*आयुषेफ ने लगाया निःशुल्क चिकित्सा शिविर*
चिकित्सा क्षेत्र में अनुकरणीय योगदान के लिए राष्ट्रीय सामाजिक संस्था आयुषी फाउण्डेशन (आयुषेफ) के द्वारा "हमारा समाज व चिकित्सकों का दायित्व" विषय पर संगोष्ठी सहित वरिष्ठ चिकित्सकों व सामाजिक कार्यकर्ताओं का सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया।
मुख्य अतिथि डॉ एल एस ओझा निदेशक ओझा हॉस्पिटल वरिष्ठ चिकित्स्क एवं भाजपा नेता, वरिष्ठ अतिथि डॉ बी के कश्यप आयुर्वेदाचार, वरिष्ठ अतिथि डॉ पी के शुक्ला, वरिष्ठ अतिथि डॉ एच एस सिसौदिया, वरिष्ठ अतिथि डॉ एन एन गंगवार, वरिष्ठ अतिथि कैप्टन सुनील कुमार निषाद उपस्थित हुए।
मुख्य अतिथि डॉ एल एस ओझा जी ने चिकित्सकों के साथ अपने विचारों को व्यक्त करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ श्याम देव जी एवं आयुषेफ की टीम को आशिर्वचन देते हुए सभी चिकित्सकों को राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दिया।
आयुषी फाउण्डेशन के संस्थापक अध्यक्ष डॉ श्याम देव ने बताया कि विगत पांच वर्ष से माघ मेला क्षेत्र के संगम तट पर निःशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया जा रहा है तथा लगभग हर महीने किसी न किसी जगह निःशुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर लगाकर आम जनमानस को चिकित्सा लाभ दिया जा रहा है।
राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस समारोह के अवसर पर आयुषी फाउण्डेशन ने निःशुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर एवं SBL ने स्टाल लगाकर कालेज के छात्र छात्राओं को निःशुल्क चिकित्सा परामर्श एवं दवाइयां दिया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी चिकित्सकों, समाजसेवियों एवं मीडिया बंधुओं को माला पहना कर स्मृति पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय सचिव डॉ ओम प्रकाश पाल, कोषाध्यक्ष राधा कश्यप, जिला अध्यक्ष अनिल कुमार धुरिया, जिला अध्यक्ष चिकित्सा प्रकोष्ठ डॉ चंद्रशेखर सरोज, जिला सचिव आशीष कुमार, सदस्य अभिषेक कुमार, सदस्य डॉ लोरिक चंद्र यादव, संरक्षक राजेंद्र प्रसाद, बड़े भाई रवि शंकर द्विवेदी, डॉ कल्प देव, डॉ विनय मिश्रा, डॉ अखिलेश मौर्या, गुफरान खान, बनारस से आए डॉ दीपक सिंह प्रतापगढ़ एवं गाजीपुर से आए चिकित्सक बंधु प्रखर, जूही श्रीवास्तव, विवेक श्रीवास्तव, सूबेदार मौर्य आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन अवधेश कुमार निषाद एवं सिद्धार्थ अर्जुन ने किया सहयोग प्रदान किया विमल गुप्ता ने तथा डॉ चंद्रशेखर सरोज ने आए हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।