Sunday, March 26, 2023

हरि का घर गन्दा,अपना घर साफ।ये मानव तेरा, ये कैसा इंसाफ।।


*सरस्वती सामाजिक सेवा संस्थान अरैल नैनी प्रयागराज के* तत्वाधान में नवरात्रि के पवित्र महीने में दिनांक -26.03.23 को कार्यक्रम अधिकारी *ओम प्रकाश श्रीवास्तव के नेतृत्व में श्री सोमेश्वर महादेव मंदिर परिसर में स्वयं सेवकों द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया*। जिसमें उन्होंने कहा कि यदि हम अपनी-अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए स्वच्छता पर ध्यान दें, तो मंदिरों पर कभी भी गंदगी व्याप्त नहीं होंगी। 

अध्यक्ष *संतोष तिवारी ने नवरात्रि पर्व की शुभकामना देते हुए स्वच्छता रखने हेतु अपील की*।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के *संघचालक दया शंकर जी ने कहा कि राम से अधिक रामकर दासा यानि गंगा से अधिक गंगा सेवकों का महत्वपूर्ण स्थान है*,जो कि मां गंगा एवं भोलेनाथ के पवित्र स्थानों पर स्वच्छता अभियान चलाकर आमजन मानस को स्वच्छता के प्रति जागरूक करते रहते हैं।

कार्यक्रम में सर्वश्री *कुंवर जी तिवारी, धीरज यादव, सुनील मिश्रा, सहदेव चौरसिया, सुनील कुशवाहा, निखिलेश पाण्डेय,ऋषि दीक्षित,डां प्रमोद कुमार मिश्रा, आत्म प्रकाश यादव,डां.एस.बी.यादव, संदीप सिंह, महेश प्रसाद केसरवानी, पुष्पेन्द्र कुमार दुबे,बब्रुवाहन सिंह, गोविंद सिंह, सत्य पाल, प्रवीण तिवारी, समरेंद्र मिश्रा, कुंवर अलख प्रताप सिंह, तुलसी तिवारी* आदि उपस्थित रहे।

No comments:

सरस्वती सामाजिक सेवा संस्थान ने चलाया स्वच्छता अभियान

*सरस्वती सामाजिक सेवा संस्थान अरैल नैनी प्रयागराज के सौजन्य से* कार्यक्रम अधिकारी *ओमप्रकाश श्रीवास्तव के नेतृत्व में दिनांक -09...