22 अगस्त 202, रविवार को रक्षाबंधन के पावन पर्व पर गंगा विचार मंच (राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन) , गंगा टास्क फोर्स 139 बटालियन तथा वेणीमाधव जन सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में वेणीमाधव मंदिर गेस्टहाउस में “रक्षाबंधन” महोत्सव मनाया गया|
मुख्य अतिथि डा०विश्वनाथ लाल निगम, महामंडलेश्वर पूज्य वैभव गिरी, पूज्य संत राजेश्वरानंद, लेफ्टिनेंट कर्नल कीन प्रभु तथा अनामिका चौधरी प्रांत संयोजक गंगा विचार मंच को सभी उपस्थित जनों ने रक्षा सूत्र बांधकर उनके दीर्घायु होने की कामना किए|
इसके पूर्व आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम में स्वच्छता, प्रभात फेरी, निबंध प्रतियोगिता, चित्र कला प्रतियोगिता, जन जागरण में भाग लिये प्रतिभागियों को आयुषी शुक्ला रूशाली मिश्रा, मृणाली मिश्रा, शिखर मिश्रा,शीतल शुक्ला,आस्था तिवारी को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुरूस्कार व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किए|
अंत में सैनिकों को उपस्थित लोगों ने रक्षा सूत्र बांधकर मिठाई खिलाई तथा एक दूसरे को बधाई दिये|
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सर्वश्री अवधेश निषाद महानगर संयोजक, सोमनाथ मिश्रा, नीलम शुक्ला,मंदाकिनी मिश्रा,रूशाली मिश्रा,मृणाली मिश्रा,वंदना सोनी,आयुषी शुक्ला,शीतल शुक्ला,आस्था तिवारी, जितेंद्र कुमार शुक्ला मीडिया प्रभारी, अमन कुमार सह मीडिया प्रभारी, कैलाश दत्ता, दीपेंद्र मिश्रा,सूरज श्रीवास्तव,अरविंद श्रीवास्तव,अन्नू निषाद, सोनू अरोरा,रवि निषाद,आशुतोष श्रीवास्तव, सोनू निषाद, सुधीर निषाद, जितेंद्र कुमार, कालीचरण आनंद, नरेश चंद कश्यप, सुजीत कुमार तथा कैप्टन सुनील निषाद के साथ सभी प्रतिभागी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे|
No comments:
Post a Comment