Friday, June 4, 2021

प्राइवेट लोगों से थाना पारा पुलिस करा रही है वसूली

लखनऊ

प्राइवेट लोगों से थाना पारा पुलिस करा रही है वसूली

पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने थाना पारा, लखनऊ में प्राइवेट व्यक्तियों के माध्यम से अवैध वसूली की शिकायत की है।

डीजीपी, यूपी तथा पुलिस कमिश्नर लखनऊ को भेजे अपनी शिकायत में उन्होंने कहा कि उन्हें आज सुबह 06.00 बजे थाना पारा, लखनऊ के बुद्धेश्वर पुल के नीचे बनी पुलिस चौकी के कुछ विडियो प्राप्त हुए, जिसमे लाल शर्ट तथा पीला पेंट पहने व्यक्ति मौके पर ठीक बगल में बैठे पुलिस चौकी में तैनात पुलिस वालों के लिए वाहनों आदि से वसूली करता हैं

विडियो में वह व्यक्ति एक ट्रेक्टर से रु० 100 की वसूली करता दिखता है और 2 वाहनों को निकलवाने के लिए रु० 200 की मांग करता है।

अमिताभ ने कहा कि जहाँ यह घटना स्वयं में महत्वपूर्ण है ही, उससे कहीं अधिक गंभीर पूरे प्रदेश में पुलिसवालों द्वारा प्राइवेट लोगों के माध्यम से वसूली करवाए जाने की है

उन्होंने कहा कि इससे पुलिसवाले तो सुरक्षित रहते हैं किन्तु यह पुलिस विभाग के लिए बहुत खतरनाक है. अतः उन्होंने इस घटना में कार्यवाही के साथ ही प्राइवेट लोगों को वसूली ले किये लगाए जाने की व्यवस्था पर लगाम लगवाए जाने की मांग की है.

No comments:

सरस्वती सामाजिक सेवा संस्थान ने चलाया स्वच्छता अभियान

*सरस्वती सामाजिक सेवा संस्थान अरैल नैनी प्रयागराज के सौजन्य से* कार्यक्रम अधिकारी *ओमप्रकाश श्रीवास्तव के नेतृत्व में दिनांक -09...