जनपद प्रयागराज एवं कौशाम्बी के ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग सेवाओं के विस्तार के लिए नाबार्ड के सहयोग से जिला सहकारी बैंक की मोबाइल एटीएम वैन शुरू की गई है , जिसके द्वारा घर घर एवं ग्रामीण क्षेत्र एवं शहरी क्षेत्र जहाँ पर बैंकिंग सुविधा उपलब्ध नहीं है एवं सेवानिवृत वरिष्ठ नागरिकों को बैंकिंग की सुविधाएँ सेवा प्रदान कराई जाएगी I कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बैंक के अध्यक्ष अमर नाथ सिंह मौर्य द्वारा बताया गया कि मोबाइल वैन के जरिए लोगों में जागरुकता लाने का प्रयास भी किया जाएगा । जिससे की ग्रामीण इलाकों में लोग बैंक का ज्यादा से ज्यादा उपयोग करें । अभी तक बहुत से ग्रामीण क्षेत्र के किसान ए0टी0एम0 से वंचित थे यह ए0टी0एम0 वैन से अब किसान भाई भी पैसा निकाल सकेंगे I कार्य क्रम को मोहम्मद बिलाल अनुभाग अधिकारी विकास के द्वारा भी सम्बोधित किया गया I उन्होंने कहा कि इससे गांवों में वित्तीय समावेशन को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही अलग-अलग गावों में डोर स्टेप पर बैंकिंग संबंधी सारी सुविधाएं मिल सकेंगी । कार्यक्रम में 10 लोगो के ऑन स्पॉट माइक्रो ए0टी0एम0 के माध्यम से खोले गए एवं 6 लोगो को सदस्य बनाते हुए नवीन के0सी0सी0 वितरित गए I समिति जोकि विगत 12 वर्षों से बंद पड़ी थी उसको अध्यक्ष द्वारा शरू की गयी जिसके माध्यम से किसानो को यूरिया एवं डी0ए0पी वितरित की गयी I किसान अपनी जरूरत के मुताबिक अपने डेबिट कार्ड का उपयोग कर सकेंगे I कार्यक्रम में शाखा प्रबंधक शशिकांत द्वारा माइक्रो ए० टी० एम० द्वारा किसानो के खाते खोले गए एवं बिजली के बिल भी जमा कराये गए किसानो के डायरेक्ट के० सी० सी० के माध्यम से ऋण वितरण भी किया गया I सचिव शाखा प्रबंधक मुंडेरा शाखा शशिकांत द्वारा बताया गया कि यह मोबाइल वैन भारत सरकार के गो डिजिटल कार्यक्रम के अंतर्गत मिली है I राम आसरे यादव उप-महाप्रबंधक बैंक , सहायक विकास अधिकारी, शरदचंद्र शाखा प्रबंधक ,तुषार कांत अनुभाग अधिकारी प्रशासन , महेंद्र कुमार , उमाकांत , अमित द्विवेदी, मुख़्तार अहमद , इरफ़ान अहमद आदि उपस्थित रहे कार्यक्रम में बैंक अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे I
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
सरस्वती सामाजिक सेवा संस्थान ने चलाया स्वच्छता अभियान
*सरस्वती सामाजिक सेवा संस्थान अरैल नैनी प्रयागराज के सौजन्य से* कार्यक्रम अधिकारी *ओमप्रकाश श्रीवास्तव के नेतृत्व में दिनांक -09...
-
*सरस्वती सामाजिक सेवा संस्थान अरैल नैनी प्रयागराज के सौजन्य से* कार्यक्रम अधिकारी *ओमप्रकाश श्रीवास्तव के नेतृत्व में दिनांक -09...
-
5 जून 2021 प्रयागराज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर प्रयागराज में प्रख्यात समाजसेवी डॉ० बी०के० कश्यप ने नवाब युसूफ रोड, सिविल ला...
No comments:
Post a Comment