*सरस्वती सामाजिक सेवा संस्थान अरैल नैनी प्रयागराज के सौजन्य से* अरैल घाट पर कार्यक्रम अधिकारी *बब्रुवाहन सिंह जी के नेतृत्व में आज दिनांक -26.06.22 को ज्येष्ठ मास में* पालीथीन मुक्त वृहद स्वच्छता अभियान चलाया गया। घाट पर एकत्रित कूड़े को नगर निगम सुपरवाइजर करन मलिक के सहयोग से गंगा तट से हटवाया गया।
स्वच्छता अभियान में जनजागरण जागरूकता अभियान की मुहिम में भागीदारी करते हुए स्वच्छता अभियान पर अपने विचार व्यक्त करते हुए *ज्योति सिंह- प्रयागराज एवं गौतम झा- झारखंड ने* कहा कि लोगों को अपने अपने क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चलाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना सबका प्रथम उद्देश्य होना चाहिए एवं मां गंगा के तटों पर स्नान से पूर्व साफ़ सफाई करके ही स्नान करना चाहिए।
कार्यक्रम में सर्वश्री *संतोष तिवारी, कुंवर जी तिवारी, मनीष पांडेय, धीरज यादव, सहदेव चौरसिया, सुनील कुशवाहा, महेश प्रसाद केसरवानी, संदीप सिंह, मनीष शुक्ला,ऋषि दीक्षित, प्रवीण तिवारी, आत्म प्रकाश यादव,ओम प्रकाश श्रीवास्तव, अनिल विश्वकर्मा,डां एस.आर.दिवेदी,सुनीता द्विवेदी,तुलसी तिवारी, गोविंद सिंह, लल्लू राम प्रजापति,हीरा लाल धुरिया,ज्ञान प्रकाश मिश्रा, पुष्पेन्द्र कुमार दुबे,अमरेश कुमार* आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment