जय हिंद नैशनल पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ आशीष श्रीवास्तव ने प्रयागराज निवासी तेज तर्रार वक्ता, सामाजिक कार्यकर्ता एवं रणनीतिकार संतोष श्रीवास्तव को उत्तर प्रदेश में पार्टी का अधिकृत प्रवक्ता नियुक्त किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि आज जनता महंगाई, बेरोजगारी, और आपराधिक घटनाओं से परेशान हैं। देश और प्रदेश की सरकार सिर्फ वादों के अलावा कुछ नहीं कर रही। आगे उन्होंने कहा कि पूरे देश में पार्टी की नीतियों का प्रचार प्रसार जोर शोर से चल रहा है। देश के युवा, महिलाये, बुद्धिजीवियों का सहयोग प्राप्त हो रहा है। जय हिंद नैशनल पार्टी प्रदेश में अकेले चुनाव लड़ेगी। उन्होंने युवाओ से आह्वान किया कि वो ज्यादा से ज्यादा संख्या में जय हिंद नैशनल पार्टी से जुड़े और प्रदेश को खुशहाली की तरफ लेकर जाए। इस अवसर पर नव नियुक्त प्रदेश प्रवक्ता संतोष श्रीवास्तव का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया। उन्होंने कहा कि जो जिम्मेदारी राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मुझे दी है उसका पूरी ईमानदारी एवं निष्ठा से पालन करूंगा।
No comments:
Post a Comment