Saturday, July 31, 2021

मंडलायुक्त की अध्यक्षता में स्मार्ट सिटी बैठक संपन्न। कार्यों की प्रगति की धीमी गति पर दिखाई नाराजगी

मंडलायुक्त की अध्यक्षता में स्मार्ट सिटी बैठक संपन्न। कार्यों की प्रगति की धीमी गति पर दिखाई नाराजगी। 

प्रयागराज।
सभी संबंधित कार्यों के लंबित टेंडर को 1 माह के भीतर समाप्त करने के दिए सख्त निर्देश। हर प्रोजेक्ट का तकनीकी प्रशिक्षण 5 दिन के भीतर पूरा होना चाहिए।

मंडलायुक्त श्री संजय गोयल की अध्यक्षता में आज गांधी सभागार में प्रयागराज स्मार्ट सिटी लिमिटेड की प्रगति समीक्षा बैठक संपन्न हुई जिसमें स्मार्ट सिटी के अंतर्गत हो रहे कार्यों की प्रगति की धीमी गति पर उन्होंने खासी नाराजगी जताई। उन्होंने सभी कार्यों पर विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए सभी संबंधित कार्यों के लंबित टेंडरों को 1 माह के भीतर पूर्ण करवाने के निर्देश दिए। साथ ही जो कार्य विभागीय एनओसी ना मिलने से लंबित हैं उनके निस्तारण हेतु सीईओ, स्मार्ट सिटी, को संबंधित विभागों के उच्च अधिकारियों के संज्ञान में लाने को कहा। मंडलायुक्त ने यह भी निर्देशित किया कि हर प्रोजेक्ट का तकनीकी प्रशिक्षण 5 दिन के भीतर पूरा होना चाहिए।

विभिन्न परियोजनाओं पर बिंदुवार चर्चा करते हुए इलाहाबाद पब्लिक लाइब्रेरी के भवन संरक्षण एवंं उसकी पुस्तकों के डिजिटाइजेशन हेतु किए जा रहे कार्यों में सिविल एवं संरक्षण कार्य हेतु प्राथमिकता पर टेंडर निकालने का निर्देश दिया।

महामना मालवीय स्टेडियम में विकसित किए जा रहे स्मार्ट स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर पर चर्चा करते हुए उन्होंने निर्देशित किया कि सभी तकनीकी पैमानों पर क्षेत्रीय क्रीडा अधिकारी एवं संबंधित विभाग से अनुमोदन लेने के पश्चात ही अंतिम लेआउट तैयार किया जाए जिससेे कार्यों के अंतिम निष्पादन के समय किसी भी प्रकार की समस्या ना आए।

स्मार्ट सिटी परियोजना के अंतर्गत शहर में 4 टूरिस्ट इनफॉरमेशन सेंटर भी विकसित करने का प्रस्ताव है जिस पर चर्चा करते हुए उन्होंने इन सेंटरों को राजस्व परिपेक्ष से आत्मनिर्भर बनाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा ऐसा करने से वह निरंतर चलते रहेंगे।

बैठक में उपस्थित जिलाधिकारी, श्री संजय खत्री, ने कहा कि लंबित परियोजनाओं के बेहतर निष्पादन हेतु साप्ताहिक अंतर विभागीय समीक्षा बैठक अनिवार्य है। उन्होंने सभी भूमि संबंधित प्रकरणों में लिखित में अनुमोदन लेने के पश्चात ही कार्यों को आगे बढ़ाने का भी सुझाव दिया।

बैठक में शहर में विकसित किए जा रहे है 75 स्मार्ट टॉयलेट्स की लोकेशन पर भी चर्चा की गई जिस पर मंडलायुक्त ने निर्देशित किया कि सभी स्मार्ट टॉयलेट्स की जीपीएस मार्किंग अनिवार्य रूप से सुनिश्चित कराएं। इसके अतिरिक्त उन्होंने स्मार्ट टॉयलेट्स को सुंदर बनाने एवं उनमें हाइजीन मेंटेन करने पर भी जोर दिया। 

बैठक में विभिन्न स्मार्ट रोड एवं स्मार्ट स्कूल, मल्टी एक्टिविटी प्ले सिस्टम, जो कि लगभग 50 विद्यालयों में विकसित करने का प्रस्ताव है, तथा अन्य वित्तीय मुद्दों पर भी चर्चा हुई। बैठक में नवनियुक्त उपाध्यक्ष, प्रयागराज विकास प्राधिकरण, श्री अरविंद सिंह चौहान, नगर आयुक्त, श्री रवि रंजन, मुख्य अभियंता, नगर निगम, श्री सतीश कुमार, समेत अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

Friday, July 30, 2021

मा0 मुख्यमंत्री जी के लखनऊ में आयोजित स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों को आॅनलाइन धनराशि वितरण कार्यक्रम का एनआईसी में किया गया सजीव प्रसारणस्वंय सहायता समूहों को जनपद में और मजबूत बनाया जाये-जिलाधिकारी

मा0 मुख्यमंत्री जी के लखनऊ में आयोजित स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों को आॅनलाइन धनराशि वितरण कार्यक्रम का एनआईसी में किया गया सजीव प्रसारण
स्वंय सहायता समूहों को जनपद में और मजबूत बनाया जाये-जिलाधिकारी
उ0प्र0 राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत गठित स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों को लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा आॅनलाइन धनराशि का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम का सजीव प्रसारण कलेक्टेªट के एनआईसी में किया गया, जिसमें जिलाधिकारी श्री संजय कुमार खत्री, मुख्य विकास अधिकारी श्री शीपू गिरि सहित स्वयं सहायता समूहों के लाभार्थी सदस्य उपस्थित रहे। जनपद में विकास खण्ड सोरांव के ग्राम दानूपुर के मां वैष्णों आजीविका स्वंय सहायता समूह की सचिव सुनीता मौर्या को मोटर गैरेज की दुकान बढ़ाने के लिए, विकास खण्ड बहादुरपुर के ग्राम सराय लाहुरपुर के महाकाल आजीविका स्वंय सहायता समूह की सचिव ललिता पटेल को मुर्गी पालन का कार्य शुरू करने तथा विकास खण्ड बहादुरपुर के ग्राम धरहरा चकिया के चांद आजीविका स्वंय सहायता समूह की अध्यक्ष उर्मिला को अण्डे की दुकान बढ़ाने के लिए उपरोक्त योजनान्तर्गत आर्थिक सहायता से लाभान्वित किया गया। एनआईसी में चल रहे कार्यक्रम के बाद जिलाधिकारी ने स्वंय सहायता समूहों के सदस्यों से वार्ता की तथा जानकारी  ली कि कोई समस्या तो नहीं आ रही है।

Tuesday, July 27, 2021

जिलाधिकारी ने फूलपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं आॅक्सीजन प्लांट का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

प्रयागराज।

जिलाधिकारी श्री संजय कुमार खत्री ने मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फूलपुर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने वैक्सीनेशन सेंटर पहुंचकर चिकित्सकों से वैक्सीनेशन के बारे में जानकारी ली साथ ही साथ वैक्सीन लगवाने आये लोगो से बातचीत भी की। उन्होंने प्रभारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तथा मुख्य चिकित्साधिकारी से वैक्सीन की उपलब्धता की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मौजूद चिकित्सकों को निर्देशित किया कि वैक्सीनेशन करवानें वाले लोगो का ध्यान रखा जाये, वैक्सीनेशन करवाने आने वाले लोग धूप में न खड़े हो, इसके लिए उचित व्यवथायें वैक्सीनेशन सेंटर में कराया जाये। वैक्सीनेशन सेंटर पर शुद्ध पेयजल की व्यवस्था के साथ ही साथ अन्य आवश्यक व्यवस्थायें चुस्त-दुरूस्त रहे। जिलाधिकारी ने सुरक्षा के मानक के तहत रखे गये यंत्रों के बारे में जानकारी ली। साथ ही निरीक्षण के दौरान एक्सरे मशीन खराब पाये जाने उसे दूरूस्त कराने को कहा। उन्होंने आॅक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया। मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि 300 एल0पी0एम0 क्षमता का एक आॅक्सीजन प्लांट क्रियाशील हो गया है। इसके उपरांत वहां पर बने पीकू वार्ड का भी निरीक्षण किया तथा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में कोविड की जांच कर रही टीम से बातचीत कर टेस्टिंग के बारे में जानकारी ली। इसके उपरांत जिलाधिकारी द्वारा निर्माणाधीन राजकीय महिला महाविद्यालय का भी निरीक्षण किया गया। उन्होंने मैन पाॅवर कोे बढ़ाकर कार्य को जल्द से जल्द गुणवत्ता के साथ पूरा कराने के लिए कहा है। निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी सहित सम्बंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।

Monday, July 26, 2021

जिलाधिकारी ने कोविड-19 की संभावित तीसरी लहर से निपटने हेतु सभी आवश्यक तैयारियां पहले से ही सुनिश्चित किये जाने के दिये निर्देश

प्रयागराज।
जिलाधिकारी श्री संजय कुमार खत्री की अध्यक्षता में सोमवार को संगम सभागार में कोविड-19 की संभावित तीसरी लहर से निपटने की तैयारियों के सम्बंध में बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी सहित अन्य स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को कोविड-19 की संभावित तीसरी लहर से निपटने हेतु सभी आवश्यक तैयारियां पहले से ही सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने सैम्पलिंग एवं टेस्टिंग के कार्यों में और तेजी लाये जाने तथा डोर-टू-डोर सर्वे करते हुए सैम्पलिंग की कार्रवाई में तेजी लाये जाने का निर्देश दिया है। जिलाधिकारी ने कांटैªक्ट टेªसिंग पर भी विशेष फोकस दिये जाने के निर्देश दिये है। उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि मेडिकल किट की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित रहे। उन्होंने इम्फोर्समेंट को और प्रभावी ढंग से किये जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि कहीं पर भी ज्यादा भीड़-भाड़ न इकट्ठा होने पाये, जहां पर ज्यादा भीड़ इकट्ठा हो, वहां के सम्बंधित को नोटिस जारी किया जाये। जिलाधिकारी ने ग्रामीण क्षेत्रों में सैम्पलिंग एवं टेस्टिंग के कार्यों में और तेजी लाये जाने का निर्देश दिया है। सर्विलांश टीम को और प्रभावी ढंग से कार्य किये जाने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने अस्पतालों में आईसीयू बेड, वंेटिलेटर, आॅक्सीजन सहित अन्य सभी आवश्यक व्यवस्थायें चुस्त-दूरूस्त बनाये रखने का निर्देश दिया है। जिलाधिकारी ने गैस सिलेण्डर की पर्याप्त मात्रा में व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने के लिए निर्देशित किया है। उन्होंने अस्पतालों में बच्चों के लिए पैड्रियाटिक आईसीयू बेड की पर्याप्त संख्या में व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने के लिए कहा है। जिलाधिकारी ने अस्पतालों में गैस पाईपलाइन सहित अन्य शेष बचे हुए कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण किये जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने जनपद में बन रहे आॅक्सीजन प्लांटों के कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण करते हुए उन्हें तत्काल संचालित कराये जाने के लिए कहा है। जिलाधिकारी ने कहा कि किसी भी संभावित थर्ड वेब से निपटने के लिए पहले से ही सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित कर ली जाये। उन्होंने कहा कि इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदासीनता स्वीकार्य नहीं होगी। जिलाधिकारी ने कोविड प्रोटोकाॅल का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराये जाने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने एवं सैनेटाइजेशन के कार्यों को कड़ाई से सुनिश्चित किया जाये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री शीपू गिरी, मुख्य चिकित्साधिकारी, मेडिकल कालेज के प्राचार्य डाॅ0 एस0पी0 सिंह सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Sunday, July 25, 2021

26 जुलाई से चलाए जाने वाले वृहद आयुष्मान कार्ड बनाने के मुहिम के तैयारियों संबंध में मुख्य विकास अधिकारी प्रयागराज की अध्यक्षता में समस्त विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की गई जिसमें मुख्य चिकित्सा अधिकारी , जिला पूर्ति अधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पंचायती राज अधिकारी, समस्त उपजिलाधिकारी, खंड विकास अधिकारी ,प्रभारी चिकित्सा अधिकारी व अन्य अधिकारी उपस्थित रहेl


📍📍📍बैठक में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि आयुष्मान कार्ड बनाने के इस अभियान हेतु समस्त आवश्यक तैयारियां कर ली जाए l उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर पांडे द्वारा अवगत कराया गया कि अभियान हेतु राजस्व ग्राम वार माइक्रोप्लान व ड्यू लिस्ट तैयार कर समस्त विभागों को दे दिया गया है l गांव गांव में अभियान के बृहद प्रचार प्रसार हेतु  डुगडुगी मुनादी, पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम व समाचार पत्रों के माध्यम से कराया गया हैl

📍📍📍योजना को सफल बनाने हेतु समस्त नव निर्वाचित ग्राम प्रधानों, कोटेदारों व कॉमन सर्विस सेंटर के ऑपरेटर्स के साथ गोष्टी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्तर पर कर ली गई हैl

📍📍📍आयुष्मान कार्ड बनने से छूटे हुए लाभार्थियों की अद्यतन सूची समस्त ग्राम प्रधानों ,आशा, आंगनवाड़ी ,विद्यालय के शिक्षकों, कोटेदारों ,आदि के माध्यम से गांव के सार्वजनिक स्थलों पर चस्पा कर दिया गया है व लाभार्थियों को व्यक्तिगत रुप से सूचित भी किया गया हैl

📍📍📍मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि अभियान के दौरान कोई भी लाभार्थी कार्ड बनने से वंचित ना रहने पाएl मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा यह भी सुझाव दिया गया कि जिन परिवारों में एक भी कार्ड अब तक बन गए हैं उनके अन्य सदस्यों का भी कार्ड अवश्य बना लिया जाएlजिन परिवारों में अब तक कार्ड नहीं बना है उनको भी चिन्हित कर समयबद्ध तरीके से योजना से लाभान्वित किया जाएl

📍📍📍उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि उक्त अभियान में कार्ड बनाने हेतु ग्राम स्तर पर आशा व आंगनबाड़ी को प्रोत्साहन राशि भी दी जाएगीl  जिला कोऑर्डिनेटर कॉमन सर्विस सेंटर श्री आशीष तिवारी द्वारा अवगत कराया गया कि इस योजना अंतर्गत लाभार्थियों का कार्ड निशुल्क बनाया जाएगा व कार्ड बनाने वाले जन सुविधा केंद्रों के ऑपरेटर को शासन द्वारा प्रोत्साहन राशि दी जाएगीl 

📍📍📍 उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी व जिला कोऑर्डिनेटर जन सुविधा केंद्र द्वारा पूर्व के लंबित भुगतान के संबंध में मुख्य विकास अधिकारी को अवगत कराया गया कि शासन से धनराशि प्राप्त हो रही है व आशा, आंगनबाड़ी व जन सुविधा केंद्रों के ऑपरेटर जिन्होंने पूर्व अभियान में कार्ड बनाए हैं उनके खाते में सीधे धनराशि अंतरित की जा रही है l
लंबित बकाए भी जल्द ही उनके खाते में  भेजे जाने की कार्रवाई शासन स्तर से की जा रही हैl

📍📍📍अंत में मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा निर्देशित किया गया कि कैंप स्थल पर लाभार्थियों के बैठने हेतु आवश्यक सुविधाएं जैसे शुद्ध पेयजल, टेंट, पर्याप्त मात्रा में कुर्सियां ,स्वच्छ शौचालय, पोस्टर, आदि की व्यवस्था पूर्ण रूप से कोविड-19 प्रोटोकॉल का अनुपालन करते हुए की जानी चाहिएl  विभिन्न जनप्रतिनिधियों से भी सहयोग प्राप्त कर योजना को सफल बना कर क्रियान्वयन करने के निर्देश दिएl

📍📍📍मुख्य विकास अधिकारी महोदय ने जो जन सुविधा केंद्र के ऑपरेटर द्वारा कैंप पर उपस्थित नहीं होते व शासन की प्राथमिकता की योजना में आवश्यक सहयोग नहीं प्रदान करते उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने के सख्त निर्देश दिए गए l

📍📍📍योजना के सफल क्रियान्वयन  के लिए अधिकारियों व कर्मचारियों का उत्तरदायित्व निर्धारण करने हेतु विकास भवन स्थित वार रूम की स्थापना की गई है, जो विभिन्न राजस्व ग्रामों में आयोजित होने वाले कैंप की समीक्षा करेगी  व आने वाली समस्त समस्याओं का निराकरण करना भी सुनिश्चित करेगीl

प्रथम सड़क सप्ताह के चौथे दिन सीट बेल्ट एवं मोबाइल का प्रयोग डंकन ड्राइविंग के विरुद्ध विभिन्न क्षेत्रों में सद्भावनापूर्ण चेकिंग की गई चेकिंग के दौरान बिना सीट बेल्ट के वाहन चलाते हुए तथा वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग करते पाए जाने पर 42 वाहनों का चालान किया गया ।चेकिंग के दौरान उल्लंघनकर्ताओ को कोविड-19 से बचाव व सड़क सुरक्षा संबंधित वीडियो क्लिप को मोबाइल द्वारा दिखाया गया ।प्रथम सड़क सप्ताह का आयोजन 28 जुलाई 2021 तक चलेगा।



25 जुलाई 2021 
प्रयागराज।

एआरटीओ प्रवर्तन तृतीय प्रयागराज श्री सुरेश कुमार मौर्य ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि मुख्य सचिव महोदय के पत्र के अनुपालन में प्रथम सड़क सप्ताह का आयोजन 22 जुलाई से किया जा रहा है, जो 28 जुलाई 2021 तक चलेगा।  सड़क सप्ताह के आज चौथे दिन 25 जुलाई 2021 को सीट बेल्ट एवं मोबाइल का प्रयोग डंकन ड्राइविंग के विरुद्ध जनपद प्रयागराज के विभिन्न क्षेत्रों में सद्भावनापूर्ण चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान बिना सीट बेल्ट के वाहन चलाते हुए तथा वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग करते पाए जाने पर 42 वाहनों का चालान किया गया है। इसके अलावा चेकिंग के दौरान उल्लंघनकर्ताओ को कोविड-19 से बचाव व सड़क सुरक्षा संबंधित वीडियो क्लिप को मोबाइल द्वारा दिखाया गया। इस कार्यक्रम में सुश्री अलका शुक्ला एआरटीओ प्रवर्तन प्रथम, श्री भूपेश कुमार गुप्त आरटीओ प्रवर्तन द्वितीय, श्री सुरेश कुमार मौर्य एआरटीओ तृतीय, श्री सुरेंद्र सिंह श्री विक्रांत सिंह यात्री कर अधिकारी प्रयागराज एवं प्रवर्तन सिपाहियों ने भाग लिया।

Friday, July 23, 2021

अर्शी में कैंसर के डॉक्टर की उनके ही देवर ने की निर्मम हत्या

वाराणसी (उत्तर प्रदेश)
https://youtu.be/u6MvLabMTpc
वाराणसी में कैंसर के डॉक्टर सपना गुप्ता को उनके ही देवर ने उतारा मौत के घाट....

सपना डायग्नोस्टिक सेंटर के डॉक्टर सपना गुप्ता की निर्मम हत्या कर दी गई है देखें यह पूरी खबर 👆👆👆ऊपर दिए हुए लिंक पर क्लिक👇👇 करके।

किसी भी तरह की समस्या या परेशानी के लिए आप pm news24 (सच का आइना) में 📞📞📞संपर्क कर सकते हैं...

जमीनी स्तर की खास खबरें अपने शहर अपने प्रदेश अपने देश की देखने के लिए हमारे चैनल को लाइक👌👌👌 सब्सक्राइब करके घंटी 🛎️🛎️🛎️🛎️🛎️का बटन जरूर दबाएं साथ ही साथ शेयर करते रहें ताकि हर खबर आप तक पहुंच सके।
संवाददाता- श्याम सुंदर की रिपोर्ट (वाराणसी)

Tuesday, July 13, 2021

कैंप लगाकर स्थानीय निवासियों का कोविड टीकाकरण का रजिस्ट्रेशन किया गया

भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाये जा रहे कोविड टीकाकरण अभियान में आज मुट्ठीगंज मण्डल के दरियाबाद भाग 2 में बलुआघाट चौराहे पर सहायता कैम्प लगाकर स्थानीय निवासियों का कोविड टीकाकरण का रजिस्ट्रेशन किआ गया। प्रयागराज
 जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मा.अवधेश चन्द्र गुप्ता (उपाध्यक्ष भाजपा काशी क्षेत्र) व महानगर अध्यक्ष मा. गणेश केसरवानी जी का आगमन हुआ व एव महानगर से उपाध्यक्ष व टीकाकरण अभियान प्रभारी राजू पाठक जी, गिरिजेश मिश्रा जी उपस्थित रहे ।कार्यक्रम की अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष किशोरी लाल जायसवाल ने की, इस कार्यक्रम में पार्षद रुचि गुप्ता जी ,महामंत्री परमानन्द वर्मा व अजय अग्रहरि जी उपाध्यक्ष विजय कृष्ण मेहता, सतीश साहू , मंत्री सचिन जायसवाल,आनंद मिश्र , आशीष जायसवाल, आई.टी.विभाग संयोजक केशव प्रसाद शर्मा ,नीरज गुप्ता जी (पूर्व पार्षद)सेक्टर प्रभारी प्यारे लाल जायसवाल, मीडिया प्रभारी सत्येंद्र कुमार जायसवाल सत्या, गगन गुप्ता , शारदा ओझा , सुधांशु त्रिपाठी, सुनील जायसवाल,

मण्डलीय समीक्षा बैठक सम्पन्नमण्डलायुक्त ने संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन एवं निर्माण कार्यों के साथ-साथ राजस्व वसूली में तेजी लाने के दिये निर्देश50 करोड़ रूपये से अधिक की लागत वाली परियोजनाओं के कार्यों में तेजी लाने के दिये निर्देश


13 जुलाई, 2021 प्रयागराज।
        मण्डलायुक्त श्री संजय गोयल की अध्यक्षता में मंगलवार को आयुक्त कार्यालय के गांधी सभागार में कर करेत्तर तथा राजस्व, विकास प्राथमिकता के कार्यों की प्रगति के सम्बंध में मण्डलीय समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक के प्रारम्भ में मण्डलायुक्त ने सभी जनपदों के जिलाधिकारियों की उपस्थिति में मण्डलीय वेबसाइट  Prayagrajdivision.nic.in का शुभारम्भ किया। इस वेबसाइट में मण्डल से जुड़ी सभी आवश्यक जानकारियां उपलब्ध है। उन्होंने वेबसाइट को और बेहतर बनाने के लिए बैठक में उपस्थित अधिकारियों से सुझाव भी देने के लिए कहा है। बैठक में राजस्व विभागों के राजस्व वसूली की प्रगति की समीक्षा करते हुए मण्डलायुक्त ने सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को अभियान चलाकर राजस्व वसूली में तेजी लाये जाने का निर्देश दिया है। विद्युत विभाग के राजस्व वसूली की समीक्षा करते हुए मण्डलायुक्त ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वसूली के कार्य में तेजी लाये। मण्डलायुक्त ने सरकारी विभागों में विद्युत बकायें की शिकायत पर सम्बंधित विभागों के साथ तालमेल बनाकर उनसे विद्युत बकायें की वसूली के निर्देश दिये है। उन्होंने माध्यमिक विद्यालयों के विद्युत बिलों को संशोधित कर उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये है। इस काम की मानीटरिंग के लिए उन्होंने सभी जनपदों के मुख्य विकास अधिकारियों को निर्देशित किया है। मण्डलायुक्त ने खनन विभाग के अधिकारियों को ओवरलोडिंग की आ रही लगातार शिकायतों पर गाड़ियों को सीज कर उनसे जुर्माना वसूलने की कार्यवाही में तेजी लाने के लिए कहा है। मण्डलायुक्त ने मण्डी समिति के कार्यों की समीक्षा की। बैठक से उप निदेशक मण्डी के अनुपस्थित रहने पर उनसे स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के लिए कहा है। उन्होंने मण्डी परिसर में लगाये गये सीसीटीवी कैमरे की स्थिति के बारे में जानकारी ली और कहा कि सभी सीसीटीवी कैमरे क्रियाशील अवस्था में होने चाहिए। 50 करोड़ रूपये से अधिक लागत वाली परियोजनाओं की समीक्षा करते हुए मण्डलायुक्त ने कौशाम्बी में बनाये जा रहे राष्ट्रीय मेडिकल कालेज के निर्माण की धीमी गति पर नाराजगी जतायी व जिलाधिकारी कौशाम्बी को निर्देशित करते हुए कार्य की मानीटरिंग करते हुए कार्य में तेजी लाये जाने के निर्देश दिये। जनपद प्रतापगढ़ एवं फतेहपुर में बनाये मेडिकल कालेज के कार्य में भी तेजी लाये जाने के निर्देश दिया। साथ ही प्रयागराज में जनपद न्यायालय में चल रहे निर्माण कार्य को भी जल्द से जल्द पूरा कराने के लिए कहा है। मण्डलायुक्त ने जनपदों में सेतुओं के निर्माण कार्य को गुणवत्ता के साथ समयसीमा के अन्तर्गत पूर्ण कराये जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने मण्डल के सम्बंधित जनपदों के जिलाधिकारियों को प्रस्तावित परियोजनाओं के लिए जमीन अधीग्रहण की कार्यवाही में आ रही समस्याओं को दूर कराने के लिए कहा है। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत जनपद प्रतापगढ़ में लक्ष्य के सापेक्ष कार्य न होने पर कार्यदायी संस्था को कार्य में तेजी लाने के लिए कहा है। कृषि विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए मण्डलायुक्त ने प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत ऐसे किसान जो कतिपय त्रुटियों के कारण योजना का लाभ नहीं पा रहे है, ऐसे किसानों के प्रपत्रों के संशोधन का कार्य शीघ्रता से पूर्ण कराये जाने का निर्देश सभी मुख्य विकास अधिकारियों को दिया है। साथ ही लंबित आवेदन का निस्तारण जल्द से जल्द कराये जाने के लिए कहा है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में कृषकों को बीमा कम्पनियों द्वारा उनके दावों पर समय से कार्यवाही करने के लिए कहा है, जिससे कृषकों को बीमा का लाभ समय से मिल सके। साथ ही अधिकारियों को निर्देशित किया कि दावों की संख्या कम होने पर अधिकारियों को चेताते हुए कहा कि दावों की संख्या को बढ़ाया जाये, इसके लिए किसानों को प्रचार-प्रसार के माध्यम से किसानों को जागरूक किया जाये व उनकों क्लेम के बारे में जानकारी दी जाये, जिससे की ज्यादा से ज्यादा किसान प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ उठा सके। पषुपालन विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए मण्डलायुक्त ने वृहद गो-संरक्षण केन्द्रों को तत्काल पूर्ण कराते हुए गो-वंशों को संरक्षित किये जाने का निर्देश दिया है। साथ ही साथ गोवंश के लिए चारा, पीने का पानी, उनके लिए छावनी की व्यवस्था एवं साफ-सफाई की व्यवस्था को दुरूस्त रखने के लिए कहा है। निराश्रित गोवंश को संरक्षित करने के मामलों में प्रतापगढ़ की स्थिति ठीक न पाये जाने पर सम्बंधित अधिकारी को स्थिति में सुधार लाने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने इयर टैगिंग के कार्य को अक्टूबर माह तक पूरा करने का निर्देश दिया है। स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए मण्डलायुक्त ने आयुष्मान भारत योजना के बारे में जानकारी लेते हुए निर्देश दिया कि ज्यादा से ज्यादा लोगो को इस योजना का लाभ मिले, इसके लिए गांव-गांव में कैम्प लगाकर पात्र लोगो का गोल्डेन कार्ड बनाया जाये। प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना(उपचारित लाभार्थी) पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा है। एम्बुलेंस सेवाओं की स्थिति की जानकारी लेते हुए मण्डलायुक्त ने कहा कि शासन द्वारा तय समय के अंदर ही एम्बुलेंस मरीज के पास पहुंचे, इसका विशेष ध्यान रखा जाये। साथ ही सभी एम्बुलेंस में आॅक्सीजन सिलेंडर मौजूद हो व भरे हुए हो। मातृत्व स्वास्थ्य कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए प्रयागराज में लाभार्थिंयों को भुगतान का प्रतिशत कम पाये जाने पर नाराजगी जताते हुए कहा कि अधिकारी इसका रिव्यू कर स्थिति में सुधार लायें। पंचायतीराज विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए उन्होंने सामुदायिक शौचालयों एवं पंचायतभवनों के निर्माण कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण कराये जाने के लिए कहा है। उन्होंने सभी जनपदों के जिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि सामुदायिक शौचालय व पंचायत भवनों के निर्माण में भूमि विवाद के समस्या को निस्तारित करते हुए जल्द से जल्द सम्बंधित जगहों पर निर्माण कार्य को शुरू कराये। साथ ही जहां पर प्लास्टर स्तर पर निर्माण कार्य पहुंच चुका है, वहां पर निर्माण कार्य को जल्द पूरा कराने के निर्देश दिये है। अमृत योजना के तहत कराये जा रहे पाईप लाइन जलापूर्ति तथा सीवरेज के कार्य की प्रगति की समीक्षा करते हुए मण्डलायुक्त ने अधिकारियों को इसका नियमित रूप से अनुश्रवण करते रहने का निर्देश दिया है। उन्होंने पेयजल योजना के तहत घर-घर पानी के कनेक्शन करने के कार्य में तेजी लाये जाने का निर्देश दिया। प्रधानमंत्री/मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण की समीक्षा करते हुए कहा कि आवास निर्माण का वार्षिक लक्ष्य को माह जुलाई तक प्राप्त कर लिया जाये। मण्डलायुक्त समाज कल्याण विभाग की योजनाओं की समीक्षा करते हुए वृद्धा/विधवा/दिव्यांगजन पेंशन योजना, छात्रवृत्ति योजनाओं, कन्या सुमंगला योजना की समीक्षा करते हुए मण्डलायुक्त ने सम्बंधित अधिकारियों को पारदर्शिता के साथ पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित कराये जाने का निर्देश दिया है। बैठक में पोषण अभियान, वन विभाग, उद्योग विभाग, बेसिक शिक्षा, श्रम विभाग, खाद्यी ग्रामोद्योग, सहकारिता विभाग की योजनाओं की समीक्षा करते हुए मण्डलायुक्त ने लक्ष्य के सापेक्ष पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित कराये जाने का निर्देश दिया है। इस अवसर पर जिलाधिकारी प्रयागराज श्री संजय कुमार खत्री, जिलाधिकारी कौशाम्बी श्री सुजीत कुमार, जिलाधिकारी फतेहपुर अर्पूवा दूबे, जिलाधिकारी प्रतापगढ़ डाॅ0 नितिन बंसल सहित सम्बंधित जनपदों के मुख्य विकास अधिकारीगणों के अलावा सम्बंधित विभागों के मण्डलीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Monday, July 12, 2021

श्री वी0के0 सिंह ने जिला पंचायत अध्यक्ष के पद की ली शपथ


विकास सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता-उप मुख्यमंत्री
12 जुलाई, 2021 प्रयागराज।
श्री वी0के0 सिंह ने सोमवार को जिला पंचायत भवन के सभागार में जिला पंचायत अध्यक्ष पद की शपथ ली। जिलाधिकारी श्री संजय कुमार खत्री ने श्री वी0के0 सिंह को अध्यक्ष पद की शपथ दिलायी। इसके पश्चात जिला पंचायत अध्यक्ष श्री वी0के0 सिंह ने सदस्यों को शपथ दिलायी।
आयोजित शपथ ग्रहण कार्यक्रम में उपस्थित लोगो को बतौर मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि देश एवं प्रदेश का सर्वतोमुखी विकास ही केन्द्र एवं प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि विकास का जो महा अभियान चल रहा है, वह आगे भी चलता रहेगा। उन्होंने कहा कि सरकार के द्वारा विकास के बहुत से कार्य किये गये है और अभी बहुत से कार्य किये जाने है, जिसके लिए सरकार निरंतर युद्धस्तर पर कार्य कर रही है। कहा कि सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास एवं सबकों स्थान दिया जाना सरकार का मूल सिद्धांत है, जिस पर सरकार निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था की स्थिति मजबूत हुई है। जनपद प्रयागराज के चहुंमुखी विकास के लिए तीव्रगति से कार्य किये जा रहे है। उन्होंने कहा कि रिंग रोड बनाने, गंगा जी पर सिक्स लेन पुल के निर्माण कार्य, चैफटका से बनने वाले फ्लाईओवर, रामवनगमन मार्ग तथा शहर में बन रहे फ्लाईओवर सहित अन्य कार्यों को किये जाने की दिशा में तेजी से कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने कहा कि पंचायती राज व्यवस्था के तहत पंचायतों को पर्याप्त मात्रा में विकास कार्य के लिए धन उपलब्ध कराया जा रहा है, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों का भी तेजी के साथ विकास कार्य किया जा सके। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में सबकों मिलकर कार्य करना होता है। कहा कि जनपद प्रयागराज के विकास में सभी लोगों को मिलकर अपना सम्पूर्ण सहयोग देना चाहिए। उन्होंने आशा व्यक्त की कि श्री वी0के0 सिंह सभी को साथ एवं सभी को विश्वास में लेकर तेेजी के साथ विकास के कार्य को आगे बढ़ायेंगे।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष पद की शपथ लेने के बाद श्री वी0के0 सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि जनपद के विकास में वे कोई कोर-कसर नहीं रखेंगे। सबको साथ लेकर जनपद के चहुंमुखी विकास में अपना सर्वोच्च प्रयास करेंगे। कोई भी क्षेत्र विकास से छूटने नहीं पायेगा।
मा0 सांसद फूलपुर श्रीमती केशरी देवी पटेल ने नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष श्री वी0के0 सिंह को बधाई देते हुए आशा व्यक्त की कि उनके द्वारा जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में तेजी के साथ विकास के कार्य किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार विकास की दिशा में तेजी से कार्य कर रही है। गांव-गांव तक सड़कों का जाल बिछाया गया है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी से निपटने के लिए सरकार के द्वारा अद्वितीय प्रयास किया गया, जिसके कारण कोरोना महामारी को शीघ्रता से नियंत्रित करने में सफलता मिली। इस अवसर पर माननीय एमएलसी श्री लक्ष्मण आचार्य ने कहा कि ग्राम स्वराज को विकसित करना सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि गांव तेजी से बढ़ रहा है तथा गांव में तेजी से विकास के कार्य कराये जा रहे है। उन्होंने कहा कि प्रदेश का अद्भुत रूप से विकास हो रहा है। इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रेखा सिंह ने श्री वी0के सिंह को बधाई देते हुए आशा व्यक्त की कि उनके कार्यकाल में विकास के कार्य और तेजी के साथ होंगे।  
इस अवसर पर मा0 सांसद श्रीमती रीता बहुगुणा जोशी, मा0 सांसद भदोही श्री रमेश बिंद, मा0 विधायक फाफामऊ श्री विक्रमाजीत मौर्य, मा0 विधायक शहर उत्तरी श्री हर्षवर्धन बाजपेयी, मा0 विधायक फूलपुर श्री प्रवीण पटेल, मा0 विधायक बारा श्री अजय भारतीय, मा0 विधायक मेजा श्रीमती नीलम करवरिया, मा0 विधायक श्री राजमणि कोल, मा0 विधायक श्री संजय गुप्ता, माननीय एमएलसी श्री सुरेन्द्र चौधरी सहित अन्य जनप्रतिनिधिगणों के अलावा डीआईजी/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी, मुख्य विकास अधिकारी श्री शिपू गिरि सहित अन्य सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Sunday, July 11, 2021

सरकार द्वारा संचालित योजनाओं में मानक के अनुरूप अनुसूचित जाति/जनजाति के पात्र लाभार्थिंयों को शत-प्रतिशत करायें लाभान्वितअनुसूचित जाति/जनजाति से सम्बंधित शिकायती प्रार्थना-पत्रों का शीघ्रता से हो निस्तारण-मा0 उपाध्यक्ष, अनुसूचित जाति/जनजाति आयोग

मा0 उपाध्यक्ष, उ0प्र0 अनुसूचित जाति/जनजाति आयोग लखनऊ श्री राम नरेश पासवान की अध्यक्षता में सर्किट हाउस के सभागार में राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं में मानक के अनुरूप अनुसूचित जाति/जनजाति के पात्र लाभार्थिंयों को लाभान्वित करायें जाने की प्रगति तथा शिकायती प्रार्थना-पत्रों के निस्तारण की स्थिति के सम्बंध में समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक में मा0 उपाध्यक्ष ने सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं में मानक के अनुरूप अनुसूचित जाति/जनजाति के पात्र लाभार्थिंयों को शत-प्रतिशत लाभान्वित कराये जाने के साथ-साथ उनके शिकायती प्रार्थना-पत्रों को भी पारदर्शिता के साथ शीघ्रता से निस्तारित करायें जाने का निर्देश दिया है। बैठक में उत्पीड़न से सम्बंधित आर्थिक सहायता योजना, वृद्धावस्था पेंशन योजना, छात्रवृत्ति योजना, अनुसूचित जाति के निर्धन परिवारों के पुत्रियों की शादी योजना, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना, राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय सहित अन्य विषयों की बिंदुवार समीक्षा की गयी। बैठक में समाज कल्याण अधिकारी श्री प्रवीण सिंह ने बताया कि वर्ष 2020-21 में जून माह तक अनुसूचित जाति उत्पीड़न मद में कुल 102 प्रकरणों में 7425000.00 रूपये की धनराशि पीड़ित लोगो को आर्थिक सहायता के रूप में प्रदान की जा चुकी है। मा0 उपाध्यक्ष ने विभिन्न योजनाओं से सम्बंधित अनुसूचित जाति/जनजाति के लाभार्थिंयों के लम्बित आवेदन-पत्रों को शीघ्रता से निस्तारित करते हुए लाभान्वित कराये जाने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति/जनजाति से सम्बंधित जो भी शिकायतें पुलिस विभाग में प्राप्त हो, उन पर शीघ्रता से कार्रवाई करते हुए ऐसे लोगों को न्याय दिलायें। उन्होंने कहा कि जैसे ही आवेदन प्राप्त हो, उसकी तत्काल जांच की जाये और यदि शिकायत सही पाये जाये, तो उसपर कार्रवाई की जाये। किसी भी व्यक्ति के विरूद्ध अन्याय न होने पायें। पुलिस अधीक्षक गंगापार ने बताया कि अनुसूचित जाति/जनजाति के मामलों में कमी आयी है।  मा0 उपाध्यक्ष ने कहा कि राजस्व से सम्बंधित मामलों का निस्तारण पारदर्शिता के साथ शीघ्रता से किया जाये, जिससे कि उससे सम्बंधित विवाद को आगे बढ़ने से पहले ही उसका समाधान हो जाये। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक गंगापार श्री धवल जायसवाल, जिला समाज कल्याण अधिकारी श्री प्रवीण कुमार सिंह, एसीएम श्री महेन्द्र पाल, समाज कल्याण निगम के सहायक अभियंता श्री रमेश कुमार सहित अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Friday, July 9, 2021

मा0 मंत्री जी ने विकास कार्यों, कोविड की संभावित तीसरी लहर से निपटने की तैयारियों, लम्बित कार्यों एवं जन शिकायतों के निस्तारण की स्थिति की समीक्षा कीअस्पतालों में पर्याप्त मात्रा में दवाओं एवं आॅक्सीजन की रहें उपलब्धतास्मार्ट सिटी से जुड़े कार्यों में और तेजी लाने के दिये निर्देशतहसीलों एवं थानों पर लम्बित शिकायतों का गुणवत्ता पूर्ण ढंग से समय से हो निस्तारणपुलिस विभाग के द्वारा शालीनता के साथ की जाये चालान की कार्यवाहीथानों में फरियादी की एफआईआर दर्ज करने में न हो हीलाहवाली-मा0 मंत्री


स्मार्ट सिटी से जुड़े कार्यों में और तेजी लाने के दिये निर्देश
तहसीलों एवं थानों पर लम्बित शिकायतों का गुणवत्ता पूर्ण ढंग से समय से हो निस्तारण
पुलिस विभाग के द्वारा शालीनता के साथ की जाये चालान की कार्यवाही
थानों में फरियादी की एफआईआर दर्ज करने में न हो हीलाहवाली-मा0 मंत्री
09 जुलाई, 2021 प्रयागराज।
मा0 मंत्री, नागरिक उड्डयन, राजनैतिक पेंशन, अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिफ वक्फ एवं हज विभाग श्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी शुक्रवार को सर्किट हाउस के सभागार में प्रयागराज के विकास कार्यों, कोविड की संभावित तीसरी लहर से निपटने की तैयारियों, लम्बित कार्यों एवं जन शिकायतों के निस्तारण की स्थिति की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी एवं मेडिकल कालेज के प्रधानाचार्य से कोविड-19 की संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिए की जा रही तैयारियों के बारे में जानकारी ली, जिसपर उन्हें बताया गया कि शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के अस्पतालों में बेड़ों की संख्या को बढ़ाया गया है। आॅक्सीजन की कोई कमी न हो, इसके लिए पर्याप्त मात्रा में आॅक्सीजन की व्यवस्था सुनिश्चित की गयी है। मा0 मंत्री जी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड से निपटने के लिए विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। उन्होंने अस्पतालों में पर्याप्त मात्रा में दवाओं एवं आॅक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। मा0 मंत्री जी ने संचारी रोगों की रोकथाम के लिए माइक्रोप्लान बनाने के लिए कहा साथ ही एंटी लार्वा का छिड़काव रोस्टर के अनुसार कराने के निर्देश नगर निगम के अधिकारियों को दिये। उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि शहर में कूड़े का ढे़र कहीं पर भी नहीं दिखना चाहिए। पर्याप्त संख्या में सफाई कर्मचारियों को लगाकर नियमित रूप से सफाई का कार्य कराया जाय साथ इन कर्मियों की लगातार मानीटरिंग भी की जाये। डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन का कार्य शेष बचे वार्डों में भी जल्द से जल्द शुरू कराया जाये।
बैठक में स्मार्ट सिटी के कार्यों की समीक्षा करते हुए मा0 मंत्री जी ने स्मार्ट सिटी से जुड़े हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि जहां पर भी कार्य कराया जा रहा है, वहां पर निकलने वाले मलवे को रोड़ पर न छोड़े, मलवे का सही तरीके से निस्तारण कराना सुनिश्चित करें। कार्यदायी संस्थाओं के अवमुक्त धनराशि के सापेक्ष कार्य कम पाये जाने पर नाराजगी जताते हुए मा0 मंत्री जी कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये। उन्होेंने कहा कि जमीन पर स्मार्ट सिटी का कार्य दिखना चाहिए। विद्युत विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए विद्युत कटौती, ट्रांसफार्मर बदलने में लगने वाले समय, बिल की गड़बड़ी की शिकायत पर मा0 मंत्री जी ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को चेताते हुए कहा कि प्राप्त शिकायतों का ससमय निस्तारण करना सुनिश्चित करें। मा0 मंत्री जी ने जनपद में तहसीलों में लम्बित शिकायतों का गुणवत्ता पूर्ण ढंग से समय से निस्तारण करवानें के लिए जिलाधिकारी को कहा है। कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए मा0 मंत्री जी ने चालान की कार्यवाही करते समय पुलिस द्वारा लोगो के साथ पूरी शालीनता बरती जाये। गम्भीर प्रकरणों पर पुलिस अधिकारी स्वयं से उनका परिवेक्षण करें साथ ही शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार पेट्रोलिंग की जाये, जिससे लोगो के अंदर विश्वास की भावना बढ़े। उन्होंने लम्बित विवेचनाओं को तेजी के साथ निस्तारित करने के लिए कहा है। थानों में एफआईआर न लिखे जाने की शिकायत प्राप्त होने पर पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि एफआईआर दर्ज करने में किसी प्रकार की हीलाहवाली न की जाये। मा0 मंत्री जी ने जिलाधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि वरासत दर्ज करने में आ रही समस्याओं को विशेष अभियान चलाकर दूर कराने को कहा साथ ही तहसीलों में पैमाइश/सीमांकन कराने वालों को बहुत ही परेशानियों का सामना करना पड़ता है। समय से पैमाइश/सीमांकन का कार्य न होने से विवाद की आशंका बनी रहती है। सम्बंधित अधिकारी पैमाइश/सीमांकन के कार्य की मानीटरिंग कर समय से कार्य को कराना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री संजय कुमार खत्री, मुख्य विकास अधिकारी श्री शिपू गिरि, पुलिस अधीक्षक नगर सहित सम्बंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।

सरस्वती सामाजिक सेवा संस्थान ने चलाया स्वच्छता अभियान

*सरस्वती सामाजिक सेवा संस्थान अरैल नैनी प्रयागराज के सौजन्य से* कार्यक्रम अधिकारी *ओमप्रकाश श्रीवास्तव के नेतृत्व में दिनांक -09...