Sunday, June 6, 2021

आज लगातार दूसरे दिन आईजी कार्यालय इलाहाबाद का घेराव किया गया एसआरएन मेडिकल कॉलेज की पीड़िता के f.i.r. ना दर्ज होने के संबंध में।

 डॉ ऋचा सिंह एवं मंजू पाठक के नेतृत्व सैकड़ों महिलाओं ने आईजी कार्यालय का घेराव कर पुलिस को इस बात की चेतावनी दी कि रेप के आरोप के केस में पुलिस द्वारा FIR न दर्ज किया जाना अपने आप मे एक क़ानून के शासन में बाधा है।
डॉ ऋचा सिंह ने कहा कि इस केस में FIR तो 156(3) में न्यायालय के द्वारा भी हो जाएगी पर पुलिस द्वारा पूरे मामले पर चुप्पी की किसी बड़े षडयंत्र की ओर इशारा करती है, आखिर क्या कारण की पुलिस जाँच नहीं करना चाहती। इस संबंध में IPC की धारा 166-A (c)  (FIR दर्ज करने से मना करना) के तहत पुलिस के खिलाफ भी वाद दाखिल करना हमारी मजबूरी होगी जो जनतांत्रिक व्यवस्था के लिये अशोभनीय होगा। महिला अधिकार संगठन की अध्यक्ष मंजू पाठक ने , चायल विधायक द्वारा अस्पताल जाकर पीड़िता के परिवार को धमकाये जाने की कड़ी निंदा की और भाजपा विधायक को इस बात की चेतावनी दी कि क़ानून के शासन में बाधा न बनें।

पुलिस द्वारा 24 घंटे में FIR दर्ज करने का वादे पर घेराव कल तक के के लिए स्थगित किया गया।
इस घेराव के दौरान पीड़िता का भाई भी मौजूद रहा साथ ही गुड्डी यादव, सुषमा, रीता मौर्या, फरीदा, तनु, सीता एवं अन्य कई महिलाएं मौजूद रही।


डॉ ऋचा सिंह
नेता समाजवादी पार्टी

No comments:

सरस्वती सामाजिक सेवा संस्थान ने चलाया स्वच्छता अभियान

*सरस्वती सामाजिक सेवा संस्थान अरैल नैनी प्रयागराज के सौजन्य से* कार्यक्रम अधिकारी *ओमप्रकाश श्रीवास्तव के नेतृत्व में दिनांक -09...