Sunday, September 19, 2021
*8-10 लोगों ने मिलकर युवक के साथ की मारपीट युवक अस्पताल में भर्ती*
आज एंटी करप्शन एंटी क्राइम इंटेलिजेंस फोर्स के जिला अध्यक्ष कुलदीप मिश्रा जी के पास एक मामला आया जिसमें की व्यक्ति संतोष कुमार जो की ग्राम डाही थाना पिपरी जिला कौशांबी का रहने वाला है वह अपने रिश्तेदार के यहां कौशांबी पूरामुफ्ती थाना के अंतर्गत गया था वहां से लौटते समय मंदर फाटक के पास अपने रिश्तेदारों से बात कर रहा था तभी अचानक सात आठ लोगों ने इस पर हमला कर दिया और ईट पत्थर रड से इस कदर इस व्यक्ति को मारा गया जिसके कारण इसका पूरा सर फट गया हाथ टूट गया और शरीर में कई जगह चोट के निशान आए हैं इसके बाद यह कई बार पूरामुफ्ती थाना मे अपनी फरियाद लेकर के गए लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही थी उन्होंने यह भी बताया कि जिस जगह यह वारदात हुई उस जगह पर सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं और इन्होंने बार-बार पुलिस से आग्रह किया कि कृपया करके सीसीटीवी फुटेज की जांच कराई जाए लेकिन इनकी किसी भी बातों पर किसी भी प्रकार से कोई कार्यवाही नहीं की गई अंत में 50-60 महिलाओं को ले जाकर के जब वहां पर हंगामा इन्होंने किया तब जाकर के रिपोर्ट लिखी गई और मेडिकल के लिए इन्हें भेजा गया एफ आई आर भी जो दर्ज की गई वह इनके नाम से नहीं बल्कि जिनके यहां रिश्तेदारी में गए थे उनके बेटे के नाम से किया गया और अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई जिसके चलते मारने वालों ने पुनः इनके रिश्तेदारों को फिर से मारा पीटा और घायल किया जब यह हर तरफ से हार गए परेशान हो गए और कोई सुनवाई नहीं हुई किसी भी प्रकार की तब इन्होंने यह मामला एसी एसी आई एफ को सौंपा और टीम इनसे मिलने अस्पताल पहुंची पूरे मामले को सुना समझा और इनको आश्वस्त किया गया कि दोषियों के खिलाफ कार्यवाही होगी क्योंकि जो गलत है वह गलत है और एसी एसी आई एफ की टीम जमीन से जुड़कर इसी समाज के लिए कार्य करती है और करती रहेगी और जब तक मारने वाले नहीं पकड़े जाएंगे प्रयास जारी रखेंगे और इन्हें इंसाफ दिलाएंगे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
सरस्वती सामाजिक सेवा संस्थान ने चलाया स्वच्छता अभियान
*सरस्वती सामाजिक सेवा संस्थान अरैल नैनी प्रयागराज के सौजन्य से* कार्यक्रम अधिकारी *ओमप्रकाश श्रीवास्तव के नेतृत्व में दिनांक -09...
-
*सरस्वती सामाजिक सेवा संस्थान अरैल नैनी प्रयागराज के सौजन्य से* कार्यक्रम अधिकारी *ओमप्रकाश श्रीवास्तव के नेतृत्व में दिनांक -09...
-
5 जून 2021 प्रयागराज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर प्रयागराज में प्रख्यात समाजसेवी डॉ० बी०के० कश्यप ने नवाब युसूफ रोड, सिविल ला...
No comments:
Post a Comment