03 अगस्त, 2021 प्रयागराज।
जिलाधिकारी श्री संजय कुमार खत्री मंगलवार को मेडिकल कालेज परिसर एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय, मोहम्मद पुर, विकास खण्ड कौड़िहार में चलाये जा रहे वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण किया। मेडिकल कालेज का निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी ने वैक्सीनेशन सेंटर पर आने वाले लोगो को उपलब्ध करायी जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने वैक्सीनेशन कराने आये लोगो से बातचीत की और उनसे कहा कि वैक्सीन लगवाने के उपरांत जब वापस जाये, तो दूसरे लोगो को भी वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करें, जिससे कि ज्यादा से ज्यादा लोगो को वैक्सीन की डोज लगाकर इस महामारी से लड़ने में सक्षम बन सके। उन्होंने मेडिकल कालेज वैक्सीनेशन सेंटर में मौजूद चिकित्सकों की टीम से पहला व दूसरा डोज लगवाने आने वाले लोगो की संख्या के बारे में जानकारी ली व कहा कि दूसरा डोज जो लोग समय से नहीं लगवा रहे है, वे समय से वैक्सीनेशन सेंटर पर आकर दूसरा डोज ले। इसके उपरांत जिलाधिकारी ने पूर्व माध्यमिक विद्यालय, मोहम्मद पुर, विकास खण्ड कौड़िहार में चलाये जा रहे वैक्सीनेशन संेटर का निरीक्षण किया। उन्होंने वैक्सीनेशन सेंटर में वैक्सीनेशन कराने आये लोगो से मास्क एवं निर्धारित दूरी का पालन करने को कहा है। साथ ही वहां मौजूद चिकित्कसकों की टीम का हिदायत दी कि यह सुनिश्चित कर लिया जाये कि कोविड सेंटर में कोई बिना मास्क के प्रवेश न करें। उन्होंने कोविड प्रोटोकाॅल का सख्ती के साथ पालन कराये जाने के लिए कहा है। जिलाधिकारी ने वैक्सीनेशन सेंटर में बैठने व शुद्ध पेयजल की व्यवस्था बनाये रखने के लिए कहा है।
No comments:
Post a Comment