Sunday, June 13, 2021

*भाजपा प्रवक्ता दिलीप श्रीवास्तव क्रमिक अनशन पर*

बड़ा ही दुखद है,
अचरज है,उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में जहाँ से देश के रक्षा मंत्री प्रतिनिधित्व करते हों, ॐ शिवशक्ति पीठ शनिदेव मंदिर ए ब्लॉक इंदिरानगर जिसकी रक्षा के लंबे समय से भाजपा प्रवक्ता दिलीप श्रीवास्तव एडवोकेट संघर्ष करते रहे है।हिंदुत्व व कई मंदिरों के लिए वे संघर्ष करते रहे।
आज न्यायप्रिय मुख्यमंत्री मा.योगी जी के शासन में दिलीप श्रीवास्तव के खिलाफ स्थापित पंचमुखी हनुमानजी की मूर्ति के लिए मुकदमा कर दिया गया।विधानसभा क्षेत्र भी नगर विकास मंत्री का।आठ दिन से हनुमान भक्त क्रमिक अनशन पर है,पर मंत्री जी?
मंदिर तो बहाना है,
निशाना दिलीप श्रीवास्तव है।
#WeSupportDilipSrivastava

No comments:

सरस्वती सामाजिक सेवा संस्थान ने चलाया स्वच्छता अभियान

*सरस्वती सामाजिक सेवा संस्थान अरैल नैनी प्रयागराज के सौजन्य से* कार्यक्रम अधिकारी *ओमप्रकाश श्रीवास्तव के नेतृत्व में दिनांक -09...