Saturday, June 5, 2021

ब्लैक फंगस का नकली इंजेक्शन बेचने का आरोपी पंकज अग्रवाल को केमिस्ट एसोसिएशन ने किया बहार

  


ब्लैक फंगस का नकली इंजेक्शन बेचने में गिरफ्तार मेडिकल स्टोर संचालक पंकज अग्रवाल को प्रयाग केमिस्ट एसोसिएशन फुटकर ने आखिरकार एसोसिएशन से निकाल दिया। एसोसिएशन के अध्यक्ष लालू मित्तल का कहना है कि फोरेंसिक जांच में इंजेक्शन नकली होने की बात साबित हो गई। ऐसे में नैनी में ऑबलीगो मेडिकल स्टोर चलाने वाले पंकज अग्रवाल को संगठन से बाहर कर दिया गया। उनका कहना है कि जेल गया दूसरा आरोपित मधुरम मेडिकल स्टोर का संचालक मधुरम बाजपेई एसोसिएशन का सदस्य नहीं था। अध्यक्ष लालू मित्तल ने कहा कि यह राष्ट्र विरोधी, समाज विरोधी एवं अत्यंत घिनौना कृत्य है। इसके लिए किसी भी दवा व्यवसायी को माफ नहीं किया जा सकता। संगठन ने पंकज की सदस्यता आजीवन के लिए निरस्त कर दी। अध्यक्ष ने सभी दवा व्यापारियों को बहुत सतर्क रहने को कहा। बिना कैश मेमो और उचित इन्वॉयस के दवा न खरीदने और न ही बेचने की हिदायत दी। दवा खरीदते समय केवल कंपनी के अधिकृत स्टॉकिस्ट, डीलर से ही दवा खरीदने को कहा। दवा का बैच नंबर, एक्सपायरी डेट का मिलान करके और उसकी परचेज स्लिप सुरक्षित रखने की हिदायत दी। नकली इंजेक्शन बेचने जैसे गंभीर आरोप में मेडिकल स्टोर संचालकों की गिरफ्तारी के बाद भी उन्हें एसोसिएशन से नहीं निकाले जाने का मुद्दा आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान ने उठाया था। तब प्रयाग केमिस्ट एसोसिएशन फुटकर ने सफाई दी थी कि इंजेक्शन नकली साबित होने पर कार्रवाई की जाएगी।

No comments:

सरस्वती सामाजिक सेवा संस्थान ने चलाया स्वच्छता अभियान

*सरस्वती सामाजिक सेवा संस्थान अरैल नैनी प्रयागराज के सौजन्य से* कार्यक्रम अधिकारी *ओमप्रकाश श्रीवास्तव के नेतृत्व में दिनांक -09...