जिलाधिकारी श्री संजय कुमार खत्री एवं डीआईजी/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी शनिवार को समाधान दिवस के अवसर थाना झूंसी पहुंचकर लोगो की जनशिकायतों को सुना। इस अवसर पर थाना झूंसी में कुल 18 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें से 9 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। तत्पश्चात जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक थाना सरायइनायत तथा थाना सरायममरेज पहुंचकर जनशिकायतों को सुना। इस अवसर पर थाना सरायममरेज में कुल 15 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें से 8 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने शिकायतों को गुणवत्ता के साथ निस्तारित करने का निर्देश दिया है। कहा कि राजस्व से सम्बंधित प्रकरणों के लिए पुलिस एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीम बनाकर तथा मौके पर जाकर उभय पक्षों को सुनते हुए पारदर्शिता के साथ निस्तारण सुनिश्चित किया जाये। कहा कि थाने पर आने वाले फरियादियों की शिकायतों को सहानुभूतिपूर्वक सुनते हुए उनका उचित निस्तारण सुनिश्चित किया जाये।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
सरस्वती सामाजिक सेवा संस्थान ने चलाया स्वच्छता अभियान
*सरस्वती सामाजिक सेवा संस्थान अरैल नैनी प्रयागराज के सौजन्य से* कार्यक्रम अधिकारी *ओमप्रकाश श्रीवास्तव के नेतृत्व में दिनांक -09...
-
*सरस्वती सामाजिक सेवा संस्थान अरैल नैनी प्रयागराज के सौजन्य से* कार्यक्रम अधिकारी *ओमप्रकाश श्रीवास्तव के नेतृत्व में दिनांक -09...
-
5 जून 2021 प्रयागराज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर प्रयागराज में प्रख्यात समाजसेवी डॉ० बी०के० कश्यप ने नवाब युसूफ रोड, सिविल ला...
No comments:
Post a Comment