Sunday, February 26, 2023

सरस्वती सामाजिक सेवा संस्थान नैनी प्रयागराज का सफाई अभियान

*सरस्वती सामाजिक सेवा संस्थान अरैल नैनी प्रयागराज के* सौजन्य से दिनांक -26.02.2023 रविवार को कार्यक्रम अधिकारी दीपक गुप्ता जी के नेतृत्व में अरैल के नये पक्के घाट पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिसमें उन्होंने कहा कि हम मां गंगा की स्वच्छता के लिए सभी से एक क़दम आगे बढ़ाने हेतु विनम्र अपील करते हैं।

संस्थान के वरिष्ठ सलाहकार श्याम नारायण पाठक एवं पदाधिकारी बब्रुवाहन सिंह ने कहा कि माघ मेले के पश्चात् गंगा यमुना सरस्वती के तटों पर गंदगियों का अंबार लगा हुआ है,जिसे भागीरथी प्रयास कर हम सबने स्वच्छ बनाने का एक सफल प्रयत्न किया है। लोगों से निवेदन करते हैं, कि जब भी आप गंगा तटों पर स्नान करने आए तो निर्मल एवं शीतल जल में पालीथीन, शीशा युक्त तस्वीरें एवं सढे गले फल फूलों की गंदगी को गंगा जल में डालकर दूषित न करें, जिससे घाटों एवं गंगा जल की स्वच्छता बनी रहे।

कार्यक्रम में सर्वश्री *अध्यक्ष-संतोष तिवारी, सचिव-कुंवर जी तिवारी, मनीष पांडेय, सुनील मिश्रा, धीरज यादव, निखिलेश पाण्डेय, सहदेव चौरसिया,डां प्रमोद मिश्रा, ओम प्रकाश श्रीवास्तव,डां एस.बी.यादव,रवि पटेल महिला मोर्चा-मीनू पाण्डेय, तुलसी तिवारी,सौरभ यादव,गौरव यादव , कुंवर अलख प्रताप सिंह,सनी यादव, उज्जवल यादव* आदि उपस्थित रहे।

No comments:

सरस्वती सामाजिक सेवा संस्थान ने चलाया स्वच्छता अभियान

*सरस्वती सामाजिक सेवा संस्थान अरैल नैनी प्रयागराज के सौजन्य से* कार्यक्रम अधिकारी *ओमप्रकाश श्रीवास्तव के नेतृत्व में दिनांक -09...