Sunday, July 23, 2023

स्वच्छता का दीप जलाएंगे, चारों ओर उजियाला फैलाएंगे।



       पदम् पुराण वर्णित ब्रम्हा जी द्वारा स्थापित दारागंज स्थित नागबासुकि मंदिर में मलमास के पावन पवित्र महीने में *सरस्वती सामाजिक सेवा संस्थान अरैल नैनी प्रयागराज* द्वारा दिनांक -23.07.2023 को कार्यक्रम अधिकारी मनीष पांडेय के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान चलाया गया। उन्होंने कहा कि मंदिर प्रांगण में डस्टबिन होने के बावजूद भी लोग पूजा की प्रयोग हुई सामग्रियों को इधर-उधर फेंक देते हैं,जो कि गलत है।

   संस्था के वरिष्ठ मार्गदर्शक *गणेश प्रसाद अग्रवाल एवं कमलेश जायसवाल जी ने* कहा कि सरस्वती परिवार एक नेक कार्य कर रहा है, मंदिरों पर स्वच्छता अभियान चलाकर एवं आम जनमानस को स्वच्छता के प्रति जागरूक कर।

संस्थाध्यक्ष *संतोष तिवारी एवं पदाधिकारी जयवर्धन तिवारी ने कहा कि हम सब अकेले कब तक स्वच्छता अभियान चलाते रहेंगे*,इस पावन पुनीत कार्य में प्रयागराज की जनता को भी साथ में आकर स्वच्छता अभियान की अलख जगाकर प्रत्येक घर में जागरूकता संदेश पहुंचाना पड़ेगा।

     कार्यक्रम में सर्वश्री *कुंवर जी तिवारी, सुनील मिश्रा,धीरज यादव, सहदेव चौरसिया, महेश प्रसाद केसरवानी, सुनील कुशवाहा, शुभेंदु घोष,संदीप सिंह, ज्ञान प्रकाश मिश्रा, ओमप्रकाश श्रीवास्तव, राजेश सिंह राठौर, आत्म प्रकाश यादव,धीरज राजवानी,सुधीर मिश्रा,सोम नाथ मिश्रा, कैलाश दत्ता, कार्तिकेय तिवारी, दिलीप जायसवाल,विनय कुमार सिंह, सतीश, रामचंद्र जायसवाल, मीनू पाण्डेय, तुलसी तिवारी, शौर्य वर्धन तिवारी, अनन्या चौरसिया* आदि उपस्थित रहे

No comments:

सरस्वती सामाजिक सेवा संस्थान ने चलाया स्वच्छता अभियान

*सरस्वती सामाजिक सेवा संस्थान अरैल नैनी प्रयागराज के सौजन्य से* कार्यक्रम अधिकारी *ओमप्रकाश श्रीवास्तव के नेतृत्व में दिनांक -09...