चक्रसेनपुर (अयोध्या) ग्राम रामनगर के रहने वाले आशाराम भारती के खाते से ₹40000 नगदी अचानक गायब हो गई तो आसाराम के होश उड़ गए आसाराम भारतीय खाते में ₹52000 थे एक दिन यह ₹6000 निकालने बैंक ऑफ बड़ौदा खपरैला बाजार पहुंचे वहां उन्होंने 6000 की नगद निकासी की उसके बाद इन्होंने मैनेजर से पूछा कि मेरे खाते में कितने पैसे बचे हैं तो मैनेजर ने बताया कि अब आपके खाते में ₹6000 बचे हैं यह सुनते ही आसाराम परेशान हो गए उन्होंने तुरंत उनसे कहा और अपनी शिकायत दर्ज करवाई लेकिन लगभग 5 से 6 दिन हो गए अभी तक मैनेजर द्वारा कोई भी ठोस बातें नहीं बताई गई यह लगातार बैंक चक्कर लगा रहे हैं और मैनेजर इन्हें अनदेखी कर रहे हैं साथ ही साथ अपना पल्ला झाड़ रहे हैं यहां सवाल यह है कि खाताधारक के पास ना तो कोई एटीएम है ना ही वह मोबाइल का इस्तेमाल करते हैं जिससे ऑनलाइन ठगी के शिकार हो सके तो आखिर का पैसा इनके खाते से निकला कैसे उन्होंने इसकी शिकायत बैंक के साथ-साथ प्रशासन से भी की है लेकिन अभी तक कोई भी फायदा नहीं हुआ इस बात की खबर हमारे संवाददाता दीपक चौरसिया को लगी तो वह तत्काल आसाराम से उन्होंने बातचीत की।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
सरस्वती सामाजिक सेवा संस्थान ने चलाया स्वच्छता अभियान
*सरस्वती सामाजिक सेवा संस्थान अरैल नैनी प्रयागराज के सौजन्य से* कार्यक्रम अधिकारी *ओमप्रकाश श्रीवास्तव के नेतृत्व में दिनांक -09...
-
*सरस्वती सामाजिक सेवा संस्थान अरैल नैनी प्रयागराज के सौजन्य से* कार्यक्रम अधिकारी *ओमप्रकाश श्रीवास्तव के नेतृत्व में दिनांक -09...
-
5 जून 2021 प्रयागराज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर प्रयागराज में प्रख्यात समाजसेवी डॉ० बी०के० कश्यप ने नवाब युसूफ रोड, सिविल ला...
No comments:
Post a Comment