Saturday, June 5, 2021

*विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर डॉ०कश्यप ने किया वृहद वृक्षारोपण*


5 जून 2021 प्रयागराज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर प्रयागराज में प्रख्यात समाजसेवी डॉ० बी०के० कश्यप ने नवाब युसूफ रोड, सिविल लाइंस,महिला थाना प्रांगण, प्रयागराज, नगर निगम ओपन एयर जिम पार्क ,(नगर निगम गेट नं २),एवं माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद के सामने स्थित पार्क में वृहद वृक्षारोपण कर पर्यावरण को संरक्षित करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।
          डॉक्टर कश्यप ने बताया कि कोविड-19 के विषम परिस्थिति ने हम लोगों को पर्यावरण के प्रति सचेत किया और यह सोचने पर विवश कर दिया है कि हमें पर्यावरण को ही संरक्षित नहीं करना अभी तू उसके संबंध में नए सिरे से विचार भी करना है आज जिस तरह वैश्विक स्तर पर प्राणवायु ऑक्सीजन के लिए लोगों को मरते हुए देखा है निसंदेह हमें और आपको अपने जीवन काल के प्रत्येक जन्मदिन वैवाहिक वर्षगांठ एवं प्रत्येक खुशियों के अवसर पर एक एक पेड़ अवश्य लगाएं डॉक्टर कश्यप ने स्थानीय प्रशासन से यह मांग की है कि प्रयागराज में एक स्मृति उपवन स्थापित किया जाएं जहां पर लोग अपनों के स्मृति में एक पौधा अवश्य रोपित करें जिससे लोगों के अंतः करण में पर्यावरण के प्रति प्रेम एवं अपने भविष्य के लिए प्राणवायु और पानी की व्यवस्था स्वयं कर सकें।
          वृक्षारोपण के कार्यक्रम में आबकारी निरीक्षक एवं वरिष्ठ समाजसेविका श्रीमती प्रियंका मिश्रा ने अपने कर कमलों द्वारा वृक्षों को रोपित कर पर्यावरण प्रेम का संदेश दिया।
         महिला थाना के प्रांगण में महिला थाना प्रभारी श्रीमती दीपा सिंह एवं महिला सिपाहियों की उपस्थिति में वृक्ष को रोपित किया गया थाना प्रभारी श्रीमती  सिंह ने बताया कि आज हम सबको पर्यावरण को बचाने में अपनी अपनी भूमिका सुनिश्चित करनी ही होगी अन्यथा भविष्य में हमें ऑक्सीजन, पानी और पर्यावरण के लिए घुट घुट कर मरना होगा।
          प्रख्यात सामाजिक चिंतक एवं पर्यावरण सचेतक अवधेश कुमार निषाद “गुड्डू" ने पौधे रोपित करते हुए बताया कि, पर्यावरण के प्रति यदि हम अब भी सचेत नहीं हुए तो कल बहुत देर हो चुकी होगी, वृक्षारोपण के प्रति चिन्तन पृवृत्ति हमें अपने पूर्वजों से अनुसरण करना चाहिए , क्योंकि दशकों पूर्व जब उन्होंने हमारे वर्तमान के लिए पौधरोपण किया होगा तो उनके मन में तनिक भी स्वार्थ नहीं रहा होगा ,आज हमें भी यही करना है अपने नहीं अपनों के भविष्य के लिए हम सब पेड़ अवश्य लगाएं ।
          वृक्षारोपण कार्यक्रम में मुख्य रूप से अंकुर पांडेय, वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी राजुल शर्मा, रेडियोजाकी राहुल चावला एवं पं. अतुल त्रिपाठी तथा महिला थाने की महिला सिपाही लक्ष्मी देवी, अमिता ठाकुर,रेनू तिवारी ऊषा  आदि उपस्थित थे ।

No comments:

सरस्वती सामाजिक सेवा संस्थान ने चलाया स्वच्छता अभियान

*सरस्वती सामाजिक सेवा संस्थान अरैल नैनी प्रयागराज के सौजन्य से* कार्यक्रम अधिकारी *ओमप्रकाश श्रीवास्तव के नेतृत्व में दिनांक -09...