Tuesday, June 15, 2021

शल्य चिकित्सा अनुदान योजनान्तर्गत पोलियोग्रस्त एवं श्रवण बाधित बच्चों की सर्जरी के इच्छुक अभिभावक/दिव्यांगजन अपना पंजीकरण कराना सुनिश्चित करें



 जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी श्री नन्द किशोर याज्ञिक ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया है कि दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा संचालित शल्य चिकित्सा अनुदान योजनान्तर्गत 18 वर्ष से कम आयु वर्ग के पोलियोग्रस्त बच्चों की दिव्यांगता निवारण करेक्टिव सर्जरी मोती लाल नेहरू चिकित्सालय, प्रयागराज के विशेषज्ञ टीम द्वारा करायी जा रही है। सर्जरी में होने वाले व्यय में रू0 10,000/- (कुल दस हजार रूपये मात्र) तक की धनराशि का भुगतान दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा सम्बन्धित चिकित्सालय को किया जाता है, शेष धनराषि का व्यय सम्बन्धित दिव्यांगजन को वहन करना पडता है। इसी प्रकार योजनान्तर्गत 05 वर्ष से कम आयु वर्ग के श्रवण बाधित बच्चों की काॅक्लियर इम्प्लाण्ट सर्जरी विभाग द्वारा अधिकृत चिकित्सालयों के विशेषज्ञ टीम द्वारा करायी जाती है। सर्जरी में होने वाले व्यय रू0 6,00,000/- (कुल छः लाख रूपये मात्र) का भुगतान दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा सम्बन्धित चिकित्सालय को किया जाता है, शेष धनराशि का व्यय सम्बन्धित दिव्यांगजन के अभिभावक को वहन करना पडता है।
जनपद में दिव्यांगता निवारण हेतु उक्त सर्जरी के इच्छुक अभिभावकों/दिव्यांगजनों को अवगत कराना है कि किसी भी कार्यदिवस में दिव्यांगता प्रमाण पत्र/आधार कार्ड एवं एक पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ के साथ विकास भवन में कक्ष संख्या-13 स्थित मेरे कार्यालय में पंजीकरण कराना सुनिश्चित करें।

No comments:

सरस्वती सामाजिक सेवा संस्थान ने चलाया स्वच्छता अभियान

*सरस्वती सामाजिक सेवा संस्थान अरैल नैनी प्रयागराज के सौजन्य से* कार्यक्रम अधिकारी *ओमप्रकाश श्रीवास्तव के नेतृत्व में दिनांक -09...