Monday, August 2, 2021

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अन्तर्गत निःशुल्क खाद्यान्न वितरण की तैयारियों के सम्बंध में बैठक सम्पन्नकार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पर्यवेक्षणीय अधिकारी, सेक्टर आफिसर एवं नोडल अधिकारियों की तय की गयी जिम्मेदारी


02 अगस्त, 2021 प्रयागराज।
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अन्तर्गत 05 अगस्त, 2021 को किये जाने वाले निःशुल्क खाद्यान्न वितरण की तैयारियों के सम्बंध में जिलाधिकारी श्री संजय कुमार खत्री की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी। योजना के तहत आच्छादित लाभार्थिंयों को 05 किग्रा0 प्रति व्यक्ति खाद्यान्न का वितरण किया जायेगा। जिलाधिकारी ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पर्यवेक्षणीय अधिकारी, सेक्टर आफिसर एवं नोडल अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की गयी है। उन्होंने संभागीय खाद्य नियंत्रक एवं जिला खाद्यय वितरण अधिकारी को निर्देशित किया कि खाद्यान्न का उठान समय से करके उचित दर की दुकानों को आवंटन के अनुरूप खाद्यान्न 5 अगस्त से पूर्व उपलब्ध करा दिया जाये। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रत्येक उचित दर दुकान पर कम से कम 100 लाभार्थियों को विधिवत लिखित रूप में आमंत्रित करेंगे तथा शासन द्वारा उपलब्ध कराये गये बैग में खाद्यान्न लाभार्थिंयों को मा0 जनप्रतिनिधियों के द्वारा वितरित किया जायेगा, इसके लिए सम्बंधित अधिकारियों द्वारा मा0 जनप्रतिनिधिगणों को आमंत्रित करना सुनिश्चित किया जाये। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए ग्राम स्तरीय कर्मचारियों, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, स्वयं सहायता समूह के सदस्यों की भी सहायता ली जाये। ऐसी उचित दर दुकानों पर जहां पर्याप्त स्थान नहीं है, वहां आस-पास की खाली समुचित जगह पर टेंट आदि लगाने की व्यवस्था सुनिश्चित कर ली जाये, वहां पर पीने के पानी आदि समुचित व्यवस्था की जाये। खाद्यान्न वितरण स्थानों पर कोविड प्रोटोकाॅल पालन कराते हुए मा0 प्रधानमंत्री जी के सम्बोधन को सुनने के लिए टीबी की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। टेलीविजन सेट की स्थापना ऐसे स्थान पर की जाएगी, जो सुरक्षित हो तथा उपस्थित जन-मानस को सुगमता से दिखायी दे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना से सम्बंधित खाद्यान्न का उठान वाले वाहनों को सामान्य प्रतिबंधों से मुक्त रखा जाये। जिलाधिकारी ने सभी उचित दर दुकानों एवं आयोजन स्थलों पर साफ-सफाई का विशेष ध्यान देने को कहा है।

No comments:

सरस्वती सामाजिक सेवा संस्थान ने चलाया स्वच्छता अभियान

*सरस्वती सामाजिक सेवा संस्थान अरैल नैनी प्रयागराज के सौजन्य से* कार्यक्रम अधिकारी *ओमप्रकाश श्रीवास्तव के नेतृत्व में दिनांक -09...