Friday, October 29, 2021

प्रदेश में कल एक दिन में कुल 1,80,221 सैम्पल की जांच की गयी

पत्र सूचना शाखा
सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, उ0प्र0

प्रदेश में कल एक दिन में कुल 1,80,221 सैम्पल की जांच की गयी,
जिसमें कोरोना संक्रमण के 08 नये मामले आये

प्रदेश में कल तक कुल 8,33,09,472 सैम्पल की जांच की गयी

पिछले 24 घंटे में 12 तथा अब तक कुल 16,87,135
लोग कोविड-19 से ठीक हुये

प्रदेश में कोरोना के कुल 98 एक्टिव मामले है

कोविड वैक्सीनेशन का कार्य निरन्तर किया जा रहा है

प्रदेश में कल एक दिन में 8,37,418 डोज दी गयी

प्रदेश मंे कल तक पहली डोज 9,75,02,689 तथा दूसरी
डोज 3,17,13,867 लगायी गयी

कल तक कुल 12,92,16,556 कोविड डोज दी गयी

कोविड संक्रमण अभी पूरी तरह समाप्त नहीं हुआ इसलिए
सभी लोग कोविड अनुरूप आचरण करे

टीकाकरण के बाद भी कोविड प्रोटोकॉल का पालन अवश्य करें

किसी भी प्रकार की समस्या होने पर कोविड
हेल्पलाइन 18001805145 पर सम्पर्क करे
-श्री अमित मोहन प्रसाद
लखनऊ: 29 अक्टूबर, 2021

अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य श्री अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में कल एक दिन में कुल 1,80,221 सैम्पल की जांच की गयी है। जिसमें कोरोना संक्रमण के 08 नये मामले आये हैं। प्रदेश में कल तक कुल 8,33,09,472 सैम्पल की जांच की गयी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 12 तथा अब तक कुल 16,87,135 लोग कोविड-19 से ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में कोरोना के कुल 98 एक्टिव मामले है। उन्होंने बताया कि कोविड वैक्सीनेशन का कार्य निरन्तर किया जा रहा है। प्रदेश में कल एक दिन में 8,37,418 डोज दी गयी। प्रदेश मंे कल तक पहली डोज 9,75,02,689 तथा दूसरी डोज 3,17,13,867 लगायी गयी हैं। कल तक कुल 12,92,16,556 कोविड डोज दी गयी है।
श्री प्रसाद ने बताया कि कोविड संक्रमण अभी पूरी तरह समाप्त नहीं हुआ है। इसलिए सभी लोग कोविड अनुरूप आचरण करे। टीकाकरण के बाद भी कोविड प्रोटोकॉल का पालन अवश्य करें। किसी भी प्रकार की समस्या होने पर कोविड हेल्पलाइन 18001805145 पर सम्पर्क करे।

Wednesday, October 27, 2021

भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा महानगर की कार्यसमिति बैठक संपन्न

प्रयागराज।
 भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा प्रयागराज महानगर  की कार्यसमिति बैठक सिविल लाइंस स्थित  महानगर  भाजपा कार्यालय पर संपन्न हुई बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में प्रदेश उपाध्यक्ष युवा मोर्चा श्री रणजीत राय  रहे और उन्होंने अपने विषय रखते हुए बताया कि आगामी चुनाव की दृष्टिकोण को देखते हुए  प्रदेश नेतृत्व द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी दी जिसमें से बुद्ध प्रमुख कार्यक्रम नियमित है प्रत्येक मंडलों में युवा संवाद 200 युवाओं के साथ करना है दूसरा खेलो युवा के तहत   खेल महोत्सव कार्यक्रम प्रत्येक महानगर में 2000 युवाओं का संवाद प्रत्येक जिले केंद्र पर युवा सम्मेलन भारतीय जनता पार्टी के द्वारा किए विकास कार्य व योजनाओं की चर्चा  जनता के बीच में प्रमुख रूप से युवाओं के बीच में करनी है  बैठक में विशेष अतिथि के रुप में काशी क्षेत्र के क्षेत्रीय महामंत्री संतोष पटेल रहे उन्होंने युवाओं को अपने उद्बोधन के माध्यम से युवाओं को मार्गदर्शन दिया बैठक में विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा प्रयागराज महानगर के जिला अध्यक्ष श्री गणेश केसरवानी एवं युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष रोहित पांडे पप्पू  काशी क्षेत्र के युवा मंत्री विक्रांत सिंह शाहरुख तरीके विधायक हर्षवर्धन बाजपेई  देवेश सिंह  वरुण केसरवानी राजू पाठक रहे बैठक की अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष युवा मोर्चा मनीष सिंह ने की बैठक का संचालन जिला महामंत्री श्याम प्रकाश पांडे  ने की बैठक में प्रमुख रूप से जिला महामंत्री अमित गुप्ता सचिन मिश्रा आशीष द्विवेदी देवेंद्र शुक्ला छोटू यश कौशल संदीप मिश्रा ऋषभ टंडन मयंक श्रीवास्तव सौरव मेहता सौरभ सिंह तन्मय उपाध्याय पवन मिश्रा शुभम पांडे बाला विकल्प श्रीवास्तव विक्रांत शुक्ला सागर पांडे सहित समस्त मंडल के अध्यक्ष युवा मंडल के महामंत्री गण उपस्थित रहे

Tuesday, October 26, 2021

*एंटी करप्शन एंटी क्राइम इंटेलिजेंस फोर्स एवं नेशनल कैंपेन टछ फाइट अगेंस्ट टेररिज्म के संयुक्त तत्वावधान में चला आतंकवाद के खिलाफ जागरूकता अभियान*

प्रयागराज।
आज #एंटीकरप्शन एंटी क्राइम #इंटेलिजेंसफोर्स एवं #नेशनलकैंपेन टू फाइट अगेंस्ट टेररिज्म" के संयुक्त तत्वावधान में "आशीष रंजन जौहरी" जोकि "नेशनल कैंपेन टू फाइट अगेंस्ट टेररिज्म" के (राष्ट्रीय अध्यक्ष) एवं "एंटी करप्शन एंटी क्राइम इंटेलिजेंस फोर्स" के (डिविजनल डायरेक्टर) प्रयागराज भी है के नेतृत्व में केपी बॉयज इंटर कॉलेज में आतंकवाद से सुरक्षा एवं बचाव के लिए एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में केपी बॉयज इंटरमीडिएट कॉलेज के सैकड़ों छात्रों द्वारा निबंध प्रतियोगिता में भाग लिया गया कार्यक्रम में #बारएसोसिएशन के (चेयरमैन) "आचार्य राजेश त्रिपाठी जी", केपी बॉयज इंटरमीडिएट कॉलेज के #प्रिंसिपल "डॉक्टर योगेंद्र नाथ सिंह जी", #एंटीकरप्शन एंटी क्राइम इंटेलिजेंस फोर्स" (फाउंडर) "कनक बाक्शी" जी, (डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट)कुलदीप मिश्रा जी, (डिस्ट्रिक्ट जनरल सेक्रेटरी) धनंजय प्रताप सिंह जी, (डिस्ट्रिक्ट वाइस प्रेसिडेंट) अजय दिवाकर जी, (डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी) अनिल निषाद जी, (डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी वूमेन विंग्स) राधा निषाद जी, (एक्टिव मेंबर) ज्योति विश्वकर्मा जी, (एक्टिव मेंबर) नरेश भारतीय जी आदि तमाम (एसी एसी आई एफ) के पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद रहे और बहुत ही सुंदर तरीके से बिना किसी रूकावट के दिक्कतों के टीम ने अपना फर्ज निभाते हुए इस कार्यक्रम को अंजाम दिया।
      
 

Monday, October 25, 2021

*रामलीला समिति लिलौली का मंचन 19 अक्टूबर से ही बिधि बिधान से शुरू हो गया है*



*मान्धाता थाना क्षेत्र के लिलौली में रामलीला का मंचन राम जन्म से लेकर रावण बध तक किया जा रहा है इस लिलौली रामलीला समिति के प्रबन्धक दया शंकर पाण्डेय पत्रकार और पवन सिंह पत्रकार,काशीराम पटेल, राकेशशुक्लाकोषाध्यक्ष , रामकिशोर सरोज प्रधान मैनेजर  विजय मिश्रा सह संचालक ,,श्यामकिशोर पाण्डेय सरंक्षक दयारामविश्वकर्मा ,,राधारमण मिश्रा अध्यक्ष,,,, बुद्धराम पटेल अशोक सिंह आदि के नेतृत्व में सुचारू रूप से  किया जा रहा है*

Saturday, October 23, 2021

जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक समाधान दिवस के अवसर पर जनशिकायतों को सुनाशिकायतों को गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारित करने के दिए निर्देश


जिलाधिकारी श्री संजय कुमार खत्री एवं डीआईजी/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी शनिवार को समाधान दिवस के अवसर थाना झूंसी पहुंचकर लोगो की जनशिकायतों को सुना। इस अवसर पर थाना झूंसी में कुल 18 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें से 9 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। तत्पश्चात जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक थाना सरायइनायत तथा थाना सरायममरेज पहुंचकर जनशिकायतों को सुना। इस अवसर पर थाना सरायममरेज में कुल 15 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें से 8 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने शिकायतों को गुणवत्ता के साथ निस्तारित करने का निर्देश दिया है। कहा कि राजस्व से सम्बंधित प्रकरणों के लिए पुलिस एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीम बनाकर तथा मौके पर जाकर उभय पक्षों को सुनते हुए पारदर्शिता के साथ निस्तारण सुनिश्चित किया जाये। कहा कि थाने पर आने वाले फरियादियों की शिकायतों को सहानुभूतिपूर्वक सुनते हुए उनका उचित निस्तारण सुनिश्चित किया जाये।

Thursday, October 21, 2021

मा0 सदस्या ने सुनी पीड़ित महिलाओं की समस्यायेंमहिलाओं की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर सुनते हुए त्वरित कार्यवाही करने के दिए निर्देंशजनसुनवाई में कुल 20 प्रकरण आएं जिनमें से 5 प्रकरणों का मौके पर ही किया गया निस्तारण

        मा. सदस्या, उ.प्र. राज्य महिला आयोग सुश्री ऊषा रानी के द्वारा गुरूवार को सर्किट हाऊस में मिशन शक्ति फेज-3 के अन्तर्गत महिलाओं से सम्बंधित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं विषयक जागरूकता शिविर एवं महिला जनसुनवाई की गयी। जनसुनाई में मा0 सदस्या ने पीड़ित महिलाओं की समस्याओं को सुना। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि कोई महिला अगर शिकायत लेकर थाने में जाती है, तो पूरी गम्भीरता/संवेदना के साथ महिलाओं की शिकायतों को सुनते हुए आवश्यक कार्यवाही करते हुए शिकायतकर्ता को संतुष्ट किया जाये। उन्होंने कहा कि इसमें किसी प्रकार की शिथिलता, लापरवाही न बरती जाये। उन्होंने कहा कि महिला जन सुनवाई में आने वाले शिकायती प्रकरणों के निस्तारण की मानिटरिंग सुनवाई के बाद नियमित रूप से आयोग के स्तर पर की जाती है इसलिए प्रकरणों को बेवजह लम्बित करने तथा पीड़ित महिलाओ को न्याय दिलाने में किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाये।
मा. सदस्य,, उ.प्र. राज्य महिला आयोग के समक्ष जनसुनवाई में घरेलू हिंसा, दहेज उत्पीड़न से सम्बंधित शिकायतों सहित अन्य शिकायतें सुनवाई के लिए आयी। उन्होंने कहा कि महिला आयोग का गठन पीड़ित महिलाओं को न्याय दिलाने के लिए ही हुआ है। यदि किसी महिला को न्याय मिलने में कोई परेशानी आ रही है तो वे अपनी समस्या को लेकर महिला जनसुनवाई में जरूर आये। जनसुनवाई में पीड़ित महिलाओं की पूरी सहायता की जायेगी। महिला जनसुनवाई में कुल 20 प्रकरण सुनवाई के लिए आये, जिनमें से 5 प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।
जनसुनवाई में सूर्या मित्रा निवासी संगम विहार हवेलिया, झूंसी के द्वारा अपने बेटे के द्वारा प्रताड़ित किये जाने की शिकायत की गयी, जिसपर मा0 सदस्य ने सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करने के लिए कहा है। सरोज गोस्वामी निवासी एडीए कालोनी नैनी के द्वारा बटवारें की शिकायत, सुप्रिया वर्मा निवासी जयंतीपुर सुलेमसराय के द्वारा पति के खिलाफ शिकायत, जया देवी निवासी गांधी नगर सिरसा द्वारा पति के द्वारा प्रताड़ित करने एवं पूनम देवी निवासी शिवकुटी के द्वारा उनके घर में जबदस्ती कब्जा किये जाने की िंशकायत मा0 सदस्या से की गयी। मा0 सदस्या ने सभी शिकायती प्रार्थना पत्रों पर गुणवत्ता के साथ त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिया है। साथ ही जनसुनवाई में वृद्धापेंशन, आवास तथा अन्य योजनाओं से सम्बंधित प्रार्थना पत्र दिए गए, जिसपर मा0 सदस्य ने आवश्यक कार्यवाही करने के लिए कहा है। इस अवसर पर श्री इन्द्रभान तिवारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री पंकज कुमार मिश्र सहित अन्य सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
जनसुनवाई के उपरांत मा0 सदस्या के द्वारा राजकीय बाल गृह शिशु खुल्दाबाद, राजकीय बाल गृह बालिका खुल्दाबाद, राजकीय महिला शरणालय, राजकीय सम्प्रेक्षण गृह किशोर का निरीक्षण किया गया तथा सम्बंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

Wednesday, October 20, 2021

भव्य एवं सुरूचिपूर्ण ढंग से मनायी गयी महर्षि वाल्मीकि जयंतीचयनित मंदिरों एवं स्थलों पर दीप प्रज्जवलन व दीपदान के साथ-साथ वाल्मीकि रामायण पाठ का किया गया आयोजन

प्रयागराज।

महर्षि वाल्मीकि जयंती बुधवार को दिव्य, भव्य एवं सुरूचिपूर्ण ढंग से मनायी गयी।  चयनित 4 स्थलों/मंदिरों पर दीप प्रज्जवलन, भजन एवं वाल्मीकि रामायण के पाठ का आयोजन चयनित मंदिरों/स्थलों में माता शान्ता-श्रृंग ऋषि मंदिर आश्रम, श्रृंगवेरपुर धाम, भारद्वाज आश्रम तहसील सदर, बड़े/लेटे हनुमान जी, त्रिवेणी संगम एवं छुहारा हनुमान मंदिर पर वाल्मीकि रामायण का पाठ दीपदान एवं दीप प्रज्जवलन का कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम को भव्य एवं सुरूचिपूर्ण तथा व्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराने के लिए माता शान्ता श्रृंगऋषि मंदिर आश्रम श्रृंगवेरपुर में सुश्री अपराजिता सिंह क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी को नोडल तथा पर्यवेक्षक अधिकारी के रूप में उपजिलाधिकारी सोरांव एवं खण्ड विकास अधिकारी श्रृंगवेरपुर को, भारद्वाज आश्रम पर जिला समाज कल्याण अधिकारी को नोडल एवं ए0सी0एम0 प्रथम को पर्यवेक्षक, लेटे हनुमान मंदिर, त्रिवेणी संगम पर जिला कार्यक्रम अधिकारी को नोडल अधिकारी तथा डाॅ0 कंचन को पर्यवेक्षक तथा छुहारा हनुमान मंदिर पर नोडल के रूप में क्षेत्रीय संस्कृति अधिकारी गुलाम सरवर को एवं ए0सी0एम0 द्वितीय श्री प्रेम चन्द्र मौर्य को पर्यवेक्षक अधिकारी के रूप में नामित किया गया था। इसके साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी चयनित स्थलों/मंदिरों पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वाल्मीकि जयंती कार्यक्रम को सुरूचिपूर्ण एवं भव्य रूप से सम्पन्न कराने के लिए अपर जिलाधिकारी नगर श्री मदन कुमार को सम्पूर्ण कार्यक्रम के लिए नोडल अधिकारी नामित किया गया था, जिनके अनुश्रवण में सभी चयनित स्थलों/मंदिरों पर वाल्मीकि रामायण पाठ, भजन, दीपदान एवं दीप प्रज्जवलन का कार्य सकुशल ढंग से सम्पन्न हुआ।

Friday, October 15, 2021

अखिल भारतीय कायस्थ महासभा उत्तर प्रदेश के प्रदेश सयोजक बने सौरभ श्रीवास्तव


वैश्विक न्यायाधीश श्री चित्रगुप्त जी की प्रेरणा से व केंद्रीय कार्य समिति के अनुमोदन एवं अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के प्रदेश अध्यक्ष  माननीय डॉ  रवि प्रकाश श्रीवास्तव  जी की अनुशंसा सौरभ श्रीवास्तव को  उत्तर प्रदेश का प्रदेश सयोजक मनोनीत किया गया है जो कि शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश के निवासी हैं ।
अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के सभी पदाधिकारियों के द्वारा हार्दिक शुभकामनाएं व बधाई दी गयी।
नई जिम्मेदारी मिलने पर सौरभ श्रीवास्तव नव नियुक्त प्रदेश सयोजक अखिल भारतीय कायस्थ महासभा उत्तर प्रदेश ने कहा कि मैं कायस्थ समाज को पूरे उत्तर प्रदेश में सामाजिक,सांस्कृतिक व आर्थिक रूप से उन्हें मजबूत करने के लिए संगठित व जागरूक करूँगा व बिखरे समाज को एक सूत्र में स्थापित करने का संकल्प लेता हूँ व  बिखरे इस समाज के उत्कर्ष के लिए अखिल भारतीय महासभा उत्तर प्रदेश की सभी सम्मानित जिम्मेदार बन्धुओ से सहयोग की आकांक्षा व अभिलाषा रखता हु।  इस नयी जिम्मेदारी के लिए केंद्रीय कार्य समिति व अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री योगेंद्र नाथ श्रीवास्तव जी एवं  उत्तर प्रदेश अध्यक्ष  डॉ रवि प्रकाश श्रीवास्तव  जी का  सहृदय सादर आभार व धन्यवाद प्रेषित करता हु  व साथ ही साथ संगठन के सभी सम्मानित  जिम्मेदार बन्धुओ से सहयोग की आकांक्षा रखता हूँ।

Saturday, October 9, 2021

*सरस्वती सामाजिक सेवा संस्थान* के तत्वावधान में *कार्यक्रम अधिकारी धीरज यादव जी के नेतृत्व में* नवरात्रि के पावन पवित्र महीने में अरैल के नए पक्के घाट पर गंगा स्वच्छता अभियान बृहद रूप से चलाया गया।

प्रयागराज।
जिस पर धीरज यादव जी ने नवरात्रि की शुभकामनाओं के साथ-साथ आम जनमानस, तीर्थ पुरोहितों, नविको एवं गंगा स्नानार्थियों से आग्रह किया,कि नवरात्रि के समाप्ति के पश्चात मूर्तियां, फोटो एवं मुरझाए हुए फल फूलों को गंगा में न डालकर किसी गड्ढे में डालकर पाट दें, जिससे चारों ओर गंदगी न फैलने पाए।

संस्था के *अध्यक्ष संतोष तिवारी एवं प्रबंधक/ सचिव कुंवर जी तिवारी जी ने कहा कि* मां गंगा हमारी संस्कृति एवं धरोहर है। इन को साफ सुथरा एवं स्वच्छ रखना हमारी नैतिक जिम्मेदारी बनती है। 
संस्था के पदाधिकारियों में *सहदेव चौरसिया,देव दीप मालवीय, संदीप सिंह, प्रवीण तिवारी एवं रवि पटेल जी ने* कहा कि मां गंगा की पवित्रता, शीतलता एवं अविरलता बनाए रखने में भारतवर्ष के प्रत्येक नागरिकों को आगे आना होगा एवं लोगों को जागरूक होना होगा। जिससे मां गंगा आने वाली पीढ़ियों के लिए भी एक प्रेरणा एवं पवित्रता के रूप में इस पृथ्वी पर साक्षात  विराजमान रहकर सबको अपने दर्शन के साथ साथ मुक्ति प्रदान करती रहें।

Thursday, October 7, 2021

मंत्री श्रीमती स्वाती सिंह ने लोक बन्धु राज नारायण संयुक्त चिकित्सालय, लखनऊ में PM Care PSA Oxygen Generator Plant 960 LPM का लोकार्पण किया



07 अक्टूबर 2021 लखनऊ। 


महिला कल्याण एवं बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती स्वाती सिंह ने लोक बन्धु राज नारायण संयुक्त चिकित्सालय, लखनऊ में PM Care PSA Oxygen Generator Plant 960 LPM का लोकार्पण किया गया।  प्रधानमंत्री जी द्वारा प्रत्येक राज्य/ केन्द्र शासित प्रदेश में एक PM Care PSA Oxygen Generator Plant का अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, ऋषिकेश, उत्तराखण्ड से लोक बन्धु राज नारायण संयुक्त चिकित्सालय, लखनऊ के डिजिटल लिंक के माध्यम से भेंट किया गया।  डिजिटल लिंक के माध्यम से पी०एम० केयर प्लाण्ट साइट पर जनप्रतिनिधिगण,/स्वास्थ्य कर्मी एवं नागरिकगणो ने कार्यक्रम को सुना और देखा गया।  इस अवसर पर  डा. वेद ब्रत सिंह महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, डा. कल्पना सिंह, महानिदेशक, परिवार कल्याण, डा. दीपा त्यागी, निदेशक एवं प्रमुख अधीक्षक, डा0 अमिता यादव, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, डा. अजय शंकर त्रिपाठी, चिकित्सा अधीक्षक, लोक बन्धु चिकित्सालय, लखनऊ की उपस्थिति थे।

Wednesday, October 6, 2021

7 अक्टूबर तक चलेगा वरासत अभियान

प्रयागराज।

जिलाधिकारी श्री संजय कुमार खत्री के निर्देश पर जनपद में 7 अक्टूबर तक विशेष वरासत अभियान चलाया जा रहा है। मुख्य राजस्व अधिकारी ने बताया कि वरासत अभियान के अन्तर्गत समस्त लेखपाल, राजस्व निरीक्षक अपने-अपने क्षेत्र के गांव में जाकर, ऐसे किसान जिनका देहांत हो चुका है, उनके वारिसों का विवरण प्राप्त कर आनलाइन आवेदन करा रहे है और किसानों का नाम खतौनी में दर्ज करा रहे है। उन्होंने कहा कि जो भी इस तरह के प्रकरण है, ऐसे लोग इस सम्बंध में सूचना एवं आवश्यक अभिलेख अपने क्षेत्र के लेखपाल को उपलब्ध करा दें, जिससे कि वारिस के रूप में उनका नाम खतौनी में दर्ज किया जा सके और अभियान को सफल बनाया जा सके।

Tuesday, October 5, 2021

मा0 प्रधानमंत्री जी के लखनऊ में आयोजित प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थिंयों को चाभी वितरण एवं संवाद कार्यक्रम का किया गया सजीव प्रसारणजनपद प्रयागराज के भी 1000 लाभार्थी हुए लाभान्वित

प्रयागराज।
आजादी की 75वीं वर्षगाठ के अवसर पर मनाये जा रहे अमृत महोत्सव के अन्तर्गत मा0 प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम का सजीव प्रसारण कलेक्टेªट स्थित संगम सभागार में किया गया। लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में मा0 प्रधानमंत्री जी के द्वारा कुल 75 हजार लाभार्थिंयों को उनके आवास की चाभी का डिजिटल वितरण किया गया तथा मा0 प्रधानमंत्री जी के द्वारा आगरा, कानपुर, ललितपुर जनपदों के लाभार्थिंयों से संवाद भी स्थापित किया गया। कार्यक्रम में जनपद प्रयागराज के भी 1000 लाभार्थी लाभान्वित हुए, जिनमें नगर निगम सहित सभी नगर पंचायतों के लाभार्थी शामिल थे। संगम सभागार में आयोजित कार्यक्रम में मा0 महापौर श्रीमती अभिलाषा गुप्ता नंदी व मा0 विधायकगणों के द्वारा 20 लाभार्थियों को उनके आवास की चाभी वितरित की गयी। अपना पक्का आवास पाकर लाभार्थिंयों के चेहरों में खुशी थी। उन्होंने मा0 प्रधानमंत्री जी एवं मा0 मुख्यमंत्री जी का आभार भी प्रकट किया। इस अवसर पर मा0 विधायक शहर उत्तरी श्री हर्ष वर्धन वाजपेयी, मा0 विधायक बारा डाॅ0 अजय कुमार भारतीया, मा0 विधायक फूलपुर श्री प्रवीण पटेल, अपर नगर आयुक्त श्रीमती रत्नप्रिया, परियोजना अधिकारी श्रीमती वर्तिका सिंह सहित अन्य सम्बंधित अधिकारीगणों के अलावा लाभार्थीगण उपस्थित रहे।

Monday, October 4, 2021

भाजयुमो महानगर प्रयागराज ने नमो प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता सफलतापूर्वक संपन्न कराई




प्रयागराज ।
भारतीय जनता पार्टी महानगर युवा मोर्चा अध्यक्ष रोहित पांडे उर्फ पप्पू पांडे के नेतृत्व में और दोनों महानगर महामंत्री श्याम प्रकाश पांडे और महामंत्री अमित गुप्ता की देखरेख में सफलतापूर्वक महानगर के हर मंडल में नमो प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता करवाई किसी मंडल में कोचिंग संस्थानों में तो किसी मंडल में किसी विद्यालय में तो कहीं किसी लाज में अलग-अलग मंडलों में अलग-अलग जगहों पर मोदी जी द्वारा कराए गए कार्यों और मोदी जी के बारे में छात्रों से प्रश्न किए गए जिन छात्रों ने अधिक सवालों के उत्तर दिए उन्हें प्रमाण पत्र देकर माला पहनाकर सम्मानित किया गया इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रमुख रूप से कार्यक्रम के संयोजक पंकज शुक्ला शशांक शेखर सिंह सौरभ मेहता आकाश चौरसिया विंकल देवेंद्र शुक्ला छोटू बचपन गुप्ता यस कौशल विक्रांत शुक्ला अक्षय ओझा शशांक शुक्ला अमन केसरवानी रतन मित्तल संदीप मिश्रा शिवार्चन पांडे सौरभ कुशवाहा रजत दुबे मनीष सिंह सिद्धार्थ पांडे अमित कुमार रजत दुबे शुभम कुशवाहा अमित मिश्रा हिमांशु श्रीवास्तव  लोकुश केसरवानी संजय अग्रवाल सहित सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया

Saturday, October 2, 2021

भाजपा युवा मोर्चा महानगर अध्यक्ष पप्पू पाण्डेय के नेतृत्व मे आज गांधी जयंती के उपलक्ष्य में युवा मोर्चा द्वारा किया गया स्वच्छता अभियान, सफाई कर्मियों का सम्मान एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम




आज दिनांक 2 अक्टूबर 2021 को  भाजपा युवा मोर्चा महानगर अध्यक्ष पप्पू पाण्डेय के नेतृत्व मे 
गांधी जयंती के उपलक्ष्य में युवा मोर्चा द्वारा किया गया स्वच्छता अभियान, सफाई कर्मियों का सम्मान एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम जिसमे सभी मंडल अध्यक्ष द्वारा  जगह जगह सफाई किया गया और सफाई कर्मियों को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया एवं वृक्षारोपण भी किया गया कार्यक्रम के प्रभारी युवा मोर्चा कार्यालय मंत्री शशांक शेखर सिंह रहे कार्यक्रम मे मुख्य रूप से उपस्तिथ रहे महानगर महामंत्री अमित गुप्ता महानगर महामंत्री श्याम प्रकाश पाण्डेय  यश कौशल  बचपन गुप्ता  तन्मय उपाध्याय अनुज केसरवानी, मयंक श्रीवास्तव अमन केसरवानी आशीष द्विवेदी मोनू सोनकर संदीप मिश्र शुभम पाण्डेय बाला मनीष रघुवंशी ऋषभ टंडन अक्षय ओझा रजत दुबे सिद्धार्थ पाण्डेय आकाश चौरसिया सौरभ मेहता पंकज शुक्ल विक्रांत सिंह लोकुश केसरवानी शुभम कुशवाहा सजल अग्रवाल  सचिन मिश्र हिमांशु श्रीवास्तव संजय केसरवानी रतन मित्तल शिवाचर्न  पाण्डेय नितेश कुशवाहा रजत दुबे पवन राष्ट्रवादी  रोहित कन्नौजिया सैकड़ो कार्यकर्ता मजूद रहे

सरस्वती सामाजिक सेवा संस्थान ने चलाया स्वच्छता अभियान

*सरस्वती सामाजिक सेवा संस्थान अरैल नैनी प्रयागराज के सौजन्य से* कार्यक्रम अधिकारी *ओमप्रकाश श्रीवास्तव के नेतृत्व में दिनांक -09...