प्रयागराज।
आजादी की 75वीं वर्षगाठ के अवसर पर मनाये जा रहे अमृत महोत्सव के अन्तर्गत मा0 प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम का सजीव प्रसारण कलेक्टेªट स्थित संगम सभागार में किया गया। लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में मा0 प्रधानमंत्री जी के द्वारा कुल 75 हजार लाभार्थिंयों को उनके आवास की चाभी का डिजिटल वितरण किया गया तथा मा0 प्रधानमंत्री जी के द्वारा आगरा, कानपुर, ललितपुर जनपदों के लाभार्थिंयों से संवाद भी स्थापित किया गया। कार्यक्रम में जनपद प्रयागराज के भी 1000 लाभार्थी लाभान्वित हुए, जिनमें नगर निगम सहित सभी नगर पंचायतों के लाभार्थी शामिल थे। संगम सभागार में आयोजित कार्यक्रम में मा0 महापौर श्रीमती अभिलाषा गुप्ता नंदी व मा0 विधायकगणों के द्वारा 20 लाभार्थियों को उनके आवास की चाभी वितरित की गयी। अपना पक्का आवास पाकर लाभार्थिंयों के चेहरों में खुशी थी। उन्होंने मा0 प्रधानमंत्री जी एवं मा0 मुख्यमंत्री जी का आभार भी प्रकट किया। इस अवसर पर मा0 विधायक शहर उत्तरी श्री हर्ष वर्धन वाजपेयी, मा0 विधायक बारा डाॅ0 अजय कुमार भारतीया, मा0 विधायक फूलपुर श्री प्रवीण पटेल, अपर नगर आयुक्त श्रीमती रत्नप्रिया, परियोजना अधिकारी श्रीमती वर्तिका सिंह सहित अन्य सम्बंधित अधिकारीगणों के अलावा लाभार्थीगण उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment