*सरस्वती सामाजिक सेवा संस्थान अरैल नैनी प्रयागराज के सौजन्य से आज दिनांक - 12.02.2023 को माघ महीने के पश्चात् अरैल तट पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। एवं सामाजिक सराहनीय कार्यों के लिए *विकास मिश्रा एवं प्रवीण तिवारी को संस्थान पदाधिकारी अध्यक्ष- संतोष तिवारी, महासचिव- महेश प्रसाद केसरवानी, मार्गदर्शक- डां प्रमोद मिश्रा, कोषाध्यक्ष- मनीष पांडेय* द्वारा सम्मानित किया गया ।
संस्थान के सदस्य *रोहित दुबे ने कहा कि हम सभी लोगों से अपील करते हैं* कि मां गंगा के तटों पर, सार्वजनिक स्थानों पर कभी भी गंदगी एवं पालीथीन का प्रयोग कर गंगा तटों को प्रदूषित न करें।
कार्यक्रम में सर्वश्री *कुंवर जी तिवारी, धीरज यादव, सुनील कुशवाहा,डां.एस.बी.यादव, निखिलेश पाण्डेय, गोविंद सिंह, दीपक गुप्ता, पुष्पेन्द्र द्विवेदी, आत्म प्रकाश यादव, ज्योति सिंह, तुलसी तिवारी, निर्मल कुशवाहा, सौरभ यादव,कुंवर अलख प्रताप सिंह,शनि यादव, उज्जवल यादव, गौरव यादव* आदि उपस्थित रहे
No comments:
Post a Comment