Wednesday, September 29, 2021

प्रयागराज में अखंड भारतीय राष्ट्रवादी संगठन की बैठक संपन्न

प्रयागराज।


आज दिनाँक 29/09/2021 को प्रयागराज के चंद्रशेखर आज़ाद पार्क में पर्यावरण, छात्रहित एवं युवाओं में राष्ट्रवाद की अलख जगाने के उद्देश्य से स्थापित "अखंड भारतीय राष्ट्रवादी संगठन" की बैठक हुई। बैठक में प्रतियोगी छात्रों के हितों के लिए आगामी कार्यो, पर्यावरण संरक्षण एवं राष्ट्रवाद को बढ़ावा देने वाले विभिन्न योजनाओं के बारे में चर्चा हुई।
बैठक में मुख्य रूप से अधिवक्ता उत्पल सिंह पराशर जी, प्रतियोगी छात्राएं अजिता द्विवेदी जी एवं अपराजिता द्विवेदी , छात्रनेता शुभम मिश्रा जी, भाजपा युवा मोर्चा जिला मंत्री पंकज शुक्ला जी , आदित्य सिंह,अकाश सिंह, निशांत प्रताप सिंह, विवेक प्रजापति आदि उपस्थित रहे

Tuesday, September 28, 2021

जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक सम्पन्नस्वास्थ्य सेवाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदासीनता स्वीकार्य नहींजिलाधिकारी ने समीक्षा के दौरान कई कार्यक्रमों में प्रगति खराब पाये जाने पर सैदाबाद, मऊआइमा, रामनगर के एमओआईसी से स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के दिये निर्देश


प्रयागराज।
जिलाधिकारी श्री संजय कुमार खत्री की अध्यक्षता में मंगलवार को संगम सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने जननी सुरक्षा योजना, परिवार कल्याण कार्यक्रम, नियमित टीकाकरण, आशा भुगतान, हेल्थ एण्ड वेल्नेस सेंटर, राष्ट्रीय क्षयरोग उन्मूलन कार्यक्रम, राष्ट्रीय कुष्ठ रोग उन्मूलन कार्यक्रम सहित अन्य योजनाओं की प्रगति के सम्बंध में बिंदुवार समीक्षा करते हुए कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदासीनता क्षम्य नहीं है। जननी सुरक्षा योजना की समीक्षा में मऊआइमा, रामनगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की प्रगति खराब पाये जाने पर प्रभारी चिकित्साधिकारी को स्पष्टीकरण देते हुए अगली बैठक तक इसमें तेजी लाये जाने का निर्देश दिया है साथ ही साथ यह भी हिदायत दी है कि अगली बैठक तक यदि प्रगति अच्छी नहीं पायी गयी तो कड़ी कार्रवाई की जायेगी। संस्थागत प्रसव की समीक्षा में करछना एवं मेजा स्वास्थ्य केन्द्र की प्रगति खराब पाये जाने पर सम्बंधित एमओआईसी से स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व वंदना योजना के अन्तर्गत हाईरिस्क प्रेग्नेंसी के चिन्हीकरण में कौड़िहार, सैदाबाद एवं मेजा की प्रगति खराब पाये जाने पर जिलाधिकारी ने एमओआईसी कोरांव को चेतावनी देते हुए अगली बैठक तक इसमें सुधार लाये जाने का निर्देश दिया है। टिटनेस तथा डिपथीरिया टीकाकरण की समीक्षा करते हुए कौंधियारा और सैदाबाद स्वास्थ्य केन्द्र की प्रगति खराब पाये जाने पर सम्बंधित एमओआईसी से स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। इसी तरह पूर्ण टीकाकरण की समीक्षा में जसरा, धनूपुर और सोरांव की प्रगति खराब पाये जाने पर सम्बंधित एमओआईसी से स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। आशाओं के भुगतान की प्रगति खराब पाये जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए तत्काल भुगतान की कार्यवाही सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। हाईरिस्क प्रेग्नेंसी रजिस्टेªशन में हण्डिया, कौंधियारा और सोरांव की प्रगति की समीक्षा करने का निर्देश दिया है। परफार्मेंस आफ फस्र्ट रेफरल की समीक्षा में करछना, फूलपुर के एमओआईसी से स्पष्टीकरण, सुरक्षित मातृत्व अभियान में कौड़िहार, सैदाबाद के एमओआईसी से स्पष्टीकरण देने एवं बच्चों का रजिस्टेªशन में लापरवाही पाये जाने पर एमओआईसी कौंधियारा से स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिये है। हेल्थ एवं वेल्नेंस सेंटर की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने नये बनने वाले वेल्नेस सेंटर के निर्माण की कार्यवाही शीघ्रता से सुनिश्चित कराये जाने का निर्देश दिया है। जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग से सम्बंधित अन्य कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं के क्रियान्वयन में कोई भी लापरवाही स्वीकार्य नहीं होगी। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री शिपू गिरि, मुख्य चिकित्साधिकारी श्री नानक सरन, अपर मुख्य चिकित्साधिकारीगणों के अलावा, प्रभारी चिकित्सा अधिकारीगण तथा अन्य सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

जनपद के 4422 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को स्मार्टफोन का किया गया वितरण

प्रयागराज।

बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग जनपद प्रयागराज के तत्वाधान में मंगलवार को जनपद के 4422 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को स्मार्टफोन का वितरण किया गया। जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार राव के अनुसार जनपद की 22 परियोजनाओं में कार्यरत समस्त आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को स्मार्टफोन का वितरण किया गया। विकासखंड मेजा, उरूवा और मांडा में मेजा की माननीय विधायक श्रीमती नीलम करवरिया द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को स्मार्टफोन का वितरण किया गया, इसी तरह विकासखंड कोरांव में माननीय विधायक राजमणि कोल द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को स्मार्टफोन का वितरण किया गया। विकासखंड सोरांव में माननीय विधायक डॉ जमुना प्रसाद सरोज द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का वितरण कराया गया। विकासखंड सैदाबाद फूलपुर मऊआइमा आदि में ब्लॉक प्रमुख द्वारा स्मार्टफोन का वितरण किया गया।
इसी क्रम में शहरी बाल विकास परियोजना की आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को विकास भवन के सरस सभागार में स्मार्टफोन का वितरण की शुरुआत जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार राव के द्वारा की गई तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार राव के निर्देशानुसार 22 परियोजनाओं में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को मोबाइल फोन का वितरण किया गया। माननीय मुख्यमंत्री महोदय द्वारा लखनऊ से आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को मोबाइल फोन वितरण का कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। पूरे प्रदेश में 123000 आगनबाड़ी कार्यकत्रियों को आज स्मार्टफोन का वितरण किया गया। स्मार्टफोन पाने के बाद आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों खुश नजर आए। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का कहना था कि अभी तक 30- 35 रजिस्टर सूचनाओं के लिए बनाना पड़ता था अब मोबाइल आ गया है तो अब इतने रजिस्टर हमें नहीं बनाना पड़ेगा। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार राव ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को मोबाइल मिल जाने से उन्हें काम करने में आसानी होगी तथा उन्हें अपने केंद्र से संबंधित समस्त सूचनाओं को मोबाइल में संकलित कर सुरक्षित रखने से उनके काम मे सरलता आएगी तथा जैसे कि आज के समय में शासन और मुख्यालय से सूचनाएं त्वरित गति से मांगी जाती हैं इसी उद्देश्य को दृष्टिगत रखते हुए आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को मोबाइल फोन का वितरण किया गया जिससे कि आंगनबाड़ी कार्यकत्री अपने केंद्र से संबंधित समस्त सूचनाओं को त्वरित गति से प्रेषित कर सके। स्मार्टफोन के आ जाने से लाभार्थियों की सूचना आंगनबाड़ी द्वारा दी जाने वाली सेवाएं वृद्धि निगरानी जनगणना सर्वे इत्यादि जो भी सेवाएं आंगनबाड़ी द्वारा दी जाएंगी उसका डाटा मोबाइल में उपलब्ध रहेगा तथा मोबाइल में कई ऐप ऐसे ह,ैं जिनके माध्यम से आंगनबाड़ी कार्यकत्री अपने काम को सुगमता से कर सकती है।

Sunday, September 26, 2021

जिलाधिकारी भी अध्यक्षता में बृहद टीकाकरण अभियान की बैठक सम्पन्नमेगाअभियान द्वितीय डोज में प्राथमिकता पर कराये अपना टीकाकरण- जिलाधिकारीअपील नजदीकी टीकाकरण केन्द्रो पर पहुच कर टीका अवश्य लगवायें-जिलाधिकारी


26 सितम्बर, 2021 प्रयागराज।
जिलाधिकारी श्री संजय कुमार खत्री की अध्यक्षता में बृहद टीकाकरण का मेगा अभियान द्वितीय डोज की बैठक आयोजित किया गया जिसमे जिलाधिकारी ने स्पष्ट रूप से निर्देशित किया है कि जितने भी नोडल अधिकारी है, वे अपने क्षेत्रो में भम्रणशील रहकर ज्यादा से लोगो को टीकाकरण सुनिश्चित करायेगे उन्होंने टीकाकरण की जानकारी लेते हुए कहा कि प्रत्येक टीकाकरण केन्द्रो पर पर्याप्त संख्या में रजिस्ट्रेशन कर्ता एवं टीका लगाने वालो की टीमें रहेगी तथा प्रयागराज जनपद के आम जनमानस से अपील भी की है कि नजदीकी टीकाकरण केन्द्रो पर पहुचकर टीका अवश्य लें, उन्होंने अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (टीकाकरण) से कहा कि नेटवर्क आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करा ले जायें बैठक में जिला विधालय निरीक्षक अनुपस्थित पाये जाने पर स्पष्टीकरण मांगा। उन्होंने कहा है कि लक्ष्य के प्राप्त करना हैं और जनपद को टाप पर भी रहना है बैठक में मुख्य विकास अधिकारी शिपू गिरि तथा जनपद स्तरीय सभी नोडल अधिकारी तथा सभी अपर मुख्य चिकित्साधिकारी उपस्थित रहें।

*सरस्वती सामाजिक सेवा संस्थान अरैल नैनी ने सोमेश्वर महादेव मंदिर पर चलाया स्वच्छता अभियान*

प्रयागराज।
*सरस्वती सामाजिक सेवा संस्थान अरैल नैनी प्रयागराज के सौजन्य से*

 भादों मास एवं पितर मास के पवित्र महीने में *श्री सोमेश्वर महादेव मंदिर अरैल में स्वच्छता अभियान के तहत* मंदिर प्रांगण में फैली हुई गंदगियों को *कार्यक्रम अधिकारी सहदेव चौरसिया जी के नेतृत्व में* साफ एवं सुथरा किया गया।
 एवं स्वयंसेवियों *संतोष गौतम एवं श्याम बिहारी यादव जी के द्वारा मंदिर प्रांगण को* स्वच्छ रखने की विनम्र अपील की गयी।

मार्गदर्शक *ऋषि दीक्षित जी ने कहा कि मंदिर प्रांगण में एवं गंगा तटों पर स्वच्छता रखना हमारा परम कर्तव्य है*। एवं संस्था के इस सराहनीय कार्य को प्रसारित करते हुए संस्था के साथ जुड़कर स्वच्छता अभियान को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करने हेतु आम जनमानस से साथ आने की अपील की, जिससे आस्था एवं विश्वास के प्रतीक हमारे  धार्मिक स्थल के प्रांगण स्वच्छ एवं साफ रहे।


स्वच्छता अभियान में सर्वश्री *संतोष तिवारी, कुंवर जी तिवारी, मनीष पांडेय, धीरज यादव, सुनील कुशवाहा, विकास मिश्रा,संदीप सिंह,दया शंकर पाण्डेय, रोहित तिवारी, प्रवीण तिवारी, दिव्यांशु दि्वेदी,ओम प्रकाश श्रीवास्तव, सचिन पाण्डेय, कार्तिकेय तिवारी,तुलसी तिवारी* आदि उपस्थित रहे।

Thursday, September 23, 2021

भाजयुमो द्वारा आयोजित मोदी मेला का हुआ शुभारंभ


प्रयागराज ।
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन के अवसर पर प्रधानमंत्री जी के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी का शुभारंभ किया गया जिसमें मुख्य अतिथि फूलपुर सांसद केसरी देवी पटेल जी रही और विशिष्ट अतिथि भारतीय जनता पार्टी महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी और महानगर महामंत्री रवि केसरवानी जी रहे कार्यक्रम भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा अध्यक्ष रोहित पांडे उर्फ पप्पू पांडे के नेतृत्व में हुआ कार्यक्रम में मुख्य रूप से भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय अभियान महा संपर्क सहसंयोजक शशि शुक्ला उपाध्यक्ष यस कौशल कार्यक्रम के प्रभारी महामंत्री श्याम प्रकाश पांडे महामंत्री अमित गुप्ता मंत्री संदीप मिश्रा सोशल मीडिया प्रभारी सौरभ मेहता विक्रांत शुक्ला मयंक दिलीप केसरवानी यश विक्रम त्रिपाठी श्रीवास्तव सौरभ सिंह पटेल सूर्यांश श्रीवास्तव आकाश चौरसिया तन्मय उपाध्याय चंदन भट्ट पवन मिश्रा शेखर सरोज महानगर कार्यसमिति सदस्य मयंक श्रीवास्तव सहित युवा मोर्चा के सैकड़ों सम्मानित कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे

Wednesday, September 22, 2021

’’वन जी0पी0 वन बी0सी0’’ योजना के अन्तर्गत बी0सी0 सखियों की कार्यशाला का किया गया आयोजनउ0प्र0 राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत ’’वन जी0पी0 वन बी0सी0’’ योजना के अन्तर्गत बुधवार को जनपद में कुल चयनित एवं प्रशिक्षित में से 72 बी0सी0 सखियों की कार्यशाला का आयोजन विकास भवन, प्रयागराज के सरस हाल में किया गया, जिसमें सी0एस0सी0 द्वारा बी0सी0 सखी को डिवाइस के माध्यम प्रशिक्षित किया गया, जिसमें उनके द्वारा बताया गया कि समस्त बी0सी0 सखियाॅ बैंक आफ बड़ौदा की बी0सी0 के रुप में कार्य करेगीं जिससे गाॅव के लोगों को अपने ही गाॅव में बैंकिग से सम्बन्धित समस्त सुविधिाएं प्राप्त करने में आसानी होगी। इस क्रम में जून, 2020 से डी0जी0 पे बी0सी0 सखी के रुप में विकास खण्ड करछना के ग्राम पंचायत अमीलो से कार्य कर रहीं श्रीमती मंजुला देवी द्वारा अपना अनुभव साझा किया गया। इनके द्वारा अब तक लगभग 22.00 लाख रुपये का ट्रांजक्शन किया गया, जिससे लगभग 22 हजार की आमदनी कमीशन के रुप में प्राप्त की गयी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री शिपू गिरि, उपायुक्त (स्वतः रोजगार) श्री अजीत सिंह, जिला मिशन प्रबन्धक श्री विजय गुप्ता एवं सी0एस0सी0 से श्री मनदीप सिंह व श्री पंकज आदि उपस्थि रहे।

’’वन जी0पी0 वन बी0सी0’’ योजना के अन्तर्गत बी0सी0 सखियों की कार्यशाला का किया गया आयोजन

उ0प्र0 राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत ’’वन जी0पी0 वन बी0सी0’’ योजना के अन्तर्गत बुधवार को जनपद में कुल चयनित एवं प्रशिक्षित में से 72 बी0सी0 सखियों की कार्यशाला का आयोजन विकास भवन, प्रयागराज के सरस हाल में किया गया, जिसमें सी0एस0सी0 द्वारा बी0सी0 सखी को डिवाइस के माध्यम प्रशिक्षित किया गया, जिसमें उनके द्वारा बताया गया कि समस्त बी0सी0 सखियाॅ बैंक आफ बड़ौदा की बी0सी0 के रुप में कार्य करेगीं जिससे गाॅव के लोगों को अपने ही गाॅव में बैंकिग से सम्बन्धित समस्त सुविधिाएं प्राप्त करने में आसानी होगी। इस क्रम में जून, 2020 से डी0जी0 पे बी0सी0 सखी के रुप में विकास खण्ड करछना के ग्राम पंचायत अमीलो से कार्य कर रहीं श्रीमती मंजुला देवी द्वारा अपना अनुभव साझा किया गया। इनके द्वारा अब तक लगभग  22.00 लाख रुपये का ट्रांजक्शन किया गया, जिससे लगभग 22 हजार की आमदनी कमीशन के रुप में प्राप्त की गयी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री शिपू गिरि, उपायुक्त (स्वतः रोजगार) श्री अजीत सिंह, जिला मिशन प्रबन्धक श्री विजय गुप्ता एवं सी0एस0सी0 से श्री मनदीप सिंह व श्री पंकज आदि उपस्थि रहे।

Tuesday, September 21, 2021

*मा0 मुख्यमंत्री जी ने ब्रम्हलीन महंत श्री नरेन्द्र गिरी जी महाराज को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की*

प्रयागराज।

मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी मंगलवार को मठ बाघम्बरी गद्दी पहुंचकर अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष एवं बाघम्बरी पीठ के महंत श्री नरेन्द्र गिरी जी महाराज के पार्थिव शरीर के दर्शन करते हुए पुष्पांजली अर्पित की तथा संत समाज एवं प्रदेश सरकार की तरफ से विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। मा0 मुख्यमंत्री जी ने कहा कि यह हमारे आध्यात्मिक और धार्मिक समाज के लिए अपूर्णीय क्षति है। कहा कि अखाड़ा परिषद और संत समाज की जो सेवा उन्होंने की है, वह अविस्मरणीय है। मा0 मुख्यमंत्री जी ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए प्रार्थना की कि प्रभु श्री राम ब्रम्हलीन महंत श्री नरेन्द्र गिरी जी महाराज को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें।

Monday, September 20, 2021

प्रदेश की योगी सरकार ने राज्य के विकास में एवं जनता की सुख-सुविधाओं में कोई कमी नहीं छोड़ीविगत साढ़े चार सालों में प्रत्येक विधान सभा का चौमुखी विकास हुआ हैसरोजनी नगर विधान सभा क्षेत्र में विगत साढ़े चार वर्षों में कुल 06 करोड़ 93 लाख 13 हजार रूपये की लागत से विकास कार्य कराया गयाविधान सभा क्षेत्र के अन्तर्गत सांसद निधि से 20 सड़कों के निर्माण कार्य में 01 करोड़ 64 लाख 22 हजार रूपये की धनराशि खर्च की गयीनगर पंचायत बंथरा में स्ट्रीट लाइट, सोलर लाइट, वाटर ट्रेकर, सफाई उपकरण, डस्टबिन क्रय, गौशाला निर्माण व भूसा-चारा आपूर्ति में 2.66 करोड़ रूपये से अधिक की धनराशि खर्च की गयीउ0प्र0 पुलिस हेतु पिपरसण्ड में 220 करोड़ रूपये की लागत से फोरेन्सिक लैब का निर्माण कराया जा रहाकानपुर रोड स्थित तालाब को छठ पूजा स्थल के रूप में विकसित करने के लिए 48.92 लाख रूपये की राशि मंजूरपर्यटन विकास हेतु मोहन रोड स्थित घुरघुरी तालाब के लिए 1.97 करोड़ रूपये से अधिक की धनराशि स्वीकृत




लखनऊः 
दिनांक: 20 सितम्बर, 2021
प्रदेश की महिला कल्याण एवं बाल विकास राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती स्वाती सिंह ने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार ने राज्य के विकास में एवं जनता की सुख-सुविधाओं में कोई कमी नहीं छोड़ी है विगत साढ़े चार सालों में प्रत्येक विधान सभा का चौमुखी विकास हुआ है। सरकार की प्राथमिकता के तहत विकास कार्यों को पूर्ण गुणवत्ता एवं पारदर्शिता के साथ भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत कराया गया। उन्होंने कहा कि सरोजनी नगर विधान सभा क्षेत्र में विगत वर्षों में कराये गये विकास कार्यों से जनता बहुत खुश है और प्रदेश की योगी सरकार पर आम जनता का विश्वास बढ़ा है।
महिला कल्याण एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती स्वाती सिंह आज अपने विधान सभा क्षेत्र सरोजनी नगर स्थित विकास खण्ड कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में यह बातें कहीं। उन्होंने प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि सरोजनी नगर विधान सभा क्षेत्र में विगत साढ़े चार वर्षों में कुल 06 करोड़ 93 लाख 13 हजार रूपये की लागत का विकास कार्य कराया गया, जिसमें 08 पार्कों के निर्माण व सौन्दर्यीकरण में 73.42 लाख रूपये, तालाबों के सौन्दर्यीकरण में 29.55 लाख रूपये, 42 सड़कों के निर्माण में 03 करोड़ 53 लाख 99 हजार रूपये खर्च किये गये हैं। इसी प्रकार 04 विद्यालयों के उच्चीकरण में 44.93 लाख रूपये, कोविड हेतु 15 लाख रूपये तथा 03 व्यक्तियों के उपचार हेतु 4.62 लाख रूपये खर्च किये गये। इसी प्रकार विधान सभा क्षेत्र के अन्तर्गत सांसद निधि से कराये गये कार्यों में 20 सड़कों के निर्माण कार्य में 01 करोड़ 64 लाख 22 हजार रूपये की धनराशि खर्च की गयी।
महिला कल्याण मंत्री ने बताया कि इसी प्रकार लघु सिंचाई विभाग द्वारा क्षेत्र में कुल 06 चेकडैम बनाये गये जिसमें 02 करोड़ 06 लाख रूपये खर्च किये गये। इससे क्षेत्र में 120 हे0 अतिरिक्त भूमि की सिंचाई क्षमता का सृजन हुआ। 12 ग्राम पंचायतों में नये तालाबों का निर्माण कराया गया जिसमें 66 लाख रूपये से अधिक की धनराशि खर्च की गयी। नहरों में जमा सिल्ट की सफाई में 62.64 लाख रूपये तथा ड्रेन सफाई में 45.40 लाख रूपये खर्च किये गये। इसी प्रकार क्षेत्र में नगरीय अल्पविकसित व मलिन बस्ती विकास योजना के तहत डूडा द्वारा 20.40 करोड़ रूपये से अधिक के विकास कार्य कराये गये हैं।
श्रीमती स्वाती सिंह ने बताया कि राज्य वित्तीय अनुदान योजना के तहत नगर पंचायत बंथरा में स्ट्रीट लाइट, सोलर लाइट, वाटर ट्रेकर, सफाई उपकरण, डस्टबिन क्रय, गौशाला निर्माण व भूसा-चारा आपूर्ति में 2.66 करोड़ रूपये से अधिक की धनराशि खर्च की गयी। इसी प्रकार 15वां वित्तीय आयोग के माध्यम से प्राप्त अनुदान के तहत 2.74 करोड़ रूपये से अधिक की धनराशि व्यय की गयी है। इसी तरह 15वां वित्त आयोग के माध्यम से क्षेत्र में 558 स्ट्रीट लाइटें लगायी गयी। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए 62.86 करोड़ रूपये की लागत से 33 के0बी0 का विद्युत उपकेन्द्र बिजनौर में स्थापित किया गया, जिससे क्षेत्र में लगभग 3.5 लाख आबादी लाभान्वित हो रही है। इसी प्रकार क्षेत्र में 1.21 करोड़ रूपये की लागत से 12 उच्च क्षमता के ट्रांसफार्मर लगाये गये। सौभाग्य योजना के तहत क्षेत्र में 7231 लोगों को विद्युत कनेक्शन दिये गये।
बाल विकास मंत्री ने बताया कि सरोजनी नगर विधान सभा क्षेत्र के नगरीय क्षेत्रों में आधारभूत नगरीय सुविधाओं का विस्तार करने में सड़क निर्माण में 42.93 करोड़ रूपये, नाला निर्माण में 7.46 करोड़ रूपये, नालियों के निर्माण में 25.88 करोड़ रूपये, पार्क सौन्दर्यीकरण में 10.05 करोड़ रूपये खर्च किये गये। इसी प्रकार क्षेत्र के ग्राम पंचायतों में स्वच्छ भारत मिशन के तहत 33,838 परिवारों को शौचालय, 47 दिव्यांग लोगों को शौचालय तथा 43 सामुदायिक शौचालयों का निर्माण किया गया। 11 ग्राम पंचायतों में पंचायत भवन का निर्माण कराया जाना प्रस्तावित है। ग्राम पंचायतों में कराये गये विकास कार्यों में खड़ंजा/इन्टरलाकिंग, नाली निर्माण, भवन निर्माण एवं तालाबों के जीर्णोद्धार में 03 करोड़ रूपये से अधिक धनराशि खर्च की गयी।
श्रीमती स्वाती सिंह ने बताया कि सरोजनी नगर विधान सभा क्षेत्र में उ0प्र0 पुलिस हेतु पिपरसण्ड में 220 करोड़ रूपये की लागत से फोरेन्सिक लैब का निर्माण कराया जा रहा है। इसी प्रकार कानपुर रोड स्थित तालाब को छठ पूजा स्थल के रूप में विकसित करने के लिए 48.92 लाख रूपये की राशि मंजूर की गयी। वहीं पर्यटन विकास हेतु मोहन रोड स्थित घुरघुरी तालाब के लिए 1.97 करोड़ रूपये से अधिक की धनराशि स्वीकृत की गयी है। इसी क्षेत्र में डिफेंस कॉरीडोर का भी निर्माण भी कार्य कराया जाना प्रस्तावित है। उन्होंने बताया कि सी0एस0आर0 फण्ड से कराये गये कार्यों में 15 चौराहों पर हाई मास्क लाईट 30 लाख रूपये की लागत से लगायी गयी। टाटा ट्रस्ट के सहयोग से स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के लिए सूती कपड़ों से निर्मित सैनेटरी पैड निर्माण की यूनिट लगायी गयी।
बाल विकास मंत्री ने बताया कि क्षेत्र के किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के अन्तर्गत 29,202 किसानों को 46.18 करोड़ रूपये की सम्मान निधि प्रदान की गयी। मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से 296 रोगियों की सहायता में 5.5 करोड़ रूपये की धनराशि प्रदान की गयी। निराश्रित महिला पेंशन योजना के तहत गत वित्तीय वर्ष में 7952 लाभार्थियों को 4.77 करोड़ रूपये से अधिक की पेंशन राशि प्रदान की गयी। इसी प्रकार मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के तहत 3573 लाभार्थियों को 67.92 लाख रूपये प्रदान किये गये। मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के तहत वर्तमान वित्तीय वर्ष में अब तक 124 लाभार्थियों को 14.24 लाख रूपये की धनराशि प्रदान की गयी। इसी प्रकार वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत क्षेत्र में अब तक 33,232 लाभार्थियों को लगभग 5.49 करोड़ रूपये की धनराशि प्रदान की गयी है।

Sunday, September 19, 2021

भारतवर्ष के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जीके 71 वे जन्म दिवस के शुभ अवसर पर प्रयागराज महानगर जिले के युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं के द्वारा महा रक्तदान शिविर कार्यक्रम का आयोजन किया गया

प्रयागराज (उत्तर प्रदेश)

भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रयागराज महानगर जिला के द्वारा देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी के 71 वें जन्म दिवस के शुभ अवसर पर महा रक्तदान शिविर कार्यक्रम आयोजित किया गया जिस कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी काशी क्षेत्र के यशस्वी अध्यक्ष आदरणीय महेश चंद श्रीवास्तव जी मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहे अध्यक्षता भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष आदरणीय गणेश केसरवानी जीने की कार्यक्रम का रूपरेखा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष रोहित पांडे पप्पू जीने रखी कार्यक्रम का संचालन युवा मोर्चा के जिला महामंत्री श्याम प्रकाश पांडे जी ने की कार्यक्रम का संयोजन युवा मोर्चा के जिला महामंत्री अमित गुप्ता जी ने की कार्यक्रम में मुख्य वक्ता आदरणीय  महेश श्रीवास्तव जी ने अपना विचार रखते हुए बताया कि यशस्वी प्रधानमंत्री ने जिस प्रकार से भारतवर्ष के मान सम्मान प्रतिष्ठा को संपूर्ण विश्व के अंदर फैलाया है यह हर एक भारतवासी के लिए गौरव पूर्ण विषय है आपने बताया कि युवा ही इस देश की बागडोर है जब-जब युवाओं ने अपनी कमर कसी है तब तब इस देश के अंदर बड़ा परिवर्तन हुआ है और युवाओं का आह्वान करते हुए आपने कहा युवा पुनः उत्तर प्रदेश में सुशासन के लिए नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व वाली  भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने के लिए संकल्पित है कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष गणेश केसरवानी जी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा का कार्यकर्ता भारतीय जनता पार्टी की रीड की हड्डी है और भारतीय जनता पार्टी का युवा मोर्चा का हर एक कार्यकर्ता भाजपा के लिए झंडे में डंडा का समान है और युवा कार्यकर्ता अपनी भूमिका को समझते हुए राष्ट्रवादी सरकार भारतीय जनता पार्टी को 2022 में ३५०+ पार कराने में अपनी भूमिका को सूचित करें।इस कार्यक्रम में उपस्थित देवेंद्र शुक्ला छोटू  आकाश चौरसिया  सौरभ सिंह पटेल  सौरभ मेहता शशांक शेखर सिंह अनुज केसरवानी तन्मय उपाध्याय रजत दुबे विक्रम बैरागी राहुल आदि लोग उपस्थित रहे

*8-10 लोगों ने मिलकर युवक के साथ की मारपीट युवक अस्पताल में भर्ती*

आज एंटी करप्शन एंटी क्राइम इंटेलिजेंस फोर्स के जिला अध्यक्ष कुलदीप मिश्रा जी के पास एक मामला आया जिसमें की व्यक्ति संतोष कुमार जो की ग्राम डाही थाना पिपरी जिला कौशांबी का रहने वाला है वह अपने रिश्तेदार के यहां कौशांबी पूरामुफ्ती थाना के अंतर्गत गया था वहां से लौटते समय मंदर फाटक के पास अपने रिश्तेदारों से बात कर रहा था तभी अचानक सात आठ लोगों ने इस पर हमला कर दिया और ईट पत्थर रड से इस कदर इस व्यक्ति को मारा गया जिसके कारण इसका पूरा सर फट गया हाथ टूट गया और शरीर में कई जगह चोट के निशान आए हैं इसके बाद यह कई बार पूरामुफ्ती थाना मे अपनी फरियाद लेकर के गए लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही थी उन्होंने यह भी बताया कि जिस जगह यह वारदात हुई उस जगह पर सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं और इन्होंने बार-बार पुलिस से आग्रह किया कि कृपया करके सीसीटीवी फुटेज की जांच कराई जाए लेकिन इनकी किसी भी बातों पर किसी भी प्रकार से कोई कार्यवाही नहीं की गई अंत में 50-60 महिलाओं को ले जाकर के जब वहां पर हंगामा इन्होंने किया तब जाकर के रिपोर्ट लिखी गई और मेडिकल के लिए इन्हें भेजा गया एफ आई आर भी जो दर्ज की गई वह इनके नाम से नहीं बल्कि जिनके यहां रिश्तेदारी में गए थे उनके बेटे के नाम से किया गया और अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई जिसके चलते मारने वालों ने पुनः इनके रिश्तेदारों को फिर से मारा पीटा और घायल किया जब यह हर तरफ से हार गए परेशान हो गए और कोई सुनवाई नहीं हुई किसी भी प्रकार की तब इन्होंने यह मामला एसी एसी आई एफ को सौंपा और टीम इनसे मिलने अस्पताल पहुंची पूरे मामले को सुना समझा और इनको आश्वस्त किया गया कि दोषियों के खिलाफ कार्यवाही होगी क्योंकि जो गलत है वह गलत है और एसी एसी आई एफ की टीम जमीन से जुड़कर इसी समाज के लिए कार्य करती है और करती रहेगी और जब तक मारने वाले नहीं पकड़े जाएंगे प्रयास जारी रखेंगे और इन्हें इंसाफ दिलाएंगे।

Friday, September 17, 2021

विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजनान्तर्गत विभिन्न ट्रेडों में प्रशिक्षित लगभग 200 लाभार्थियों को निःशुल्क टूल किट का किया गया वितरणविभिन्न योजनान्तर्गत 10 लाभार्थियों को रू0 1.30 करोड़ का किया गया ऋण वितरण



 उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र श्री अजय कुमार चौरसिया ने बताया है कि शुक्रवार को सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम एवं निर्यात प्रोत्साहन विभाग द्वारा विश्वकर्मा दिवस के अवसर पर जनपद प्रयागराज में कलेक्ट्रेट स्थित संगम सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजनान्तर्गत विभिन्न ट्रेडों यथा बढई, लोहार, नाई, दर्जी, राज मिस्त्री इत्यादि में प्रशिक्षित लगभग 200 लाभार्थियों को निःशुल्क टूल किट का वितरण किया गया। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मुद्रा योजना/प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम/मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना/एक जनपद एक उत्पाद मार्जिनमनी योजनान्तर्गत 10 लाभार्थियों को रू0 1.30 करोड़ का ऋण वितरण भी किया गया। इस अवसर पर मा0 मुख्यमंत्री जी उ0प्र0 की अध्यक्षता में लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम का सजीव प्रसारण भी किया गया। कार्यक्रम में उपायुक्त उद्योग श्री अजय कुमार चौरसिया द्वारा विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के साथ ही साथ अन्य रोजगारपरक ऋण योजनाओं के सम्बन्ध में विधिवत जानकारी दी गई। उपायुक्त उद्योग द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि सभी योजनाएं वर्तमान में आनलाइन कर दी गई हैं, अतः इच्छुक कारीगरों द्वारा अपनी सुविधानुसार कहीं से भी आवेदन किया जा सकता है। कार्यक्रम में उपस्थितमाननीय विधायक शहर उत्तरी विधान सभा श्री हर्षवर्धन वाजपेयी द्वारा विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए लाभार्थियों को सरकार द्वारा उपलब्ध कराये गये टूल किट का सदुपयोग कर स्वरोजगार स्थापित करने की बात कही गई। कार्यक्रम में शहर उत्तरी विधानसभा क्षेत्र के माननीय विधायक श्री हर्षवर्धन वाजपेयी, फूलपुर विधानसभा क्षेत्र के माननीय विधायक श्री प्रवीण पटेल, उपायुक्त उद्योगश्री अजय कुमार चौरसिया, जिला अग्रणी प्रबन्धक बैंक आफ बड़ौदा एवं जनपद के विभिन्न विकास खण्डों के लाभार्थी उपस्थित थे।

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्म दिवस के अवसरपर दिव्यांगजनों को किये गये सहायक उपकरण वितरण


लखनऊः दिनांकः 17 सितम्बर, 2021

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्म दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार श्री योगी आदित्य नाथ जी के कर कमलों द्वारा निर्वाण मानसिक मंदित संस्थान, मोहान रोड, लखनऊ में 148 दिव्यांग बच्चों को उपहार स्वरूप (फल, ड्रेस) देकर लाभान्वित किया गया, जिसमें श्रीमती स्वाती सिंह मंत्री महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार उपस्थित थी।
इसी क्रम में जिला प्रशासन के सहयोग से दिव्यांगजन सशसक्तीकरण विभाग जनपद लखनऊ द्वारा राजकीय संकेत (मूक बधिर) विद्यालय, मोहान रोड, लखनऊ में दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। शिविर में मुख्य अतिथि श्रीमती स्वाती सिंह मंत्री महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार के कर कमलों द्वारा दिव्यांगजनों को 10-ट्राईसाइकिल, 08-बैशाखी, 05-व्हील चेयर, 62-श्रवण यंत्र, कुल-85 सहायक उपकरण एवं फल, मीठा, सूक्ष्म जलपान देकर लाभान्वित किया गया।

Monday, September 13, 2021

**एंटी करप्शन एंटी क्राइम इंटेलिजेंस फोर्स द्वारा गणेश चतुर्थी के उपलक्ष्य में किया गया भव्य खिचड़ी भोज का आयोजन बंधवा वाले लेटे हनुमान जी पर। **

प्रयागराज उत्तर प्रदेश।
दिनांक 12/09/2021 दिन रविवार को बड़े हनुमान जी (बंधवा वाले) पर #एंटी करप्शन एंटी क्राइम इंटेलिजेंस फोर्स की टीम द्वारा #गणेशचतुर्थी के उपलक्ष में भव्य खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया सबसे पहले गणेश भगवान की पूजा अर्चना कर उन्हें याद किया गया उनसे आशीर्वाद मांगा गया फिर खिचड़ी भोज के #कार्यक्रम को शुरू किया गया और सैकड़ों लोगों को भोज वितरण #एसीएसीआईएफ की टीम द्वारा किया गया।
इस मौके पर संस्था की संस्थापक कनक बागची जी, सचिव (ट्रस्टी) व चेयरमैन श्री विवेक कुमार श्रीवास्तव जी, जिला अध्यक्ष प्रयागराज कुलदीप मिश्रा जी, जिला उपाध्यक्ष अजय दिवाकर जी, जिला सचिव अनिल निषाद जी, जिला सचिव रामबली जी, नगर उपाध्यक्ष दिवाकर निषाद जी, नगर उपाध्यक्ष मोनू भारतीय जी, जिला सचिव (वूमेन विंग्स) राधा निषाद जी, सक्रिय सदस्य ज्योति विश्वकर्मा जी,सदस्य गोविंद कुमार जी, सक्रिय सदस्य अवधेश पाल जी, सदस्य गोपाल जी, रोहन जी अमन जी आदि तमाम पदाधिकारी एवं सदस्यगण उपस्थित रहे।

सरस्वती सामाजिक सेवा संस्थान ने चलाया स्वच्छता अभियान

*सरस्वती सामाजिक सेवा संस्थान अरैल नैनी प्रयागराज के सौजन्य से* कार्यक्रम अधिकारी *ओमप्रकाश श्रीवास्तव के नेतृत्व में दिनांक -09...