Friday, October 15, 2021

अखिल भारतीय कायस्थ महासभा उत्तर प्रदेश के प्रदेश सयोजक बने सौरभ श्रीवास्तव


वैश्विक न्यायाधीश श्री चित्रगुप्त जी की प्रेरणा से व केंद्रीय कार्य समिति के अनुमोदन एवं अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के प्रदेश अध्यक्ष  माननीय डॉ  रवि प्रकाश श्रीवास्तव  जी की अनुशंसा सौरभ श्रीवास्तव को  उत्तर प्रदेश का प्रदेश सयोजक मनोनीत किया गया है जो कि शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश के निवासी हैं ।
अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के सभी पदाधिकारियों के द्वारा हार्दिक शुभकामनाएं व बधाई दी गयी।
नई जिम्मेदारी मिलने पर सौरभ श्रीवास्तव नव नियुक्त प्रदेश सयोजक अखिल भारतीय कायस्थ महासभा उत्तर प्रदेश ने कहा कि मैं कायस्थ समाज को पूरे उत्तर प्रदेश में सामाजिक,सांस्कृतिक व आर्थिक रूप से उन्हें मजबूत करने के लिए संगठित व जागरूक करूँगा व बिखरे समाज को एक सूत्र में स्थापित करने का संकल्प लेता हूँ व  बिखरे इस समाज के उत्कर्ष के लिए अखिल भारतीय महासभा उत्तर प्रदेश की सभी सम्मानित जिम्मेदार बन्धुओ से सहयोग की आकांक्षा व अभिलाषा रखता हु।  इस नयी जिम्मेदारी के लिए केंद्रीय कार्य समिति व अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री योगेंद्र नाथ श्रीवास्तव जी एवं  उत्तर प्रदेश अध्यक्ष  डॉ रवि प्रकाश श्रीवास्तव  जी का  सहृदय सादर आभार व धन्यवाद प्रेषित करता हु  व साथ ही साथ संगठन के सभी सम्मानित  जिम्मेदार बन्धुओ से सहयोग की आकांक्षा रखता हूँ।

No comments:

सरस्वती सामाजिक सेवा संस्थान ने चलाया स्वच्छता अभियान

*सरस्वती सामाजिक सेवा संस्थान अरैल नैनी प्रयागराज के सौजन्य से* कार्यक्रम अधिकारी *ओमप्रकाश श्रीवास्तव के नेतृत्व में दिनांक -09...