Sunday, June 9, 2024

सरस्वती सामाजिक सेवा संस्थान ने चलाया स्वच्छता अभियान



*सरस्वती सामाजिक सेवा संस्थान अरैल नैनी प्रयागराज के सौजन्य से* कार्यक्रम अधिकारी *ओमप्रकाश श्रीवास्तव के नेतृत्व में दिनांक -09.06.2024 को ज्येष्ठ मास में अरैल के गंगा तट पर स्वच्छता अभियान* चलाया गया।  उन्होंने कहा कि हमें नदियों की निर्मलता एवं स्वच्छता के प्रति सजग एवं जागरूक होना चाहिए, जिससे कि हमारी संस्कृति एवं धरोहर मां गंगा हमेशा इस धरती पर पावन पवित्रता के साथ साथ निरंतर झर-झर, कल-कल करती हुई बहती रहे।

प्रबंधक/ सचिव- *कुंवर जी तिवारी ने कहा* कि संस्थान द्वारा निरंतर छः वर्षों से गंगा स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। इसके साथ -साथ लगातार अबकी तीसरे वर्ष सेल्फी प्वाइंट अरैल पक्के घाट पर आगामी -16 जून को गंगा दशहरा पर भव्य भंडारा आयोजित किया जाएगा।

कार्यक्रम में सर्वश्री *मनीष पांडेय, धीरज यादव, सहदेव चौरसिया, सुनील कुशवाहा, संदीप केसरवानी, आत्म प्रकाश यादव, बब्रुवाहन सिंह, धीरज राजवानी, अभिषेक यादव, विनोद गुरानी, प्रवीण तिवारी,सौरभ यादव, उज्जवल यादव, शनि यादव,गौरव यादव, कार्तिकेय तिवारी, तुलसी तिवारी* आदि उपस्थित रहे।

Wednesday, September 27, 2023

बुढ़वा मंगल के शुभ अवसर पर धूमधाम से मनाया गया गणेश उत्सव

*आज बुढ़वा मंगल के शुभ दिन अवसर पर हमारे बीच बाबा सिद्धनाथ धाम के महंत श्री श्री बाल योगी अरुण चैतन्य पुरी जी महाराज का आगमन हुआ उनके साथ कानपुर के सनिगवा रोड में स्थित विश्वकर्मा मंदिर गणेश महोत्सव व काशीराम कॉलोनी में रोली गुड़िया द्वारा कराए गए गणेश महोत्सव में पूजा अर्चना करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ इनके साथ राजीव मिश्रा (ज्ञानू) जी एंटी क्राइम एंटी करप्शन के कानपुर मंडल अध्यक्ष विनय प्रताप सिंह  साथ में अनिरुद्ध सिंह (सनी) रमेश केसरवानी लव कुश  शिवा इत्यादि लोग मौजूद रहे*

Sunday, July 23, 2023

स्वच्छता का दीप जलाएंगे, चारों ओर उजियाला फैलाएंगे।



       पदम् पुराण वर्णित ब्रम्हा जी द्वारा स्थापित दारागंज स्थित नागबासुकि मंदिर में मलमास के पावन पवित्र महीने में *सरस्वती सामाजिक सेवा संस्थान अरैल नैनी प्रयागराज* द्वारा दिनांक -23.07.2023 को कार्यक्रम अधिकारी मनीष पांडेय के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान चलाया गया। उन्होंने कहा कि मंदिर प्रांगण में डस्टबिन होने के बावजूद भी लोग पूजा की प्रयोग हुई सामग्रियों को इधर-उधर फेंक देते हैं,जो कि गलत है।

   संस्था के वरिष्ठ मार्गदर्शक *गणेश प्रसाद अग्रवाल एवं कमलेश जायसवाल जी ने* कहा कि सरस्वती परिवार एक नेक कार्य कर रहा है, मंदिरों पर स्वच्छता अभियान चलाकर एवं आम जनमानस को स्वच्छता के प्रति जागरूक कर।

संस्थाध्यक्ष *संतोष तिवारी एवं पदाधिकारी जयवर्धन तिवारी ने कहा कि हम सब अकेले कब तक स्वच्छता अभियान चलाते रहेंगे*,इस पावन पुनीत कार्य में प्रयागराज की जनता को भी साथ में आकर स्वच्छता अभियान की अलख जगाकर प्रत्येक घर में जागरूकता संदेश पहुंचाना पड़ेगा।

     कार्यक्रम में सर्वश्री *कुंवर जी तिवारी, सुनील मिश्रा,धीरज यादव, सहदेव चौरसिया, महेश प्रसाद केसरवानी, सुनील कुशवाहा, शुभेंदु घोष,संदीप सिंह, ज्ञान प्रकाश मिश्रा, ओमप्रकाश श्रीवास्तव, राजेश सिंह राठौर, आत्म प्रकाश यादव,धीरज राजवानी,सुधीर मिश्रा,सोम नाथ मिश्रा, कैलाश दत्ता, कार्तिकेय तिवारी, दिलीप जायसवाल,विनय कुमार सिंह, सतीश, रामचंद्र जायसवाल, मीनू पाण्डेय, तुलसी तिवारी, शौर्य वर्धन तिवारी, अनन्या चौरसिया* आदि उपस्थित रहे

Saturday, July 1, 2023

राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के अवसर पर आयुषी फाउण्डेशन (आयुषेफ) ने चिकित्सकों एवं समाजसेवियों का किया सम्मान

      *आयुषेफ ने लगाया निःशुल्क चिकित्सा शिविर*
      चिकित्सा क्षेत्र में अनुकरणीय योगदान के लिए राष्ट्रीय सामाजिक संस्था आयुषी फाउण्डेशन (आयुषेफ) के द्वारा "हमारा समाज व चिकित्सकों का दायित्व" विषय पर संगोष्ठी सहित वरिष्ठ चिकित्सकों व सामाजिक कार्यकर्ताओं का सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया।
     मुख्य अतिथि डॉ एल एस ओझा निदेशक ओझा हॉस्पिटल वरिष्ठ चिकित्स्क एवं भाजपा नेता, वरिष्ठ अतिथि डॉ बी के कश्यप आयुर्वेदाचार, वरिष्ठ अतिथि डॉ पी के शुक्ला, वरिष्ठ अतिथि डॉ एच एस सिसौदिया, वरिष्ठ अतिथि डॉ एन एन गंगवार, वरिष्ठ अतिथि कैप्टन सुनील कुमार निषाद उपस्थित हुए।
       मुख्य अतिथि डॉ एल एस ओझा जी ने चिकित्सकों के साथ अपने विचारों को व्यक्त करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ श्याम देव जी एवं आयुषेफ की टीम को आशिर्वचन देते हुए सभी चिकित्सकों को राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दिया।
       आयुषी फाउण्डेशन के संस्थापक अध्यक्ष डॉ श्याम देव ने बताया कि विगत पांच वर्ष से माघ मेला क्षेत्र के संगम तट पर निःशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया जा रहा है तथा लगभग हर महीने किसी न किसी जगह निःशुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर लगाकर आम जनमानस को चिकित्सा लाभ दिया जा रहा है।  
       राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस समारोह के अवसर पर आयुषी फाउण्डेशन ने निःशुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर एवं SBL ने स्टाल लगाकर कालेज के छात्र छात्राओं को निःशुल्क चिकित्सा परामर्श एवं दवाइयां दिया गया।
        कार्यक्रम में उपस्थित सभी चिकित्सकों, समाजसेवियों एवं मीडिया बंधुओं को माला पहना कर स्मृति पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
       कार्यक्रम में राष्ट्रीय सचिव डॉ ओम प्रकाश पाल, कोषाध्यक्ष राधा कश्यप, जिला अध्यक्ष अनिल कुमार धुरिया, जिला अध्यक्ष चिकित्सा प्रकोष्ठ डॉ चंद्रशेखर सरोज, जिला सचिव आशीष कुमार, सदस्य अभिषेक कुमार, सदस्य डॉ लोरिक चंद्र यादव, संरक्षक राजेंद्र प्रसाद, बड़े भाई रवि शंकर द्विवेदी, डॉ कल्प देव, डॉ विनय मिश्रा, डॉ अखिलेश मौर्या, गुफरान खान, बनारस से आए डॉ दीपक सिंह प्रतापगढ़ एवं गाजीपुर से आए चिकित्सक बंधु प्रखर, जूही श्रीवास्तव, विवेक श्रीवास्तव, सूबेदार मौर्य आदि उपस्थित रहे।
        कार्यक्रम का संचालन अवधेश कुमार निषाद एवं सिद्धार्थ अर्जुन ने किया सहयोग प्रदान किया विमल गुप्ता ने तथा डॉ  चंद्रशेखर सरोज ने आए हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

Sunday, June 25, 2023

आयुषी फाउण्डेशन (आयुषेफ) ने लगाया निःशुल्क चिकित्सा शिविर*


प्रयागराज,
      मेजा क्षेत्र के तेंदुआ खुर्द, ग्राम सभा के पंचायत भवन में आयुषी फाउण्डेशन (आयुषेफ) ने तेंदुआ खुर्द ग्राम प्रधान इन्द्र कुमार सिंह और भावी जिला पंचायत सदस्य संजय सिंह के सौजन्य से निःशुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर आयोजित किया ।
       आयुषेफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ श्याम देव की उपस्थिति में आयुषी फाउण्डेशन जिला अध्यक्ष चिकित्सा प्रकोष्ठ डॉ चन्द्रशेखर सरोज ने अपनी पूरी टीम के साथ निःशुल्क चिकित्सा शिविर में लगभग 150 मरीजों को चिकित्सा परामर्श एवं दवाईयां वितरित किया। 
      निःशुल्क चिकत्सा शिविर में राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ श्याम देव, जिला अध्यक्ष चिकित्सा प्रकोष्ठ डॉ चंद्रशेखर सरोज, डॉ प्रेमनाथ मौर्य, संजय सिंह, फार्मासिस्ट सूबेदार मौर्य गणेश जी, रेडिएंट फार्मा के एम आर अतुल सिंह, राजेश सिंह इत्यादि ने अपनी पूरी टीम के साथ उपस्थित होकर सहयोग किया एवं क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Saturday, June 17, 2023

एंटी क्राइम एंटी करप्शन की हुई मासिक बैठक समाज के विकास और कल्याण के लिए समाज को अपराध एवं भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के लिए

कल दिनांक 17/06/2023 दिन रविवार को "एंटी क्राइम एंटी करप्शन" के पदाधिकारियों एवं सदस्यों की एक बैठक "कमला नेहरू इलेक्ट्रो होम्योपैथिक इंस्टिट्यूट" रामबाग, (प्रयागराज) में "नेशनल चेयरमैन" श्री अवधेश कुमार निषाद जी के अध्यक्षता में सफलतापूर्वक संपन्न हुई।
इस बैठक का मुख्य उद्देश्य पर चर्चा हुई की समाज हर गली मोहल्ले जिले प्रदेश देश के कोने कोने में फैले हमारे वॉलिंटियर्स हमारे साथियों को समाज से अपराध एवं भ्रष्टाचार खत्म करने के लिए किस प्रकार से कार्यशालाओं का लगातार आयोजन किया जाए, समाज के पीड़ित वर्ग को किस प्रकार से न्याय दिलाया जाए समय-समय पर सरकार की योजनाओं को समाज के प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचाया जाए इन सभी जरूरी और खास बिंदुओं पर सभी के साथ विचार करके समाज को लगातार फायदा मिले अपराध भ्रष्टाचार खत्म हो इसके लिए जो आवश्यक और जरूरी बातों पर चर्चा कर लागू उन्हें कर दी गई...
इस मौके पर (नेशनल पैट्रन) डॉक्टर प्रमोद शुक्ला (नेशनल चेयरमैन) अवधेश कुमार निषाद, (नेशनल प्रेसिडेंट) श्री विवेक कुमार श्रीवास्तव (यूथ विंग), (नेशनल सेक्रेट्री) विमल गुप्ता, (स्टेट सेक्रेटरी) डॉ श्याम देव, (रीजनल प्रेसिडेंट) तहसीन अहमद, (रीजनल सेक्रेटरी) संतोष गौतम, (डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट) विनोद कुमार जायसवाल, (रीजनल प्रेसिडेंट वूमेन विंग्स) जूही श्रीवास्तव, रत्नेश जायसवाल अंजनी कुमार बिंद राकेश विश्वकर्मा शिवजी आकाश जायसवाल सनी निषाद जितेंद्र कुशवाहा प्रतिभा चौरसिया दीदीश रविंद्रन आदि बहुत सारे साथी मौजूद रहे।

Saturday, May 27, 2023

सरस्वती सामाजिक सेवा संस्थान नैनी अरेल प्रयागराज ने पुनः चलाया स्वच्छता अभियान

*सरस्वती सामाजिक सेवा संस्थान अरैल नैनी प्रयागराज के* सौजन्य से दिनांक -28.05.2023 को कार्यक्रम अधिकारी महेश कुमार केसरवानी के नेतृत्व में अरैल के नये पक्के घाट पर स्वच्छता अभियान चलाकर आमजन मानस, तीर्थ पुरोहितों,नाविको एवं स्नानार्थियों को जागरूक किया गया।

जिसमें सरस्वती परिवार के मार्गदर्शक श्याम नारायण पाठक जी ने पालीथीन मुक्त निर्मल गंगा यमुना के तट को स्वच्छ बनाए रखने की अपील सभी दर्शानार्थियों से की।

कार्यक्रम में सर्वश्री * अध्यक्ष संतोष तिवारी, प्रबंधक सचिव कुंवर जी तिवारी, सुनील मिश्रा सहदेव चौरसिया, धीरज यादव, सुनील कुशवाहा,ओमप्रकाश श्रीवास्तव, धीरज राजवानी, प्रवीण तिवारी, ज्ञान प्रकाश मिश्रा, आत्म प्रकाश यादव, विकास मिश्रा, ऋषि दीक्षित, सहदेव चौरसिया, ओम प्रकाश श्रीवास्तव, सौरभ यादव, गौरव यादव, मयंक यादव, सनी यादव, अभय यादव, आदि उपस्थित रहे।

Sunday, March 26, 2023

हरि का घर गन्दा,अपना घर साफ।ये मानव तेरा, ये कैसा इंसाफ।।


*सरस्वती सामाजिक सेवा संस्थान अरैल नैनी प्रयागराज के* तत्वाधान में नवरात्रि के पवित्र महीने में दिनांक -26.03.23 को कार्यक्रम अधिकारी *ओम प्रकाश श्रीवास्तव के नेतृत्व में श्री सोमेश्वर महादेव मंदिर परिसर में स्वयं सेवकों द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया*। जिसमें उन्होंने कहा कि यदि हम अपनी-अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए स्वच्छता पर ध्यान दें, तो मंदिरों पर कभी भी गंदगी व्याप्त नहीं होंगी। 

अध्यक्ष *संतोष तिवारी ने नवरात्रि पर्व की शुभकामना देते हुए स्वच्छता रखने हेतु अपील की*।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के *संघचालक दया शंकर जी ने कहा कि राम से अधिक रामकर दासा यानि गंगा से अधिक गंगा सेवकों का महत्वपूर्ण स्थान है*,जो कि मां गंगा एवं भोलेनाथ के पवित्र स्थानों पर स्वच्छता अभियान चलाकर आमजन मानस को स्वच्छता के प्रति जागरूक करते रहते हैं।

कार्यक्रम में सर्वश्री *कुंवर जी तिवारी, धीरज यादव, सुनील मिश्रा, सहदेव चौरसिया, सुनील कुशवाहा, निखिलेश पाण्डेय,ऋषि दीक्षित,डां प्रमोद कुमार मिश्रा, आत्म प्रकाश यादव,डां.एस.बी.यादव, संदीप सिंह, महेश प्रसाद केसरवानी, पुष्पेन्द्र कुमार दुबे,बब्रुवाहन सिंह, गोविंद सिंह, सत्य पाल, प्रवीण तिवारी, समरेंद्र मिश्रा, कुंवर अलख प्रताप सिंह, तुलसी तिवारी* आदि उपस्थित रहे।

Tuesday, March 21, 2023

आयुषी फाउण्डेशन (आयुषेफ) ने किया यात्रियों का स्वागत



        प्रयागराज,आयुषी फाउण्डेशन (आयुषेफ) के द्वारा "शहीद ए आजम भगत सिंह स्मृति यात्रा 2023" का स्वागत एवं अभिनंदन समारोह हंडिया प्रयागराज में किया गया।
       मधेपुरा बिहार से खटकरकला, लुधियाना पंजाब के लिए शहीद ए आजम भगत सिंह स्मृति यात्रा 2023 का आयोजन एंटी क्राइम एंटी करप्शन ट्रस्ट झारखंड इकाई के द्वारा किया गया जिसमें शहीद ए भगत सिंह स्मृति यात्रा के प्रयागराज पहुंचने पर आयुषी फाउण्डेशन "आयुषेफ" के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ श्याम देव जी ने यात्रा में शामिल तीनों महानुभावों का स्वागत करते हुए मोमेंटो स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
       आयुषेफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ श्याम देव ने अपनी पूरी टीम के साथ मिर्जापुर से आ रही यात्रा में लगभग 10 किलोमीटर तक शहीद ए भगत सिंह यात्रा में तिरंगा लेकर कार और बाइक से सम्मिलित होकर स्वागत व अभिनंदन किया। डॉ श्याम देव ने अपनी टीम के साथ हरी झंडी दिखाकर यात्रा को आगे लखनऊ के लिए रवाना किया।

एंटी क्राइम एंटी करप्शन ने मनाया स्थापना दिवस एवं सम्मान समारोह

*एंटी क्राइम एंटी करप्शन ट्रस्ट ने मनाया स्थापना दिवस एवं सम्मान समारोह* 
 
*"शहीद ए आजम भगत सिंह स्मृति यात्रा 2023"*


       प्रयागराज,मधेपुरा बिहार से खटकरकला, लुधियाना पंजाब के लिए शहीद-ए-आजम भगत सिंह स्मृति यात्रा-2023 का आयोजन एंटी क्राइम एंटी करप्शन ट्रस्ट, झारखंड इकाई के द्वारा संयोजित किया गया, यात्रा में शहीद-ए-आजम भगत सिंह स्मृति यात्रा मिर्जापुर से होते हुए प्रयागराज हंडिया में पहुंचने पर संगठन के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव अवधेश निषाद द्वारा सभी यात्रियों का माल्यार्पण कर स्वागत एवं अभिनंदन किया।
       एंटी क्राइम एंटी करप्शन संगठन का 19 मार्च को स्थापना दिवस एवं सम्मान समारोह हंडिया में आयोजित किया गया तथा स्मृति यात्रा में शामिल तीनों महानुभावों का स्वागत करते हुए प्रशंसा पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
      स्मृति यात्रा में सभी सम्मानित पदाधिकारियों एवं सदस्यों तथा हंडिया की पूरी टीम ने लगभग 10 किलोमीटर यात्रा में बाइक और कार से तिरंगा लेकर मार्च किया। 
कार्यक्रम में राष्ट्रीय सचिव विमल गुप्ता, राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा ब्यूरो विवेक कुमार श्रीवास्तव, प्रदेश सचिव डॉ श्याम देव, प्रयागराज मंडल अध्यक्ष जूही श्रीवास्तव, जिला अध्यक्ष विनोद कुमार जायसवाल, सचिव हंडिया रत्नेश कुमार जायसवाल, श्याम बाबू केसरवानी, वरिष्ठ अधिवक्ता कन्हैया लाल,अरुण केसरवानी, नीरज जायसवाल, सचिन सेठ, दीपू सेठ, विनोद केसरवानी, प्रवीण जायसवाल, सत्यदेव केसरवानी, गोपी मोदनवाल, मो. इमरान आदि ने यात्रा में शामिल होकर शहीद भगत सिंह स्मृति यात्रा को हरी झंडी दिखाकर अगले पडाव  लखनऊ के लिए रवाना किया गया।

Wednesday, March 15, 2023

एंटी क्राइम एंटी करप्शन (लायंस फोर्स) के लायंस की हुई आवश्यक बैठक

आज दिनांक 15/3/2023 को एंटी क्राइम एंटी करप्शन के लॉयन की एक आवश्यक बैठक मिंटो पार्क प्रयागराज में जिला निदेशक चंद्रेश दुबे जी के अध्यक्षता में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
इस बैठक में समाज को किस प्रकार सही दिशा प्रदान की जाए एवं अपराध व भ्रष्टाचार की रोकथाम हेतु जरूरी विषयों पर चर्चा हुई साथ ही साथ 19 मार्च को संस्था का वार्षिकोत्सव किस प्रकार से मनाया जाए इस जरूरी बिंदु पर भी विचार किया गया।
इस मौके पर प्रयागराज के तेजतर्रार लॉयन्स राकेश विश्वकर्मा, अंजनी कुमार बिंद, जितेंद्र कुशवाहा, प्रतिभा चौरसिया, रोहित कुमार, उज्जवल पांडे जैसे कई सारे लाइंस सम्मिलित हुए।

सरस्वती सामाजिक सेवा संस्थान ने चलाया स्वच्छता अभियान

*सरस्वती सामाजिक सेवा संस्थान अरैल नैनी प्रयागराज के सौजन्य से* कार्यक्रम अधिकारी *ओमप्रकाश श्रीवास्तव के नेतृत्व में दिनांक -09...