Sunday, September 26, 2021

*सरस्वती सामाजिक सेवा संस्थान अरैल नैनी ने सोमेश्वर महादेव मंदिर पर चलाया स्वच्छता अभियान*

प्रयागराज।
*सरस्वती सामाजिक सेवा संस्थान अरैल नैनी प्रयागराज के सौजन्य से*

 भादों मास एवं पितर मास के पवित्र महीने में *श्री सोमेश्वर महादेव मंदिर अरैल में स्वच्छता अभियान के तहत* मंदिर प्रांगण में फैली हुई गंदगियों को *कार्यक्रम अधिकारी सहदेव चौरसिया जी के नेतृत्व में* साफ एवं सुथरा किया गया।
 एवं स्वयंसेवियों *संतोष गौतम एवं श्याम बिहारी यादव जी के द्वारा मंदिर प्रांगण को* स्वच्छ रखने की विनम्र अपील की गयी।

मार्गदर्शक *ऋषि दीक्षित जी ने कहा कि मंदिर प्रांगण में एवं गंगा तटों पर स्वच्छता रखना हमारा परम कर्तव्य है*। एवं संस्था के इस सराहनीय कार्य को प्रसारित करते हुए संस्था के साथ जुड़कर स्वच्छता अभियान को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करने हेतु आम जनमानस से साथ आने की अपील की, जिससे आस्था एवं विश्वास के प्रतीक हमारे  धार्मिक स्थल के प्रांगण स्वच्छ एवं साफ रहे।


स्वच्छता अभियान में सर्वश्री *संतोष तिवारी, कुंवर जी तिवारी, मनीष पांडेय, धीरज यादव, सुनील कुशवाहा, विकास मिश्रा,संदीप सिंह,दया शंकर पाण्डेय, रोहित तिवारी, प्रवीण तिवारी, दिव्यांशु दि्वेदी,ओम प्रकाश श्रीवास्तव, सचिन पाण्डेय, कार्तिकेय तिवारी,तुलसी तिवारी* आदि उपस्थित रहे।

No comments:

सरस्वती सामाजिक सेवा संस्थान ने चलाया स्वच्छता अभियान

*सरस्वती सामाजिक सेवा संस्थान अरैल नैनी प्रयागराज के सौजन्य से* कार्यक्रम अधिकारी *ओमप्रकाश श्रीवास्तव के नेतृत्व में दिनांक -09...