्मा,विनय सोनी,सुधीर वर्मा, सोनू वर्मा ,दीपक शर्मा ,केशव शर्मा, सुनील केसरवानी, अजय आग्रही, रंजना वर्मा , आदि ने शोक संवेदना व्यक्त की ।
No comments:
Post a Comment