प्रयागराज,मधेपुरा बिहार से खटकरकला, लुधियाना पंजाब के लिए शहीद-ए-आजम भगत सिंह स्मृति यात्रा-2023 का आयोजन एंटी क्राइम एंटी करप्शन ट्रस्ट, झारखंड इकाई के द्वारा संयोजित किया गया, यात्रा में शहीद-ए-आजम भगत सिंह स्मृति यात्रा मिर्जापुर से होते हुए प्रयागराज हंडिया में पहुंचने पर संगठन के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव अवधेश निषाद द्वारा सभी यात्रियों का माल्यार्पण कर स्वागत एवं अभिनंदन किया।
एंटी क्राइम एंटी करप्शन संगठन का 19 मार्च को स्थापना दिवस एवं सम्मान समारोह हंडिया में आयोजित किया गया तथा स्मृति यात्रा में शामिल तीनों महानुभावों का स्वागत करते हुए प्रशंसा पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
स्मृति यात्रा में सभी सम्मानित पदाधिकारियों एवं सदस्यों तथा हंडिया की पूरी टीम ने लगभग 10 किलोमीटर यात्रा में बाइक और कार से तिरंगा लेकर मार्च किया।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय सचिव विमल गुप्ता, राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा ब्यूरो विवेक कुमार श्रीवास्तव, प्रदेश सचिव डॉ श्याम देव, प्रयागराज मंडल अध्यक्ष जूही श्रीवास्तव, जिला अध्यक्ष विनोद कुमार जायसवाल, सचिव हंडिया रत्नेश कुमार जायसवाल, श्याम बाबू केसरवानी, वरिष्ठ अधिवक्ता कन्हैया लाल,अरुण केसरवानी, नीरज जायसवाल, सचिन सेठ, दीपू सेठ, विनोद केसरवानी, प्रवीण जायसवाल, सत्यदेव केसरवानी, गोपी मोदनवाल, मो. इमरान आदि ने यात्रा में शामिल होकर शहीद भगत सिंह स्मृति यात्रा को हरी झंडी दिखाकर अगले पडाव लखनऊ के लिए रवाना किया गया।
No comments:
Post a Comment