Sunday, July 11, 2021

सरकार द्वारा संचालित योजनाओं में मानक के अनुरूप अनुसूचित जाति/जनजाति के पात्र लाभार्थिंयों को शत-प्रतिशत करायें लाभान्वितअनुसूचित जाति/जनजाति से सम्बंधित शिकायती प्रार्थना-पत्रों का शीघ्रता से हो निस्तारण-मा0 उपाध्यक्ष, अनुसूचित जाति/जनजाति आयोग

मा0 उपाध्यक्ष, उ0प्र0 अनुसूचित जाति/जनजाति आयोग लखनऊ श्री राम नरेश पासवान की अध्यक्षता में सर्किट हाउस के सभागार में राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं में मानक के अनुरूप अनुसूचित जाति/जनजाति के पात्र लाभार्थिंयों को लाभान्वित करायें जाने की प्रगति तथा शिकायती प्रार्थना-पत्रों के निस्तारण की स्थिति के सम्बंध में समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक में मा0 उपाध्यक्ष ने सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं में मानक के अनुरूप अनुसूचित जाति/जनजाति के पात्र लाभार्थिंयों को शत-प्रतिशत लाभान्वित कराये जाने के साथ-साथ उनके शिकायती प्रार्थना-पत्रों को भी पारदर्शिता के साथ शीघ्रता से निस्तारित करायें जाने का निर्देश दिया है। बैठक में उत्पीड़न से सम्बंधित आर्थिक सहायता योजना, वृद्धावस्था पेंशन योजना, छात्रवृत्ति योजना, अनुसूचित जाति के निर्धन परिवारों के पुत्रियों की शादी योजना, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना, राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय सहित अन्य विषयों की बिंदुवार समीक्षा की गयी। बैठक में समाज कल्याण अधिकारी श्री प्रवीण सिंह ने बताया कि वर्ष 2020-21 में जून माह तक अनुसूचित जाति उत्पीड़न मद में कुल 102 प्रकरणों में 7425000.00 रूपये की धनराशि पीड़ित लोगो को आर्थिक सहायता के रूप में प्रदान की जा चुकी है। मा0 उपाध्यक्ष ने विभिन्न योजनाओं से सम्बंधित अनुसूचित जाति/जनजाति के लाभार्थिंयों के लम्बित आवेदन-पत्रों को शीघ्रता से निस्तारित करते हुए लाभान्वित कराये जाने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति/जनजाति से सम्बंधित जो भी शिकायतें पुलिस विभाग में प्राप्त हो, उन पर शीघ्रता से कार्रवाई करते हुए ऐसे लोगों को न्याय दिलायें। उन्होंने कहा कि जैसे ही आवेदन प्राप्त हो, उसकी तत्काल जांच की जाये और यदि शिकायत सही पाये जाये, तो उसपर कार्रवाई की जाये। किसी भी व्यक्ति के विरूद्ध अन्याय न होने पायें। पुलिस अधीक्षक गंगापार ने बताया कि अनुसूचित जाति/जनजाति के मामलों में कमी आयी है।  मा0 उपाध्यक्ष ने कहा कि राजस्व से सम्बंधित मामलों का निस्तारण पारदर्शिता के साथ शीघ्रता से किया जाये, जिससे कि उससे सम्बंधित विवाद को आगे बढ़ने से पहले ही उसका समाधान हो जाये। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक गंगापार श्री धवल जायसवाल, जिला समाज कल्याण अधिकारी श्री प्रवीण कुमार सिंह, एसीएम श्री महेन्द्र पाल, समाज कल्याण निगम के सहायक अभियंता श्री रमेश कुमार सहित अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

No comments:

सरस्वती सामाजिक सेवा संस्थान ने चलाया स्वच्छता अभियान

*सरस्वती सामाजिक सेवा संस्थान अरैल नैनी प्रयागराज के सौजन्य से* कार्यक्रम अधिकारी *ओमप्रकाश श्रीवास्तव के नेतृत्व में दिनांक -09...