प्रयागराज।
एंटी करप्शन एंटी क्राइम इंटेलिजेंस फोर्स के भव्य कार्यक्रम का आयोजन रामबाग स्थित होटल एसेंस में किया गया । कार्यक्रम में प्रयागराज के जिले स्तर की कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें जिले के तमाम रिक्त पदों पर चयन किया गया और चयनित पदाधिकारियों को को शीर्ष नेतृत्व द्वारा शपथ दिलवाया गया और उन्हें उनके द्वारा किए जाने वाले कार्यों की जानकारी दी गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रयागराज के डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट कुलदीप मिश्रा जी के द्वारा किया गया जिसमें सबसे पहले सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें संस्थापक कनक बक्शी, चेयरमैन एवं संस्था के सचिव विवेक कुमार श्रीवास्तव, राष्ट्रीय सचिव डॉ सुशील पांडे जी, प्रदेश कोऑर्डिनेटर (उत्तर प्रदेश) एडवोकेट नीरज सिन्हा जी, प्रदेश सचिव (उत्तर प्रदेश) संतोष श्रीवास्तव जी का जिला अध्यक्ष कुलदीप मिश्रा द्वारा माला पहनाकर सम्मान किया गया। इसके बाद कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए नवनियुक्त पदाधिकारियों को शपथ दिलाते हुए कार्यभार सौंपा गया तत्पश्चात चेयरमैन विवेक कुमार श्रीवास्तव जी द्वारा समस्त नवनियुक्त पदाधिकारियों को संगठन के उद्देश्य एवं कार्यो के बारे में बताया गया इसके बाद स्टेट कोऑर्डिनेटर एडवोकेट नीरज सिन्हा जी द्वारा उन्हें कानूनी प्रक्रियाओं की जानकारियां दी गई साथ ही संस्था के राष्ट्रीय सचिव डॉ सुशील पांडे एवं प्रदेश सचिव श्री संतोष श्रीवास्तव जी द्वारा समस्त पदाधिकारियों को निडर और निर्भीक होकर समाज की सेवा अपराध एवं भ्रष्टाचार के प्रति रोकथाम के लिए कई बिंदुओं पर बातें बताई गई। संस्था के प्रदेश कोऑर्डिनेटर नीरज सिन्हा जी ने मीडिया से मुखातिब होते हुए यह बताया की एंटी करप्शन एंटी क्राइम इंटेलिजेंस फोर्स समाज के हर वर्ग हर जाति हर धर्म के साथ हर पल खड़ा है उनकी सभी परेशानियां संस्था की परेशानियां हैं और संस्था का प्रत्येक योद्धा उनकी परेशानियों को दूर करने के लिए वचनबद्ध है। प्रदेश सचिव श्री संतोष श्रीवास्तव जी ने कहा एंटी करप्शन एंटी क्राइम इंटेलिजेंस फोर्स समाज में अपराध एवं भ्रष्टाचार की रोकथाम के लिए हर वह प्रयास करेगा जिसकी जरूरत समाज में है वह समाज के हर वर्ग के साथ है शासन एवं प्रशासन के साथ मिलकर समाज में अपराध एवं भ्रष्टाचार की जो जड़े फैली हुई हैं उन्हें खत्म करने का प्रयास करेगा।
No comments:
Post a Comment