Friday, November 26, 2021

बीज उत्पादन से होगी अधिक आय डॉ शैलेश मार्कर



एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना अंतर्गत आयोजित माली प्रशिक्षण कार्यक्रम में शुक्रवार को प्रोफेसर डॉक्टर शैलेश मार्कर निदेशक अनुसंधान कृषि संस्थान  नैनी प्रयागराज द्वारा प्रशिक्षण प्रतिभागियों को बताया गया कि सब्जी उत्पादन में यदि गुणवत्ता  युक्त बीज किसानों को मिले तो फसल का उत्पादन एवं उत्पादकता दोनों में वृद्धि होगी डॉक्टर मारकर द्वारा बताया गया कि मटर भिंडी बैगन लोबिया मसूर राजमा आदि का बीज उत्पादन आसानी से किया जा सकता है बीज उत्पादन में आइसोलेशन डिस्टेंस मेंटेन करना अत्यंत आवश्यक होता है तकनीकी सत्र में डॉक्टर बी राजवाड़े विभागाध्यक्ष उद्यान विज्ञान विभाग नैनी प्रयागराज द्वारा बीज उत्पादन वाली फसलों में उर्वरक एवं पोषक तत्व प्रबंधन की जानकारी दी गई डॉक्टर राजवाड़े द्वारा बताया गया कि बीज उत्पादन में  अगर पोषक तत्वों को फसल में निश्चित समय पर नहीं दिया जाता तो फसल उत्पादन की गुणवत्ता प्रभावित होती है और बीज की गुणवत्ता का उचित मूल्य नहीं मिल पाता है इसके अलावा डॉ हेमलता पंत सहायक प्राध्यापक सी एम पी कॉलेज प्रयागराज द्वारा मशरूम उत्पादन से संबंधित जानकारी दी गई प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रिया सहगल प्रदीप वर्मा राममूर्ति सामिया अंसारी एवं प्रशिक्षण प्रभारी वीके सिंह आदि उपस्थित रहे

No comments:

सरस्वती सामाजिक सेवा संस्थान ने चलाया स्वच्छता अभियान

*सरस्वती सामाजिक सेवा संस्थान अरैल नैनी प्रयागराज के सौजन्य से* कार्यक्रम अधिकारी *ओमप्रकाश श्रीवास्तव के नेतृत्व में दिनांक -09...