कार्यक्रम में संस्था अध्यक्ष संतोष तिवारी जी एवं समस्त पदाधिकारियों/सदस्यों द्वारा विशिष्ट अतिथि के रूप में *सत्य प्रकाश सिंह (जोनल अधिकारी नैनी), मुख्य अतिथि-श्रीमती ममता दि्वेदी(हाईकोर्ट रजिस्टार प्रयागराज), अतिथियों में श्रीमती अनामिका चौधरी (प्रांत संयोजक-गंगा विचार मंच), आचार्य पं अभिषेक कृष्णम हरिकिंकर जी महाराज,आशुतोष त्रिपाठी (जिला महामंत्री- विश्व हिन्दू महासंघ)शीतला प्रसाद श्रीवास्तव(विकास भवन) श्याम नारायण पाठक(पूर्व प्रधानाचार्य), सुशील श्रीवास्तव(निदेशक-आधारशिला वृद्धाश्रम नैनी), सुनील जी(कैप्टन) जी को माल्यार्पण कर स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया*।
संस्था के प्रबंधक /सचिव- *कुंवर जी तिवारी द्वारा मंच संचालन कर सभी को सम्मानित कराया गया*, कार्यक्रम में हनुमान जी की झांकी बड़ी मनमोहक रही।
समाजसेविका महिलाओं में समाज में उत्कृष्ट योगदान हेतु *सरिता खुराना, गुड़िया सिंह परिहार,मीनू पाण्डेय,माला चतुर्वेदी, रचना शुक्ला, स्मिता वर्मा, कंचन पाण्डेय, सुनीता दि्वेदी,अंजू तिवारी* को सम्मानित किया गया।
पत्रकारिता क्षेत्र में *राजुल शर्मा, गजेन्द्र प्रताप सिंह, आशीष जायसवाल, मनीष पटेल, दिलीप पाण्डेय, सूर्यांश श्रीवास्तव, विशाल श्रीवास्तव, अभिषेक गुप्ता, जितेन्द्र शुक्ला,अमन* जी को, समाजसेवियों में *चन्द्र भूषण जी, बड़े बाबू (गंगा हरिहर आरती), अभिषेक शुरुआत, आलोक जैन,ए.के.चौबे,राकेश मिश्र, सिद्धार्थ पाण्डेय, प्रभाकर तिवारी* जी को सम्मानित किया गया।
No comments:
Post a Comment