12 जून । सुबह की सैर करने वालों ने आजाद पार्क खोलने की मांग की है । इस बावत मार्निग वाकर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष किशोर वार्ष्णेय ने जिलाधिकारी को पत्र सौंपा है । उन्होंने बताया कि अधिकांश क्षेत्रों में शासन ने आम सुविधाओं की अनुमति दे दी है । कई जिलों में पार्क खोल दिये गये हैं । कहा कि वाकर्स द्वारा कोविड-19 की गाइडलाइन का पूर्ण अनुपालन किया जायेगा । फिज़िकल डिस्टेसिंग का भी ख्याल रखा जायेगा । ज्ञापन में प्रातः 5 से 9 एवं सायं 4 से 8 बजे तक अनुमति की बात की गई है । वार्ष्णेय ने पार्क को सेनिटाइज करने, सफाई के अलावा जागिंग ट्रैक की मरम्मत की मांग भी की है । बताया कि ट्रैक का सिंथेटिक लेयर अनेक स्थलों पर खत्म है । ज्ञातव्य हो कि कोरोना करफयू के कारण 2 माह से भी अधिक समय से पार्क बंद है जिस से वाकर्स को असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है । ( किशोर वार्ष्णेय)
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
सरस्वती सामाजिक सेवा संस्थान ने चलाया स्वच्छता अभियान
*सरस्वती सामाजिक सेवा संस्थान अरैल नैनी प्रयागराज के सौजन्य से* कार्यक्रम अधिकारी *ओमप्रकाश श्रीवास्तव के नेतृत्व में दिनांक -09...
-
*सरस्वती सामाजिक सेवा संस्थान अरैल नैनी प्रयागराज के सौजन्य से* कार्यक्रम अधिकारी *ओमप्रकाश श्रीवास्तव के नेतृत्व में दिनांक -09...
-
5 जून 2021 प्रयागराज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर प्रयागराज में प्रख्यात समाजसेवी डॉ० बी०के० कश्यप ने नवाब युसूफ रोड, सिविल ला...
No comments:
Post a Comment