निर्माण कार्यों को गुणवत्ता एवं समयबद्धता के साथ करायें पूर्ण-जिलाधिकारी
जिलाधिकारी श्री संजय कुमार खत्री सोमवार को टीबी सप्रू(बेली) अस्पताल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने साफ-सफाई, निर्माण कार्यों एवं अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। सर्वप्रथम बेली में कराये जा रहे निर्माण कार्य के बारे में जानकारी लेते हुए जिलाधिकारी ने कार्य को गुणवत्ता के साथ समय से पूरा कराने के लिए लिए निर्देशित किया। पीकू वार्ड का निरीक्षण करते हुए उन्होंने कहा कि बेड में लगाये गये सभी उपकरण सुचारू रूप से कार्य कर रहे है या नहीं, इसकी लगातार निगरानी करते रहे। कोई कमी पाये जाने पर तत्काल उस कमी को दूर कराते हुए व्यवस्था को चुस्त दूरूस्त बनाये रखा जाये। उन्होंने अस्पताल के कैम्पस में एक जगह पर खुले आसमान के नीचे रखे फर्नीचर व अन्य सामानों को व्यवस्थित तरीके से रखने के लिए कहा है, जिससे की बरसात की वजह से सामान खराब न होने पाये। महिला सर्जिकल वार्ड का निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी ने वार्ड में बेड़ों की संख्या व अन्य उपकरणों के बारे में जानकारी ली। जिलाधिकारी ने अस्पताल परिसर में हरियाली के दृष्टिगत पेड़-पौध लगाने के लिए कहा है। जिलाधिकारी ने कोविड की सम्भावित तीसरी लहर से निपटने के लिए अस्पताल में क्या-क्या व्यवस्थायें की गयी है, के बारे में जानकारी ली। उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिसका जो भी कार्य निर्धारित है, वे अपने कार्य को समय से पूरा करें। निरीक्षण के समय मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 प्रभाकर राय, बेली अस्पताल की सीएमएस सहित सभी सम्बंधित अधिकारी व चिकित्सगण मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment