Monday, December 27, 2021

*पत्रकारों के साथ बदसलूकी करने वालों पर अब दर्ज होगी FIR, मिलेगी सजा*

हाईकोर्ट की टिप्पणी के बाद पीएम और सीएम का भी ऐलान आया है कि, पत्रकारों से अभद्रता करने वालों पर लगेगा 50,000 का जुर्माना एवं पत्रकारों से बदसलूकी करने पर हो सकती है 3 साल की जेल पत्रकार को धमकाने वाले को 24 घंटे के अंदर जेल भेज दिया जाएगा। पत्रकारों को धमकी के आरोप में गिरफ्तार लोगों को आसानी से नहीं मिलेगी जमानत। सीएम योगी आदित्यनाथ का कहना है कि पत्रकारों को परेशानी होने पर तुरंत संपर्क कर सहायता प्रदान करें और पत्रकारों से मान-सम्मान से बात करें वरना आप को पड़ेगा महंगा।
------------------------------------
*बदसलूकी करने वालों पर अब दर्ज होगी FIR*
----------------------------------
पत्रकारों के साथ बदसलूकी करने वाले पुलिस कर्मियों के खिलाफ दर्ज होगी FIR नही तो एसएसपी पर होगी कार्यवाही। पत्रकार नही हैं भीड़ का हिस्सा l पत्रकारों के साथ बढ़ती ज्यादती और पुलिस के अनुचित व्यवहार के चलते कई बार पत्रकार आजादी के साथ अपना काम नही कर पाते हैं, उसी को ध्यान में रखते हुए भारतीय प्रेस काउंसिल के अध्यक्ष मार्कण्डेय काटजू ने राज्य सरकारों को चेतावनी देते हुए निर्देश भी दिया है कि पुलिस आदि पत्रकारों के साथ बदसलूकी ना करे।
---------------------------------
*पत्रकार भीड़ का हिस्सा नही हैं*
---------------------------------
किसी स्थान पर हिंसा या बवाल होने की स्थिति में पत्रकारों को उनके काम करने में पुलिस व्यवधान नही पहुँचा सकती। पुलिस जैसे भीड़ को हटाती है वैसा व्यवहार पत्रकारों के साथ नही कर सकती।
ऐसा होने की स्थिति में बदसलूकी करने वाले पुलिसवालों या अधिकारियों के विरुद्ध आपराधिक मामला दर्ज किया जायेगा। काटजू ने कहाँ कि, "जिस तरह कोर्ट में एक अधिवक्ता अपने मुवक्किल का हत्या का केस लड़ता है पर वह हत्यारा नही हो जाता है। उसी प्रकार किसी सावर्जनिक स्थान पर पत्रकार अपना काम करते हैं पर वे भीड़ का हिस्सा नहीं होते। इसलिए पत्रकारों को उनके काम से रोकना मीडिया की स्वतंत्रता का हनन करना है।"
--------------------------------
*सभी राज्यों को दिए निर्देश*
-----------------------------
प्रेस काउन्सिल ने देश के केबिनेट सचिव, गृह सचिव, सभी राज्यों के मुख्यमंत्री, मुख्य सचिवों व गृह सचिवों को इस सम्बन्ध में निर्देश भेजा है और उसमें स्पष्ट कहा है कि, पत्रकारों के साथ पुलिस या अर्द्धसैनिक बलों की हिंसा बर्दाश्त नही की जायेगी। सरकारें ये सुनिश्चित करें कि, पत्रकारों के साथ ऐसी कोई कार्यवाही कहीं न हो। पुलिस की पत्रकारों के साथ की गयी हिंसा मीडिया की स्वतन्त्रता के अधिकार का हनन माना जायेगा जो संविधान की धारा 19 एक ए में दी गयी है और इस संविधान की धारा के तहत बदसलूकी करने वाले पुलिसकर्मी या अधिकारी पर आपराधिक मामला दर्ज होगा।

Saturday, December 25, 2021

*सरस्वती सामाजिक सेवा संस्थान अरैल नैनी प्रयागराज* का वार्षिकोत्सव सम्मान समारोह कार्यक्रम दिनांक-25.12.21 को नैनी स्थित आधार शिला वृद्धाश्रम के वृद्धजनों को साल ओढ़ाकर सम्मानित कर बड़ी भव्यता के साथ मनाया गया


कार्यक्रम में संस्था अध्यक्ष संतोष तिवारी जी एवं समस्त पदाधिकारियों/सदस्यों द्वारा विशिष्ट अतिथि के रूप में *सत्य प्रकाश सिंह (जोनल अधिकारी नैनी), मुख्य अतिथि-श्रीमती ममता दि्वेदी(हाईकोर्ट रजिस्टार प्रयागराज), अतिथियों में श्रीमती अनामिका चौधरी (प्रांत संयोजक-गंगा विचार मंच), आचार्य पं अभिषेक कृष्णम हरिकिंकर जी महाराज,आशुतोष त्रिपाठी (जिला महामंत्री- विश्व हिन्दू महासंघ)शीतला प्रसाद श्रीवास्तव(विकास भवन) श्याम नारायण पाठक(पूर्व प्रधानाचार्य), सुशील श्रीवास्तव(निदेशक-आधारशिला वृद्धाश्रम नैनी), सुनील जी(कैप्टन) जी को माल्यार्पण कर स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया*।

 संस्था के प्रबंधक /सचिव- *कुंवर जी तिवारी द्वारा मंच संचालन कर सभी को सम्मानित कराया गया*, कार्यक्रम में हनुमान जी की झांकी बड़ी मनमोहक रही। 

समाजसेविका महिलाओं में समाज में उत्कृष्ट योगदान हेतु *सरिता खुराना, गुड़िया सिंह परिहार,मीनू पाण्डेय,माला चतुर्वेदी, रचना शुक्ला, स्मिता वर्मा, कंचन पाण्डेय, सुनीता दि्वेदी,अंजू तिवारी* को सम्मानित किया गया।
पत्रकारिता क्षेत्र में *राजुल शर्मा, गजेन्द्र प्रताप सिंह, आशीष जायसवाल, मनीष पटेल, दिलीप पाण्डेय, सूर्यांश श्रीवास्तव, विशाल श्रीवास्तव, अभिषेक गुप्ता, जितेन्द्र शुक्ला,अमन* जी को, समाजसेवियों में *चन्द्र भूषण जी, बड़े बाबू (गंगा हरिहर आरती), अभिषेक शुरुआत, आलोक जैन,ए.के.चौबे,राकेश मिश्र, सिद्धार्थ पाण्डेय, प्रभाकर तिवारी* जी को सम्मानित किया गया।

मेघावी बच्चों मे *कार्तिकेय तिवारी,तुलसी, समरेंद्र,शामभवी, अनन्या चौरसिया* आदि को सम्मानित किया गया।

Saturday, December 18, 2021

इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन का राष्ट्रीय तृतीय अधिवेशन व सम्मान समारोह भव्य रुप से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ देश विदेश से आए हुए पत्रकारों ने दिया अपना योगदान और इस अधिवेशन में पाया सम्मान...

प्रयागराज।
इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन का तृतीय राष्ट्रीय अधिवेशन सम्मान समारोह वह विचार गोष्ठी लोक सेवक संस्थान सभागार, बैंक रोड चौराहा, प्रयाग स्ट्रीट, (प्रयागराज) में आयोजित किया गया। इसमे पत्रकार सुरक्षा कानून अब नहीं तो कब...? विषय पर संगोष्ठी की गई इस अधिवेशन में #पत्रकारों #एंटीकरप्शनएंटीक्राइमइंटेलिजेंसफोर्स, अंतराष्ट्रीय मानवाधिकार,व विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सामाजिक जनों को सम्मानित किया गया। इस अधिवेशन सम्मान समारोह वह विचार गोष्ठी को सफल बनाने में प्रयागराज जिला इकाई ने जमकर मेहनत की और उसका परिणाम आज देखने को मिला। अधिवेशन में हिस्सा लेने के लिए भारत के विभिन्न प्रदेशों से आई जे ए के तमाम बड़े से बड़े पदाधिकारी प्रयागराज पहुंच कर अपना अपना योगदान दिए।इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के संयोजक व राष्ट्रीय काउंसिल के सदस्य सलमान अहमद जी के नेतृत्व में इस भव्य कार्यक्रम का आयोजन हुआ इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सेराज अहमद कुरेशी के साथ साथ दिल्ली, उड़ीसा, नेपाल, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश जैसे तमाम प्रदेशों व दूसरे देशों से इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने भाग लिया और कार्यक्रम को सफल बनाया।

Thursday, December 16, 2021

मण्डलायुक्त, जिलाधिकारी एवं मेलाधिकारी ने माघ मेला के सकुशल सम्पन्न होने की मंगल कामना हेतु संगम तट पर किया गंगा पूजन

प्रयागराज।

पतित पावनी गंगा-यमुना-सरस्वती के त्रिवेणी संगम के पावन तट पर गुरूवार को माघ मेला 2021-22 के सकुशल सम्पन्न होने की मंगल कामना हेतु मण्डलायुक्त श्री संजय गोयल, जिलाधिकारी श्री संजय कुमार खत्री, मेलाधिकारी श्री शेषमणि पाण्डेय, प्रयागराज विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री अरविंद चैहान तथा धर्माचार्यों एवं अन्य पुलिस तथा प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में वैदिक मंत्रोचार के साथ गंगा पूजन किया और मां गंगा से माघ मेला को सकुशल एवं निर्विघ्न रूप से सम्पन्न कराने की कामना करते हुए आशीर्वाद मांगा। गंगा पूजन के पश्चात मण्डलायुक्त मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि कोविड-19 के प्रोटोकाल का अनुपालन सुनिश्चित कराते हुए माघ मेले को सकुशल एवं निर्विघ्न रूप से सम्पन्न कराया जायेगा। इस अवसर पर डीआईजी/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक-श्री सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी, एडीएम सिटी-श्री मदन कुमार सहित अन्य सम्बंधित अधिकारीगण सहित तीर्थपुरोहित एवं धर्माचार्यों के अलावा अन्य लोग उपस्थित रहे।

प्रयागराज में राष्ट्रीय अधिवेशन एवं पत्रकार सम्मान समारोह होगा ऐतिहासिक - सलमान अहमदइंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय अधिवेशन को सफल बनाने के लिए वरिष्ठ पत्रकार से मार्गदर्शन लिया गया और उन्हें आमंत्रित किया गया।



प्रयागराज, उत्तर प्रदेश। 

आगामी 18 दिसंबर को इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन द्वारा लोक सेवक संस्थान सभागार, बैंक रोड़ चौराहा, प्रयाग स्ट्रीट, प्रयागराज में होने वाला राष्ट्रीय तृतीय अधिवेशन, पत्रकार सम्मान समारोह एंव विचार गोष्ठी को सफल बनाने के लिए प्रयागराज जिला इकाई ने जोर शोर से तैयारी शुरू कर दी है। अधिवेशन को सफल बनाने के लिए इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के संयोजक व राष्ट्रीय काउंसिल सदस्य सलमान अहमद के नेतृत्व में पत्रकार साथियों ने प्रयागराज के वरिष्ठ पत्रकारों से मुलाकात कर राष्ट्रीय अधिवेशन को सफल बनाने के लिए विचार विमर्श करने के साथ ही कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए सलाह ली और उन्हें कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया।
इस मौके पर इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय काउंसिल सदस्य सलमान अहमद ने कहा कि प्रयागराज में होने वाला इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन का राष्ट्रीय तृतीय अधिवेशन, सम्मान समारोह एंव विचार गोष्ठी को भव्य बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। यह राष्ट्रीय अधिवेशन ऐतिहासिक होगा। मंडल अध्यक्ष रिजवान अंसारी ने कहा कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी रणनीति तैयार कर ली गई है। अधिवेशन में देश के सभी प्रान्तों से वरिष्ठ पत्रकार एवं इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारी शामिल होंगे। 
जिला अध्यक्ष अभिनव केशरवानी  ने कहा कि प्रयागराज में आयोजित राष्ट्रीय तृतीय अधिवेशन, पत्रकार सम्मान समारोह एंव विचार गोष्ठी को भव्यता के साथ मनाया जाएगा। अधिवेशन में "पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने के लिए सरकार सचेष्ट और गम्भीर क्यों नहीं ?" विषय पर चर्चा करने के साथ ही जिले के वरिष्ठ पत्रकारों के साथ साथ विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय योगदान करने वालों को भी सम्मानित किया जाएगा।
जन संपर्क अभियान के दौरान एसोसिएशन के मंडल प्रवक्ता अश्फी खान, वरिष्ठ सदस्य अशोक श्रीवास्तव, जिला संरक्षक शाहिद नकवी, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. मिथिलेश पाठक, जिला सचिव फैजान रजा, मो. इमरान युसूफी, मोहम्मद अख्तर, रेयाज सिद्दीकी, अम्बरीष अग्रवाल, विवेक श्रीवास्तव, शहबाज अंसारी, डाॅ. जैदुल्लाह, मो. गुफरान खान, सोमराज वर्मा, मोहम्मद इरफ़ान, हरि ओम केसरवानी सहित अन्य शामिल थे।

Saturday, December 4, 2021

मण्डलायुक्त ने विश्व दिव्यांग दिवस( 03 दिसम्बर) के अवसर ज्योति दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र में आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होते हुए बच्चों का किया उत्साहवर्धन


कार्यक्रम में दिव्यांग बच्चों को व्हील चेयर/वैशाखी एवं वाॅकर सहित अन्य उपकरणों का किया गया वितरण

मण्डलायुक्त श्री संजय गोयल शुक्रवार को विश्व दिव्यांग दिवस( 03 दिसम्बर) के अवसर ज्योति दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र(विकलांग केन्द्र) में आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होते हुए बच्चों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम में मानसिक दिव्यांग बच्चों द्वारा डान्स/फैशन शो की प्रस्तुती दी गयी। बच्चों की खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की गयी, जिसमें बच्चों को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया गया। दिव्यांग बच्चों को व्हील चेयर/वैशाखी  एवं वाॅकर का वितरण किया गया। कार्यक्रम में नगर आयुक्त श्री रवि रंजन सहित अन्य सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

दिनांक:-04.12.2021 को इलाहाबाद डिस्ट्रिक्ट कोआपरेटिव बैंक लिमिटेड इलाहाबाद एवं नाबार्ड के सौजन्य से लखनपुर साधन सहकारी समिति में वित्तीय साक्षरता अभियान चलाया गया I


 जनपद प्रयागराज एवं कौशाम्बी के ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग सेवाओं के विस्तार के लिए नाबार्ड के सहयोग से जिला सहकारी बैंक की मोबाइल एटीएम वैन शुरू की गई है , जिसके द्वारा घर घर एवं ग्रामीण क्षेत्र एवं शहरी क्षेत्र जहाँ पर बैंकिंग सुविधा उपलब्ध नहीं है एवं सेवानिवृत वरिष्ठ नागरिकों को बैंकिंग की सुविधाएँ सेवा प्रदान कराई जाएगी I कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बैंक के अध्यक्ष अमर नाथ सिंह मौर्य द्वारा बताया गया कि मोबाइल वैन के जरिए लोगों में जागरुकता लाने का प्रयास भी किया जाएगा । जिससे की ग्रामीण इलाकों में लोग बैंक का ज्यादा से ज्यादा उपयोग करें । अभी तक बहुत से ग्रामीण क्षेत्र के किसान ए0टी0एम0 से वंचित थे यह ए0टी0एम0 वैन से अब किसान भाई भी पैसा निकाल सकेंगे I कार्य क्रम को मोहम्मद बिलाल अनुभाग अधिकारी विकास के द्वारा भी सम्बोधित किया गया I उन्होंने कहा कि इससे गांवों में वित्तीय समावेशन को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही अलग-अलग गावों में डोर स्टेप पर बैंकिंग संबंधी सारी सुविधाएं मिल सकेंगी । कार्यक्रम में 10 लोगो के ऑन स्पॉट माइक्रो ए0टी0एम0 के माध्यम से खोले गए एवं 6 लोगो को सदस्य बनाते हुए नवीन के0सी0सी0 वितरित गए I समिति जोकि विगत 12 वर्षों से बंद पड़ी थी उसको अध्यक्ष द्वारा शरू की गयी जिसके माध्यम से किसानो को यूरिया एवं डी0ए0पी वितरित की गयी I किसान अपनी जरूरत के मुताबिक अपने डेबिट कार्ड का उपयोग कर सकेंगे I कार्यक्रम में शाखा प्रबंधक शशिकांत द्वारा माइक्रो ए० टी० एम० द्वारा किसानो के खाते खोले गए एवं बिजली के बिल भी जमा कराये गए किसानो के डायरेक्ट के० सी० सी०  के माध्यम से ऋण वितरण भी किया गया I सचिव शाखा प्रबंधक मुंडेरा  शाखा  शशिकांत द्वारा बताया गया कि यह मोबाइल वैन भारत सरकार के गो डिजिटल कार्यक्रम के अंतर्गत मिली है I राम आसरे यादव उप-महाप्रबंधक बैंक , सहायक विकास अधिकारी, शरदचंद्र शाखा प्रबंधक ,तुषार कांत अनुभाग अधिकारी प्रशासन , महेंद्र कुमार , उमाकांत , अमित द्विवेदी, मुख़्तार अहमद , इरफ़ान अहमद आदि उपस्थित रहे कार्यक्रम में बैंक अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे I

सरस्वती सामाजिक सेवा संस्थान ने चलाया स्वच्छता अभियान

*सरस्वती सामाजिक सेवा संस्थान अरैल नैनी प्रयागराज के सौजन्य से* कार्यक्रम अधिकारी *ओमप्रकाश श्रीवास्तव के नेतृत्व में दिनांक -09...