Monday, October 25, 2021

*रामलीला समिति लिलौली का मंचन 19 अक्टूबर से ही बिधि बिधान से शुरू हो गया है*



*मान्धाता थाना क्षेत्र के लिलौली में रामलीला का मंचन राम जन्म से लेकर रावण बध तक किया जा रहा है इस लिलौली रामलीला समिति के प्रबन्धक दया शंकर पाण्डेय पत्रकार और पवन सिंह पत्रकार,काशीराम पटेल, राकेशशुक्लाकोषाध्यक्ष , रामकिशोर सरोज प्रधान मैनेजर  विजय मिश्रा सह संचालक ,,श्यामकिशोर पाण्डेय सरंक्षक दयारामविश्वकर्मा ,,राधारमण मिश्रा अध्यक्ष,,,, बुद्धराम पटेल अशोक सिंह आदि के नेतृत्व में सुचारू रूप से  किया जा रहा है*

No comments:

सरस्वती सामाजिक सेवा संस्थान ने चलाया स्वच्छता अभियान

*सरस्वती सामाजिक सेवा संस्थान अरैल नैनी प्रयागराज के सौजन्य से* कार्यक्रम अधिकारी *ओमप्रकाश श्रीवास्तव के नेतृत्व में दिनांक -09...