Saturday, June 5, 2021
प्रसिद्ध मूंछ नर्तक दुकान जीने की अपील आओ पेड़ लगाएं
विश्व पर्यावरण दिवस पर अब आपको संकल्प लेना पढेगा कोरोना जैसे महामारी में आक्सीजन के हालात को देख कर जिस तरंह प्रक्रिति के साथ हम आप खिलवाड़ करते आ रहे हैं अब हमे आपको सोचना पढेगा आने वाली पिढी को शुद्ध वायू प्रदूषण मुक्त मिले ईस लिए सिर्फ एक पेड़ लगाना है वो भी निम बरगद पिपल का हो जिससे हमे आपको आने वाली पिढी को शुद्ध आक्सीजन मिल सके तभी नये नये आने वाली बिमारी से बच सकते हैं साथ ही नगर निगम के स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर राजेन्द्र कुमार तिवारी दुकानजी पर्यावरण के लिखे स्लोगन परिधान पहनकर घूम घूम कर लोगों कह रहे है एक पेड़ आप अपने सगे सम्बन्धी माता पिता पुरखों के नाम से लगायेंगे और उसे अपनी जिम्मेदारी के साथ देख भाल करेगे तभी हम शुद्ध आक्सीजन पा सकेंगे इसी कडी मे सिविल डिफेन्स के स्वयसेवको को पोस्ट वारडेन राजेन्द्र कुमार तिवारी दुकानजी ने एक एक पेड़ लगाने के लिए संकल्प दिलाया और कहा एक पेड़ सौ पुत्र के समान
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
सरस्वती सामाजिक सेवा संस्थान ने चलाया स्वच्छता अभियान
*सरस्वती सामाजिक सेवा संस्थान अरैल नैनी प्रयागराज के सौजन्य से* कार्यक्रम अधिकारी *ओमप्रकाश श्रीवास्तव के नेतृत्व में दिनांक -09...
-
*सरस्वती सामाजिक सेवा संस्थान अरैल नैनी प्रयागराज के सौजन्य से* कार्यक्रम अधिकारी *ओमप्रकाश श्रीवास्तव के नेतृत्व में दिनांक -09...
-
5 जून 2021 प्रयागराज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर प्रयागराज में प्रख्यात समाजसेवी डॉ० बी०के० कश्यप ने नवाब युसूफ रोड, सिविल ला...
No comments:
Post a Comment