Tuesday, August 31, 2021

मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में निराश्रित गो-आश्रय स्थलों की मण्डलीय अनुश्रवण, मूल्याकंन एवं समीक्षा समिति की बैठक सम्पन्न हुई।

मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में निराश्रित गो-आश्रय स्थलों की मण्डलीय अनुश्रवण, मूल्याकंन एवं समीक्षा समिति की बैठक सम्पन्न हुई।

गो-संरक्षण केन्द्रों में संरक्षित गोवंशों की उचित देखभाल सुनिश्चित कराने के दिये निर्देश।

गौशालाओं में बीमार, घायल, कमजोर एवं छोटे पशुओं को अलग-अलग रखकर की जाये उनकी देखभाल।
कान्हा गौशाला में बेहतर प्रबंधन के दृष्टिगत एक नोडल अधिकारी की नियुक्ति एवं एक पशुचिकित्सक की व्यवस्था कराने के दिए निर्देश।

प्लान बनाकर गोवंशीय पशुओं के टैगिंग के कार्य को निर्धारित समय में करायें पूरा।



मण्डलायुक्त श्री संजय गोयल की अध्यक्षता में अस्थाई/स्थायी गोवंश आश्रय स्थलों के निर्माण तथा संरक्षित गोवंशों के समुचित भरण पोषण व उचित प्रबन्धन पर व्यय आदि के सम्बंध में मण्डल स्तरीय अनुश्रवण, मूल्याकंन एवं समीक्षा समिति की बैठक मंगलवार को गांधी सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में उन्होंने मण्डल में निर्माणाधीन व नव निर्माण वृहद गो-संरक्षण केन्द्रों के बारे में जानकारी लेते हुए केन्द्रों के कार्य को समय से एवं गुणवत्ता के साथ पूरा कराने के निर्देश कार्यदायी संस्थाओं को दिये। 

शंकरगढ़ में बनाये गये कान्हा गौशाला में संरक्षित किये गये गौवंशों की संख्या एवं वहां की गयी व्यवस्थाओं
के बारे में जानकारी लेते हुए उन्होंने गौशाला में सभी आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित किये जाने के निर्देश देते हुए बेहतर प्रबंधन के दृष्टिगत वहां पर एक नोडल अधिकारी की नियुक्ति करने तथा एक पशुचिकित्सक की व्यवस्था कराने के निर्देश दिए।

उन्होंने कान्हा गौशाला में बीमार पशुओं, घायल पशुओं, कमजोर पशुओं एवं छोटे पशुओं को अलग-अलग रखकर उनकी देखभाल करने तथा बीमार पशुओं की पूरी हिस्ट्री बनाकर रखने के भी निर्देश दिए हैं। साथ ही गौशाला में साफ-सफाई की व्यवस्था दुरूस्त रखने तथा इसके दृष्टिगत दो शिफ्टों में सफाई कराने को भी कहा है। इस कार्य में लापरवाही या उदासीनता पाए जाने पर सम्बंधित अधिकारियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी।
बैठक में प्रयागराज के उमरिया बादल, होलागढ़ एवं फतेहपुर के बुढ़वा में बनाये जा रहे वृहद गो संरक्षण केन्द्रों के कार्यों को जल्द से जल्द पूरा कराकर हैण्डओवर कराने को भी कहा गया है। मंडलायुक्त ने प्रतापगढ़ में निर्माणाधीन वृहद गो संरक्षण केन्द्रों में अवमुक्त धनराशि के सापेक्ष व्यय कम होने पर व कार्य की गति धीमी पाये जाने पर कड़ी नाराजगी जताते हुए कार्यों में तेजी लाने को भी कहा है। बैठक में कौशाम्बी के सिराथू व फतेहपुर के बड़नपुर में बनाये जा रहे वृहद गो संरक्षण केन्द्रों के लिए पूर्व प्रस्तावित जमीन विवादित होने के कारण दूसरी जगह को चिन्हित कर निर्माण कार्य जल्द से जल्द शुरू कराने के भी निर्देश दिये गए हैं। 

मण्डलायुक्त ने गोवंशीय पशुओं के टैगिंग के कार्यों की समीक्षा करते हुए कार्य योजना बनाकर निर्धारित समय में शत-प्रतिशत काम पूरा कराने के लिए कहा है। प्रतापगढ़ में पशुओं के ईयर टैगिंग के कार्य की प्रगति कम पाये जाने पर कड़ी नाराजगी जताते हुए टैंगिंग के कार्य में तेजी लाने को भी कहा है। उन्होंने अस्थायी/स्थायी निराश्रित गोवंश आश्रय स्थलों में भूसा की स्थिति के बारे में सभी जनपदों के अधिकारियों से जानकारी लेते हुए सभी केन्द्रों पर 10 दिनों के अतिरिक्त भूसे की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के भी निर्देश दिये हैं। 

इस अवसर पर अपर निदेशक पशुपालन विभाग, उप निदेशक पंचायतीराज, संयुक्त विकास आयुक्त सहित सभी सम्बंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।

Sunday, August 29, 2021

पेड़ लगाओ जीवन बचाओ

पेड़ लगाये, जीवन बचाये।

आज दिनांक- 29.08.21 को
श्री सच्चा बाबा आश्रम अरैल नैनी प्रयागराज और विप्र सेवा संघ के तत्वावधान में किया गया वृक्षारोपण।
 जिसमें पूज्यपाद *स्वामी गोपाल जी महाराज का आशीर्वाद प्राप्त हुआ वृक्षारोपण में मुख्य रुप से जगतगुरु वैदेहीबल्लभ देवाचार्य जी महाराज , प्राचार्य डाॅ.कृपाशंकर मिश्र,विप्र सेवा संघ जिलाध्यक्ष विनय मिश्रा , आचार्य कुलदीप मिश्र, पं.अभिषेक शुक्ल,पं. धीरज ,पं.ओमप्रकाश,कान्हा मालवीय, कृष्णा मालवीय,सीवेश मिश्र*,एवं विप्र सेवा संघ के अन्यपदाधिकारी गण सम्मिलित हुए।

बड़ी प्रतियोगिता में विजेताओं को सम्मानित किया गया।

आज दिनांक 29 अगस्त 2021 को युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग प्रयागराज के तत्वाधान हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की स्मृति में मिशन शक्ति फेज 3 अभियान अंतर्गत विकासखंड कौड़िहार के आर डी कॉन्वेंट स्कूल नवाबगंज के परिसर में बालिका कबड्डी की प्रतियोगिता आयोजित की गई प्रतियोगिता में विभिन्न ग्राम पंचायतों की बालिका टीमों ने प्रतिभाग किया बालिका कबड्डी की प्रतियोगिता में लालगोपालगंज विजेता पथरियापुर की टीम उपविजेता रही विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत करते हुए सम्मानित किया गया इस अवसर पर बालिका खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए जिला युवा कल्याण अधिकारी दिनेश कुमार ने  अपने उद्बोधन में कहा बालिकाएं राष्ट्र की शक्ति होती है खेलकूद से शक्ति का विकास होता है और राष्ट्र मजबूत होता है साथ ही उन्होंने सभी खिलाड़ियों को शुभकामना देते हुए अपने कैरियर के प्रति सजग रहने और निर्भय रहते हुए समाज एवम राष्ट्र में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित  किया इस अवसर पर व्यायाम प्रशिक्षक राहुल मौर्य क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी शैलेश कुमार उपाध्याय, संदीप कुमार, प्रशांत कुमार, नवीन कुमार, शिवा,  नलिन एवम विद्यालय के  स्टाफ उपस्थित रहे

Tuesday, August 24, 2021

जिलाधिकारी एवं डीआईजी ने प्रारंभिक अर्हता परीक्षा ( PET ) के दृष्टिगत जनपद में बनाये गये परीक्षा केन्द्रों का किया निरीक्षण, व्यवस्थाओं का लिया जायजा



जिलाधिकारी श्री संजय कुमार खत्री एवं डीआईजी/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी ने प्रारंभिक अर्हता परीक्षा ( PET ) के दृष्टिगत जनपद में बनाये गये परीक्षा केन्द्रो भारत स्काउट एंड गाइड एवं डीपीएस कालेज सहित अन्य परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने परीक्षा केन्द्रों पर व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं परीक्षा हाॅल का भी निरीक्षण किया। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ( UPSSSC ) आज 24 अगस्त, 2021 को पहली प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा (पी0ई0टी0) 2021 का आयोजन राज्यभर में निर्धारित विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर किया जा रहा है। राज्य के सभी जिलों में निर्धारित केन्द्रो पर परीक्षा दो शिफ्टों में आयोजित की गयी है। पहले शिफ्ट की परीक्षा प्रातः 10ः00 बजे से दोपहर 12ः00 बजे तक और दूसरे शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 03ः00 बजे से शाम 05ः00 बजे तक आयोजित की गयी।

Sunday, August 22, 2021

“सैनिकों और संतों के संग मनाया रक्षाबंधन पर्व”



22 अगस्त 202, रविवार को रक्षाबंधन के पावन पर्व पर गंगा विचार मंच (राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन) , गंगा टास्क फोर्स 139 बटालियन तथा वेणीमाधव जन सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में वेणीमाधव मंदिर गेस्टहाउस में “रक्षाबंधन” महोत्सव मनाया गया|
      मुख्य अतिथि डा०विश्वनाथ लाल निगम, महामंडलेश्वर पूज्य वैभव गिरी, पूज्य संत राजेश्वरानंद, लेफ्टिनेंट कर्नल कीन प्रभु तथा अनामिका चौधरी प्रांत संयोजक गंगा विचार मंच को सभी उपस्थित जनों ने रक्षा सूत्र बांधकर उनके दीर्घायु होने की कामना किए|
       इसके पूर्व आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम में स्वच्छता, प्रभात फेरी, निबंध प्रतियोगिता, चित्र कला प्रतियोगिता, जन जागरण में भाग लिये प्रतिभागियों को आयुषी शुक्ला रूशाली मिश्रा, मृणाली मिश्रा, शिखर मिश्रा,शीतल शुक्ला,आस्था तिवारी को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुरूस्कार व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किए|
           अंत में सैनिकों को उपस्थित लोगों ने रक्षा सूत्र बांधकर मिठाई खिलाई तथा एक दूसरे को बधाई दिये|
 
                     कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सर्वश्री अवधेश निषाद महानगर संयोजक, सोमनाथ मिश्रा, नीलम शुक्ला,मंदाकिनी मिश्रा,रूशाली मिश्रा,मृणाली मिश्रा,वंदना सोनी,आयुषी शुक्ला,शीतल शुक्ला,आस्था तिवारी, जितेंद्र कुमार शुक्ला मीडिया प्रभारी, अमन कुमार सह मीडिया प्रभारी, कैलाश दत्ता, दीपेंद्र मिश्रा,सूरज श्रीवास्तव,अरविंद श्रीवास्तव,अन्नू निषाद, सोनू अरोरा,रवि निषाद,आशुतोष श्रीवास्तव, सोनू निषाद, सुधीर निषाद, जितेंद्र कुमार, कालीचरण आनंद,  नरेश चंद कश्यप, सुजीत कुमार तथा कैप्टन सुनील निषाद के साथ सभी प्रतिभागी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे|

Monday, August 16, 2021

एंटी करप्शन एंटी क्राइम इंटेलिजेंस फोर्स के अंतर्गत संचालित सर्वज्ञान केंद्र के बच्चों के साथ पीएम न्यूज़ 24 की टीम ने मिलकर मनाया स्वतंत्रता दिवस.,....


प्रयागराज।
एंटी करप्शन एंटी क्राइम इंटेलिजेंस फोर्स के अंतर्गत संचालित सर्वज्ञान केंद्र में 15 अगस्त के दिन स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में पढ़ने की चाहत रखने वाले बच्चों के साथ एंटी करप्शन एंटी क्राइम इंटेलिजेंस फोर्स की टीम एवं पीएम न्यूज़ 24 की टीम ने स्वतंत्रता दिवस मनाया। सर्वज्ञान केंद्र के गरीब असहाय बच्चों को संगठन द्वारा मुफ्त शिक्षा दी जाती है उन बच्चों को पढ़ाया जाता है जो पढ़ने की चाहत रखते हैं पर आर्थिक अभाव में नहीं पढ़ पाते हैं।
कार्यक्रम की शुरुआत पीएम news24 के चेयरमैन डॉ अरविंद कुमार श्रीवास्तव द्वारा ध्वजारोहण करके किया गया इसके बाद सभी बच्चों ने मिलकर राष्ट्रगान गाया और झंडे को सलामी दी तत्पश्चात बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया इस मौके पर पीएम न्यूज़ 24 की फाउंडर श्रीमति श्रुति विवेक श्रीवास्तव, चेयरमैन डॉक्टर अरविंद कुमार श्रीवास्तव, निदेशक श्रीमती मिलन श्रीवास्तव के साथ-साथ एंटी करप्शन एंटी क्राइम इंटेलिजेंस फोर्स की फाउंडर श्रीमती कनक बक्शी, चेयरमैन विवेक कुमार श्रीवास्तव, डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट कुलदीप मिश्रा, डिस्ट्रिक्ट वाइस प्रेसिडेंट अमित सिंह राठौर, वाइस प्रेसिडेंट अजय दिवाकर, डिस्ट्रिक्ट चीफ सेक्रेट्री धनंजय सिंह, डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी अनिल जी, डिस्ट्रिक्ट चीफ सेक्रेटरी प्रदीप शुक्ला, सिटी वाइस प्रेसिडेंट मोनू भारतीय, अवधेश पाल, अमन, रोहन, ज्योति विश्वकर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।

Tuesday, August 10, 2021

जिलाधिकारी ने झूंसी क्षेत्र के बदरा सनौटी सहित अन्य बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण कर स्थिति का लिया जायजा, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

प्रयागराज।
जिलाधिकारी श्री संजय कुमार खत्री मंगलवार को झूंसी के बदरा सनौटी सहित अन्य बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण कर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने वहां पर पहंुचकर ग्रामीणों से मिलकर उनसे बातचीत की एवं उनकी समस्याओं को सुना। ग्रामीणों के द्वारा कैरोसिन तेल को उपलब्ध कराये जाने के लिए मांग किये जाने पर जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी फूलपुर तथा जिला पूर्ति अधिकारी को कैरोसिन तेल की व्यवस्था बनाये जाने का निर्देश दिया हैै। उन्होंने बदरा सनौटी के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में नांव की निरंतर उपलब्धता बनाये रखने का भी निर्देश दिया है। उन्होंने दोनों तरफ नांव की मुकम्मल व्यवस्था बनाये रखने के लिए कहा है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को एम्बुलेंस की भी निरंतर उपलब्धता बनाये रखने के लिए कहा है। जानवरों के लिए चारें की व्यवस्था एवं आमजन के लिए राशन, पीने के पानी, साफ-सफाई सहित तथा आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिये है। जिलाधिकारी ने बाढ़ राहत केन्द्रों पर प्रकाश, खाने, पीने के पानी, साफ-सफाई, चिकित्सा व्यवस्था सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थायें निरंतर सुनिश्चित रखने के लिए कहा है। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री एम0के0 सिंह, उपजिलाधिकारी फूलपुर श्री युवराज सिंह, तहसीलदार फूलपुर श्री अजित कुमार सिंह सहित अन्य सम्बंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।

Sunday, August 8, 2021

*हरि का घर गन्दा,अपना घर साफ**हे मानव तेरा कैसा इंसाफ*



*सरस्वती सामाजिक सेवा संस्थान अरैल नैनी प्रयागराज द्वारा* सावन महिने के पावन पवित्र दिवस पर दिनांक-8 अगस्त 2021 को श्री सोमेश्वर महादेव मंदिर पर स्वच्छता अभियान चलाकर तीन डस्टबिन- *सरिता खुराना जी- इनरवहील क्लब आफ इलाहाबाद ईस्ट,विनय तिवारी- पैथालॉजी प्वाइंट पीएसी कालोनी नियर स्वयंवर गेस्ट हाउस एवं गुड़िया एवं अर्केश सिंह जी- पुलिस विभाग के* सहयोग से रखा गया।

संस्था के द्वारा स्वच्छता अभियान के तहत मंदिरों पर डस्टबिन रखने की कार्य की सराहना करते हुए श्री सच्चा अध्यात्म संस्कृत महाविद्यालय अरैल के वरिष्ठ छात्र *श्री अभिषेक शुक्ला जी ने अपने प्रेरणात्मक शब्दों से सभी स्वच्छता अभियान के सदस्यों का उत्साहवर्धन किया* एवं संस्था के मार्गदर्शक *डां प्रमोद मिश्रा जी ने कहा कि आमजन मानस को भी मंदिरों में साफ़ सफाई रखने पर विशेष सहयोग प्रदान करना चाहिए*, क्योंकि जब हरि का घर साफ सुथरा रहेगा तभी हमारे मन एवं चित्त शांत एवं पवित्र रहेंगे।

संस्था के *मंत्री सहदेव चौरसिया जी ने कहा कि सावन महिने के पावन पवित्र अवसर पर प्रयागराज के अनेक मंदिरों में स्वच्छता अभियान के उद्देश्य को लेकर बारी बारी से डस्टबिन क्रमानुसार रखें जायेंगे*, जिससे लोग मंदिरों में इधर उधर गंदगी ना करें।

कार्यक्रम में सर्वश्री *संतोष तिवारी(अध्यक्ष), कुंवर जी तिवारी(प्रबंधक/ सचिव), मनीष पांडेय, सुनील मिश्रा, धीरज यादव, महेश प्रसाद केसरवानी, सुनील कुशवाहा, अनिल कुमार विश्वकर्मा,रवि पटेल, संतोष गौतम,संदीप सिंह, नागेश नारायण मिश्रा, आत्म प्रकाश यादव,देव दीप मालवीय, श्याम बिहारी यादव,ओम प्रकाश श्रीवास्तव, बबरूवाहन सिंह, गोविंद सिंह, रोहित तिवारी, प्रवीण तिवारी, श्याम नारायण पाठक,दया शंकर पाण्डेय, समरेंद्र मिश्रा,शामभवी मिश्रा,ऋषि राज़ गौतम, विशाल भारतीया, दिनेश चंद्र मिश्र,तुलसी तिवारी* आदि उपस्थित रहे।

Thursday, August 5, 2021

*एंटी करप्शन टीम द्वारा किया गया भव्य भंडारे का आयोजन*

प्रयागराज।
आम जनमानस के चहेते विधायक इंजीनियर हर्षवर्धन बाजपेई के जन्मदिन के उपलक्ष्य में एंटी करप्शन टीम द्वारा सिविल लाइंस हनुमान मंदिर पर एक भव्य भंडारे का आयोजन किया गया जिसमे की टीम ने पूरी श्रद्धा के साथ भूखे जनमानस को भोजन कराया और उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया एंटी करप्शन एंटी क्राइम समय-समय पर इस प्रकार के कार्यों का आयोजन करती रहती है जो कि समाज हित के लिए जरूरी है।
इस उपलक्ष्य में राष्ट्रीय सचिव डॉ शैलेंद्र श्रीवास्तव, मंडल अध्यक्ष विमल गुप्ता, मंडल उपाध्यक्ष श्यामदेव जिला उपाध्यक्ष निशा मिश्रा, जिला सचिव जूही श्रीवास्तव, ज्योति गौतम, रत्नेश जयसवाल, शिवा मोर्य आदि लोग उपस्थित रहे।

गरीबों के कल्याण के लिए उत्तर प्रदेश सरकार अंत्योदय परिकल्पना को साकार रूप प्रदान करने में कृतसंकल्पित है-मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह कैबिनेट मंत्री मा0 सिद्धार्थ नाथ सिंह ने 121 परिवारों को बैग सहित राशन प्रदान किया। प्रधानमंत्री जी के संबोधन का लाइव प्रसारण मा0 मंत्री जी ने देखा।

 

कैबिनेट मंत्री मा0 सिद्धार्थ नाथ सिंह ने 121 परिवारों को बैग सहित राशन प्रदान किया। 

प्रधानमंत्री जी के संबोधन का लाइव प्रसारण मा0 मंत्री जी ने देखा 

प्रयागराज 5 अगस्त, 2021
 की जाति नहीं होती पहले लोगों ने गरीबों को जाति में बांट दिया मगर मदद करने कोई नहीं आया,मोदी और योगी जी ने महामारी के कठिन दौर में गरीबों की मदद कर जीवन को समृद्ध बनाने में सहायता किया यह बातें उत्तर प्रदेश सरकार के प्रवक्ता एवं कैबिनेट मंत्री मा0 सिद्धार्थ नाथ सिंह ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत निशुल्क राशन वितरण दिवस को प्रधानमंत्री अन्न महोत्सव के रूप में आयोजित कार्यक्रम ट्रांसपोर्ट नगर एवं सुलेमसराय में राशन की दुकान पर गरीबों को खाद्यान्न वितरण के दौरान कहीं।
            श्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा पहले की सरकारों ने गरीबों के नाम नारा लगाया मगर गरीबों का उद्धार नहीं किया केवल कोरा नारा ही रह गया।गरीबों के जीवन में आने वाली कठिनाइयों न समझा न ही संवेदनशील रहे।पहले गरीबों को जाति और धर्म के नाम पर लड़ाया, उन्हें विकास के द्वार तक नहीं जाने दिया। गरीबों के नाम लूट होती थी। अब एक भारत श्रेष्ठ भारत 
श्रेष्ठ यूपी को सशक्त बनाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी ने गरीबों के साथ हर समय खड़े रहकर उनके जीवन को बदल कर नई दिशा दिया है।भाजपा ने जो संकल्प लिया था,भाजपा ने नारा नहीं लगाया मगर गरीबों के जनाकांक्षाओं व दर्द को समझा उन्हें मकान, शौचालय, गैस सिलेंडर,आयुष्मान भारत आदि योजनाओं से जोड़ा, निशुल्क टीकाकरण, खाद्यान्न आदि देकर एक मजबूत उत्तर प्रदेश की पहचान बनाया। हिम्मत और विश्वास के साथ योगी सरकार ने कोरोना काल में अतुलनीय कार्य कर दिखाया।आज गरीब परिवार भी सम्मान के साथ आगे बढ़ रहा है। गरीबों के कल्याण के लिए उत्तर प्रदेश सरकार अंत्योदय परिकल्पना को साकार रूप प्रदान करने में कृतसंकल्पित है। विधानसभा शहर पश्चिमी शहरी क्षेत्र में लगभग 64 तथा ग्रामीण क्षेत्र में 67 सरकारी राशन की दुकानों से लगभग सत्तर हजार परिवारों के लाभार्थियों को निशुल्क राशन वितरण होंगे। मंत्री के कर कमलों द्वारा ट्रांसपोर्ट नगर में 70 तथा सुलेमसराय में 51 परिवार को राशन प्रदान किया गया। इससे पहले प्रधानमंत्री जी के संबोधन का लाइव प्रसारण को देखा।उपस्थित लोगों ने प्रधानमंत्री जी के संबोधन को सराहा।
             इस मौके पर प्रमुख सचिव व नोडल अधिकारी प्रयागराज श्री सुधीर गर्ग,जिलाधिकारी श्री संजय खत्री, मुख्य विकास अधिकारी श्री शिपू गिरी,एडीएम नगर श्री अशोक कन्नौजिया,एसपी सिटी श्री दिनेश सिंह,डीएसओ श्री आनंद कुमार सिंह, एआरओ श्री अरुण पाण्डेय,श्री आलोक मिश्रा,सप्लाई इंस्पेक्टर अर्पिता उपाध्याय,रमेश पासी, विधानसभा प्रभारी राजू राय,मंडल अध्यक्ष संजय कुशवाहा तथा 121 लाभार्थी उपस्थित रहें। 

सरस्वती सामाजिक सेवा संस्थान ने चलाया स्वच्छता अभियान

*सरस्वती सामाजिक सेवा संस्थान अरैल नैनी प्रयागराज के सौजन्य से* कार्यक्रम अधिकारी *ओमप्रकाश श्रीवास्तव के नेतृत्व में दिनांक -09...