Sunday, August 8, 2021

*हरि का घर गन्दा,अपना घर साफ**हे मानव तेरा कैसा इंसाफ*



*सरस्वती सामाजिक सेवा संस्थान अरैल नैनी प्रयागराज द्वारा* सावन महिने के पावन पवित्र दिवस पर दिनांक-8 अगस्त 2021 को श्री सोमेश्वर महादेव मंदिर पर स्वच्छता अभियान चलाकर तीन डस्टबिन- *सरिता खुराना जी- इनरवहील क्लब आफ इलाहाबाद ईस्ट,विनय तिवारी- पैथालॉजी प्वाइंट पीएसी कालोनी नियर स्वयंवर गेस्ट हाउस एवं गुड़िया एवं अर्केश सिंह जी- पुलिस विभाग के* सहयोग से रखा गया।

संस्था के द्वारा स्वच्छता अभियान के तहत मंदिरों पर डस्टबिन रखने की कार्य की सराहना करते हुए श्री सच्चा अध्यात्म संस्कृत महाविद्यालय अरैल के वरिष्ठ छात्र *श्री अभिषेक शुक्ला जी ने अपने प्रेरणात्मक शब्दों से सभी स्वच्छता अभियान के सदस्यों का उत्साहवर्धन किया* एवं संस्था के मार्गदर्शक *डां प्रमोद मिश्रा जी ने कहा कि आमजन मानस को भी मंदिरों में साफ़ सफाई रखने पर विशेष सहयोग प्रदान करना चाहिए*, क्योंकि जब हरि का घर साफ सुथरा रहेगा तभी हमारे मन एवं चित्त शांत एवं पवित्र रहेंगे।

संस्था के *मंत्री सहदेव चौरसिया जी ने कहा कि सावन महिने के पावन पवित्र अवसर पर प्रयागराज के अनेक मंदिरों में स्वच्छता अभियान के उद्देश्य को लेकर बारी बारी से डस्टबिन क्रमानुसार रखें जायेंगे*, जिससे लोग मंदिरों में इधर उधर गंदगी ना करें।

कार्यक्रम में सर्वश्री *संतोष तिवारी(अध्यक्ष), कुंवर जी तिवारी(प्रबंधक/ सचिव), मनीष पांडेय, सुनील मिश्रा, धीरज यादव, महेश प्रसाद केसरवानी, सुनील कुशवाहा, अनिल कुमार विश्वकर्मा,रवि पटेल, संतोष गौतम,संदीप सिंह, नागेश नारायण मिश्रा, आत्म प्रकाश यादव,देव दीप मालवीय, श्याम बिहारी यादव,ओम प्रकाश श्रीवास्तव, बबरूवाहन सिंह, गोविंद सिंह, रोहित तिवारी, प्रवीण तिवारी, श्याम नारायण पाठक,दया शंकर पाण्डेय, समरेंद्र मिश्रा,शामभवी मिश्रा,ऋषि राज़ गौतम, विशाल भारतीया, दिनेश चंद्र मिश्र,तुलसी तिवारी* आदि उपस्थित रहे।

No comments:

सरस्वती सामाजिक सेवा संस्थान ने चलाया स्वच्छता अभियान

*सरस्वती सामाजिक सेवा संस्थान अरैल नैनी प्रयागराज के सौजन्य से* कार्यक्रम अधिकारी *ओमप्रकाश श्रीवास्तव के नेतृत्व में दिनांक -09...