Wednesday, October 27, 2021

भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा महानगर की कार्यसमिति बैठक संपन्न

प्रयागराज।
 भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा प्रयागराज महानगर  की कार्यसमिति बैठक सिविल लाइंस स्थित  महानगर  भाजपा कार्यालय पर संपन्न हुई बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में प्रदेश उपाध्यक्ष युवा मोर्चा श्री रणजीत राय  रहे और उन्होंने अपने विषय रखते हुए बताया कि आगामी चुनाव की दृष्टिकोण को देखते हुए  प्रदेश नेतृत्व द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी दी जिसमें से बुद्ध प्रमुख कार्यक्रम नियमित है प्रत्येक मंडलों में युवा संवाद 200 युवाओं के साथ करना है दूसरा खेलो युवा के तहत   खेल महोत्सव कार्यक्रम प्रत्येक महानगर में 2000 युवाओं का संवाद प्रत्येक जिले केंद्र पर युवा सम्मेलन भारतीय जनता पार्टी के द्वारा किए विकास कार्य व योजनाओं की चर्चा  जनता के बीच में प्रमुख रूप से युवाओं के बीच में करनी है  बैठक में विशेष अतिथि के रुप में काशी क्षेत्र के क्षेत्रीय महामंत्री संतोष पटेल रहे उन्होंने युवाओं को अपने उद्बोधन के माध्यम से युवाओं को मार्गदर्शन दिया बैठक में विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा प्रयागराज महानगर के जिला अध्यक्ष श्री गणेश केसरवानी एवं युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष रोहित पांडे पप्पू  काशी क्षेत्र के युवा मंत्री विक्रांत सिंह शाहरुख तरीके विधायक हर्षवर्धन बाजपेई  देवेश सिंह  वरुण केसरवानी राजू पाठक रहे बैठक की अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष युवा मोर्चा मनीष सिंह ने की बैठक का संचालन जिला महामंत्री श्याम प्रकाश पांडे  ने की बैठक में प्रमुख रूप से जिला महामंत्री अमित गुप्ता सचिन मिश्रा आशीष द्विवेदी देवेंद्र शुक्ला छोटू यश कौशल संदीप मिश्रा ऋषभ टंडन मयंक श्रीवास्तव सौरव मेहता सौरभ सिंह तन्मय उपाध्याय पवन मिश्रा शुभम पांडे बाला विकल्प श्रीवास्तव विक्रांत शुक्ला सागर पांडे सहित समस्त मंडल के अध्यक्ष युवा मंडल के महामंत्री गण उपस्थित रहे

No comments:

सरस्वती सामाजिक सेवा संस्थान ने चलाया स्वच्छता अभियान

*सरस्वती सामाजिक सेवा संस्थान अरैल नैनी प्रयागराज के सौजन्य से* कार्यक्रम अधिकारी *ओमप्रकाश श्रीवास्तव के नेतृत्व में दिनांक -09...