प्रयागराज।
जिस पर धीरज यादव जी ने नवरात्रि की शुभकामनाओं के साथ-साथ आम जनमानस, तीर्थ पुरोहितों, नविको एवं गंगा स्नानार्थियों से आग्रह किया,कि नवरात्रि के समाप्ति के पश्चात मूर्तियां, फोटो एवं मुरझाए हुए फल फूलों को गंगा में न डालकर किसी गड्ढे में डालकर पाट दें, जिससे चारों ओर गंदगी न फैलने पाए।
संस्था के *अध्यक्ष संतोष तिवारी एवं प्रबंधक/ सचिव कुंवर जी तिवारी जी ने कहा कि* मां गंगा हमारी संस्कृति एवं धरोहर है। इन को साफ सुथरा एवं स्वच्छ रखना हमारी नैतिक जिम्मेदारी बनती है।
संस्था के पदाधिकारियों में *सहदेव चौरसिया,देव दीप मालवीय, संदीप सिंह, प्रवीण तिवारी एवं रवि पटेल जी ने* कहा कि मां गंगा की पवित्रता, शीतलता एवं अविरलता बनाए रखने में भारतवर्ष के प्रत्येक नागरिकों को आगे आना होगा एवं लोगों को जागरूक होना होगा। जिससे मां गंगा आने वाली पीढ़ियों के लिए भी एक प्रेरणा एवं पवित्रता के रूप में इस पृथ्वी पर साक्षात विराजमान रहकर सबको अपने दर्शन के साथ साथ मुक्ति प्रदान करती रहें।
No comments:
Post a Comment