07 अक्टूबर 2021 लखनऊ।
महिला कल्याण एवं बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती स्वाती सिंह ने लोक बन्धु राज नारायण संयुक्त चिकित्सालय, लखनऊ में PM Care PSA Oxygen Generator Plant 960 LPM का लोकार्पण किया गया। प्रधानमंत्री जी द्वारा प्रत्येक राज्य/ केन्द्र शासित प्रदेश में एक PM Care PSA Oxygen Generator Plant का अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, ऋषिकेश, उत्तराखण्ड से लोक बन्धु राज नारायण संयुक्त चिकित्सालय, लखनऊ के डिजिटल लिंक के माध्यम से भेंट किया गया। डिजिटल लिंक के माध्यम से पी०एम० केयर प्लाण्ट साइट पर जनप्रतिनिधिगण,/स्वास्थ्य कर्मी एवं नागरिकगणो ने कार्यक्रम को सुना और देखा गया। इस अवसर पर डा. वेद ब्रत सिंह महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, डा. कल्पना सिंह, महानिदेशक, परिवार कल्याण, डा. दीपा त्यागी, निदेशक एवं प्रमुख अधीक्षक, डा0 अमिता यादव, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, डा. अजय शंकर त्रिपाठी, चिकित्सा अधीक्षक, लोक बन्धु चिकित्सालय, लखनऊ की उपस्थिति थे।
No comments:
Post a Comment