पेड़ लगाये, जीवन बचाये।
जिसमें पूज्यपाद *स्वामी गोपाल जी महाराज का आशीर्वाद प्राप्त हुआ वृक्षारोपण में मुख्य रुप से जगतगुरु वैदेहीबल्लभ देवाचार्य जी महाराज , प्राचार्य डाॅ.कृपाशंकर मिश्र,विप्र सेवा संघ जिलाध्यक्ष विनय मिश्रा , आचार्य कुलदीप मिश्र, पं.अभिषेक शुक्ल,पं. धीरज ,पं.ओमप्रकाश,कान्हा मालवीय, कृष्णा मालवीय,सीवेश मिश्र*,एवं विप्र सेवा संघ के अन्यपदाधिकारी गण सम्मिलित हुए।
No comments:
Post a Comment