Sunday, February 26, 2023

सरस्वती सामाजिक सेवा संस्थान नैनी प्रयागराज का सफाई अभियान

*सरस्वती सामाजिक सेवा संस्थान अरैल नैनी प्रयागराज के* सौजन्य से दिनांक -26.02.2023 रविवार को कार्यक्रम अधिकारी दीपक गुप्ता जी के नेतृत्व में अरैल के नये पक्के घाट पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिसमें उन्होंने कहा कि हम मां गंगा की स्वच्छता के लिए सभी से एक क़दम आगे बढ़ाने हेतु विनम्र अपील करते हैं।

संस्थान के वरिष्ठ सलाहकार श्याम नारायण पाठक एवं पदाधिकारी बब्रुवाहन सिंह ने कहा कि माघ मेले के पश्चात् गंगा यमुना सरस्वती के तटों पर गंदगियों का अंबार लगा हुआ है,जिसे भागीरथी प्रयास कर हम सबने स्वच्छ बनाने का एक सफल प्रयत्न किया है। लोगों से निवेदन करते हैं, कि जब भी आप गंगा तटों पर स्नान करने आए तो निर्मल एवं शीतल जल में पालीथीन, शीशा युक्त तस्वीरें एवं सढे गले फल फूलों की गंदगी को गंगा जल में डालकर दूषित न करें, जिससे घाटों एवं गंगा जल की स्वच्छता बनी रहे।

कार्यक्रम में सर्वश्री *अध्यक्ष-संतोष तिवारी, सचिव-कुंवर जी तिवारी, मनीष पांडेय, सुनील मिश्रा, धीरज यादव, निखिलेश पाण्डेय, सहदेव चौरसिया,डां प्रमोद मिश्रा, ओम प्रकाश श्रीवास्तव,डां एस.बी.यादव,रवि पटेल महिला मोर्चा-मीनू पाण्डेय, तुलसी तिवारी,सौरभ यादव,गौरव यादव , कुंवर अलख प्रताप सिंह,सनी यादव, उज्जवल यादव* आदि उपस्थित रहे।

Sunday, February 12, 2023

सरस्वती सामाजिक सेवा संस्थान अरेल नैनी प्रयागराज द्वारा चलाया गया स्वच्छता अभियान



*सरस्वती सामाजिक सेवा संस्थान अरैल नैनी प्रयागराज के सौजन्य से आज दिनांक - 12.02.2023 को माघ महीने के पश्चात् अरैल तट पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। एवं सामाजिक सराहनीय कार्यों के लिए *विकास मिश्रा एवं प्रवीण तिवारी को संस्थान पदाधिकारी अध्यक्ष- संतोष तिवारी, महासचिव- महेश प्रसाद केसरवानी, मार्गदर्शक- डां प्रमोद मिश्रा, कोषाध्यक्ष- मनीष पांडेय* द्वारा सम्मानित किया गया ।

संस्थान के सदस्य *रोहित दुबे ने कहा कि हम सभी लोगों से अपील करते हैं* कि मां गंगा के तटों पर, सार्वजनिक स्थानों पर कभी भी गंदगी एवं पालीथीन का प्रयोग कर गंगा तटों को प्रदूषित न करें।

कार्यक्रम में सर्वश्री *कुंवर जी तिवारी, धीरज यादव, सुनील कुशवाहा,डां.एस.बी.यादव, निखिलेश पाण्डेय, गोविंद सिंह, दीपक गुप्ता, पुष्पेन्द्र द्विवेदी, आत्म प्रकाश यादव, ज्योति सिंह, तुलसी तिवारी, निर्मल कुशवाहा, सौरभ यादव,कुंवर अलख प्रताप सिंह,शनि यादव, उज्जवल यादव, गौरव यादव* आदि उपस्थित रहे

Tuesday, February 7, 2023

सामाजिक संस्थाओं ने मिलकर बसाया एक बिटिया का घर..

*"जूही सेवा संस्थान" की अध्यक्षा एवं "एंटी क्राइम एंटी करप्शन" की (मंडल अध्यक्ष) जूही श्रीवास्तव जी के नेतृत्व में एक गरीब बिटिया की शादी कल दिनांक 6 फरवरी 2023 को भव्य तरीके से प्रयागराज मे संपन्न कराया गया।*
*"एंटी क्राइम एंटी करप्शन" के संस्था प्रमुख (संस्थापक) श्री शैलेंद्र मोहन श्रीवास्तव जी का प्रयागराज की धरती पर "एसी एसी" (लायंस) द्वारा भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया गया..*
 *इस मौके पर संस्थापक श्री शैलेंद्र मोहन जी का लखनऊ मुख्यालय से प्रयागराज की धरती पर आगमन हुआ और स्वागत का भव्य कार्यक्रम "कमला नेहरू मेडिकल इंस्टिट्यूट"(प्रयागराज) के प्रांगण में संपन्न किया गया। इस मौके पर वरिष्ठ डॉक्टर एवं वरिष्ठ समाजसेवी डॉ प्रमोद शुक्ला जी, (राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव) अवधेश कुमार निषाद जी राष्ट्रीय अध्यक्ष (युवा ब्यूरो) विवेक कुमार श्रीवास्तव जी, (राष्ट्रीय सचिव) विमल गुप्ता जी, (प्रदेश सचिव) डॉ श्याम देव (जिला अध्यक्ष) प्रयागराज विनोद कुमार जायसवाल जी, (सक्रिय सदस्य) शीतला प्रसाद जी, (जिला कार्यकारिणी सदस्य) रंग बहादुर जी, (सक्रिय सदस्य) आशीष पटेल जी, (सक्रिय सदस्य) श्याम जी पटेल जी, (जिला कार्यकारिणी सदस्य) इंद्रजीत जी,(जिला कार्यकारिणी सदस्य) डॉ अनुपम श्रीवास्तव जी, (जिला कार्यकारिणी सदस्य) डॉ कमलेश जी, (जिला कार्यकारिणी सदस्य) संजीव कुमार सिंह जी, (सक्रिय सदस्य) विनय कुमार पटेल जी, (सक्रिय सदस्य) शिवनारायण सोनी जी, (सदस्य)वीरेंद्र कुमार पटेल जी,(वरिष्ठ पत्रकार) गुफरान जी, (एडवोकेट) अभिषेक श्रीवास्तव जी, "त्रिवेणी संगम सेवा समिति" के योद्धा कामिनी गुप्ता जी, दिनेश यादव जी, प्रदीप कुमार जी, विजय रावत जी, रोहित निषाद जी, रश्मि जयसवाल जी,राखी श्रीवास्तव जी, रतन श्रीवास्तव जी,"प्रयागराज व्यापार मंडल"के सुशांत केसरवानी जी, कुनाल जी, राजकुमार जी, रोशनी जी,जैसे तमाम संस्था के लायंस एवं समाजसेवी उपस्थित रहे।*
*जय हिंद जय भारत।*

सरस्वती सामाजिक सेवा संस्थान ने चलाया स्वच्छता अभियान

*सरस्वती सामाजिक सेवा संस्थान अरैल नैनी प्रयागराज के सौजन्य से* कार्यक्रम अधिकारी *ओमप्रकाश श्रीवास्तव के नेतृत्व में दिनांक -09...