प्रयागराज उत्तर प्रदेश।
दिनांक 12/09/2021 दिन रविवार को बड़े हनुमान जी (बंधवा वाले) पर #एंटी करप्शन एंटी क्राइम इंटेलिजेंस फोर्स की टीम द्वारा #गणेशचतुर्थी के उपलक्ष में भव्य खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया सबसे पहले गणेश भगवान की पूजा अर्चना कर उन्हें याद किया गया उनसे आशीर्वाद मांगा गया फिर खिचड़ी भोज के #कार्यक्रम को शुरू किया गया और सैकड़ों लोगों को भोज वितरण #एसीएसीआईएफ की टीम द्वारा किया गया।
इस मौके पर संस्था की संस्थापक कनक बागची जी, सचिव (ट्रस्टी) व चेयरमैन श्री विवेक कुमार श्रीवास्तव जी, जिला अध्यक्ष प्रयागराज कुलदीप मिश्रा जी, जिला उपाध्यक्ष अजय दिवाकर जी, जिला सचिव अनिल निषाद जी, जिला सचिव रामबली जी, नगर उपाध्यक्ष दिवाकर निषाद जी, नगर उपाध्यक्ष मोनू भारतीय जी, जिला सचिव (वूमेन विंग्स) राधा निषाद जी, सक्रिय सदस्य ज्योति विश्वकर्मा जी,सदस्य गोविंद कुमार जी, सक्रिय सदस्य अवधेश पाल जी, सदस्य गोपाल जी, रोहन जी अमन जी आदि तमाम पदाधिकारी एवं सदस्यगण उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment