Tuesday, August 3, 2021

*सखी संग क्लब के तरफ से एक अनोखे अंदाज मे मनाया गया मित्रता दिवस

प्रयागराज।
फ्रेंडशिप दिवस रविवार को था लेकिन कोरोनावायरस इन को देखते हुए आज महिलाओं ने पुलिस मित्र दिवस मनाया इस मौके पर महिलाओं ने सुभाष चौराहे पर पुलिस कर्मियों के कलाई में मित्रता बैंड बांधा और कहा कि पुलिस महिलाओं की सुरक्षा के लिए हमेशा तत्पर रहती है इसलिए इनसे डरे नहीं बल्कि बेहिचक इनसे अपनी शिकायत महिलाएं कर सकती हैं
  जिसने महिलाओं और बच्चों ने पुलिस को फ्रेंडशिप बैंड बाधा, यह संदेश देने के लिए की पुलिस हमारी सच्ची मित्र है पुलिस  की वजह से हम सुरक्षित है और महिलाएं और बच्चे जरूरत पड़ने पर यह इसे पुलिस के पास जाकर के डरे नहीं  संकोच ना करें 
  इंस्पेक्टर और बाकी सभी पुलिसवाले प्रसन्न हो गए उन्होंने कहा कि ऐसा कभी नहीं किया किसी ने हमें अपना समझे आप लोग हमें इंसान नहीं समझते कभी-कभी सहयोग भी नहीं करते आप सबको हमें सहयोग करना चाहिए तभी हम आपका सहयोग कर सकेंगे

No comments:

सरस्वती सामाजिक सेवा संस्थान ने चलाया स्वच्छता अभियान

*सरस्वती सामाजिक सेवा संस्थान अरैल नैनी प्रयागराज के सौजन्य से* कार्यक्रम अधिकारी *ओमप्रकाश श्रीवास्तव के नेतृत्व में दिनांक -09...