Sunday, July 25, 2021

26 जुलाई से चलाए जाने वाले वृहद आयुष्मान कार्ड बनाने के मुहिम के तैयारियों संबंध में मुख्य विकास अधिकारी प्रयागराज की अध्यक्षता में समस्त विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की गई जिसमें मुख्य चिकित्सा अधिकारी , जिला पूर्ति अधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पंचायती राज अधिकारी, समस्त उपजिलाधिकारी, खंड विकास अधिकारी ,प्रभारी चिकित्सा अधिकारी व अन्य अधिकारी उपस्थित रहेl


📍📍📍बैठक में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि आयुष्मान कार्ड बनाने के इस अभियान हेतु समस्त आवश्यक तैयारियां कर ली जाए l उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर पांडे द्वारा अवगत कराया गया कि अभियान हेतु राजस्व ग्राम वार माइक्रोप्लान व ड्यू लिस्ट तैयार कर समस्त विभागों को दे दिया गया है l गांव गांव में अभियान के बृहद प्रचार प्रसार हेतु  डुगडुगी मुनादी, पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम व समाचार पत्रों के माध्यम से कराया गया हैl

📍📍📍योजना को सफल बनाने हेतु समस्त नव निर्वाचित ग्राम प्रधानों, कोटेदारों व कॉमन सर्विस सेंटर के ऑपरेटर्स के साथ गोष्टी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्तर पर कर ली गई हैl

📍📍📍आयुष्मान कार्ड बनने से छूटे हुए लाभार्थियों की अद्यतन सूची समस्त ग्राम प्रधानों ,आशा, आंगनवाड़ी ,विद्यालय के शिक्षकों, कोटेदारों ,आदि के माध्यम से गांव के सार्वजनिक स्थलों पर चस्पा कर दिया गया है व लाभार्थियों को व्यक्तिगत रुप से सूचित भी किया गया हैl

📍📍📍मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि अभियान के दौरान कोई भी लाभार्थी कार्ड बनने से वंचित ना रहने पाएl मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा यह भी सुझाव दिया गया कि जिन परिवारों में एक भी कार्ड अब तक बन गए हैं उनके अन्य सदस्यों का भी कार्ड अवश्य बना लिया जाएlजिन परिवारों में अब तक कार्ड नहीं बना है उनको भी चिन्हित कर समयबद्ध तरीके से योजना से लाभान्वित किया जाएl

📍📍📍उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि उक्त अभियान में कार्ड बनाने हेतु ग्राम स्तर पर आशा व आंगनबाड़ी को प्रोत्साहन राशि भी दी जाएगीl  जिला कोऑर्डिनेटर कॉमन सर्विस सेंटर श्री आशीष तिवारी द्वारा अवगत कराया गया कि इस योजना अंतर्गत लाभार्थियों का कार्ड निशुल्क बनाया जाएगा व कार्ड बनाने वाले जन सुविधा केंद्रों के ऑपरेटर को शासन द्वारा प्रोत्साहन राशि दी जाएगीl 

📍📍📍 उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी व जिला कोऑर्डिनेटर जन सुविधा केंद्र द्वारा पूर्व के लंबित भुगतान के संबंध में मुख्य विकास अधिकारी को अवगत कराया गया कि शासन से धनराशि प्राप्त हो रही है व आशा, आंगनबाड़ी व जन सुविधा केंद्रों के ऑपरेटर जिन्होंने पूर्व अभियान में कार्ड बनाए हैं उनके खाते में सीधे धनराशि अंतरित की जा रही है l
लंबित बकाए भी जल्द ही उनके खाते में  भेजे जाने की कार्रवाई शासन स्तर से की जा रही हैl

📍📍📍अंत में मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा निर्देशित किया गया कि कैंप स्थल पर लाभार्थियों के बैठने हेतु आवश्यक सुविधाएं जैसे शुद्ध पेयजल, टेंट, पर्याप्त मात्रा में कुर्सियां ,स्वच्छ शौचालय, पोस्टर, आदि की व्यवस्था पूर्ण रूप से कोविड-19 प्रोटोकॉल का अनुपालन करते हुए की जानी चाहिएl  विभिन्न जनप्रतिनिधियों से भी सहयोग प्राप्त कर योजना को सफल बना कर क्रियान्वयन करने के निर्देश दिएl

📍📍📍मुख्य विकास अधिकारी महोदय ने जो जन सुविधा केंद्र के ऑपरेटर द्वारा कैंप पर उपस्थित नहीं होते व शासन की प्राथमिकता की योजना में आवश्यक सहयोग नहीं प्रदान करते उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने के सख्त निर्देश दिए गए l

📍📍📍योजना के सफल क्रियान्वयन  के लिए अधिकारियों व कर्मचारियों का उत्तरदायित्व निर्धारण करने हेतु विकास भवन स्थित वार रूम की स्थापना की गई है, जो विभिन्न राजस्व ग्रामों में आयोजित होने वाले कैंप की समीक्षा करेगी  व आने वाली समस्त समस्याओं का निराकरण करना भी सुनिश्चित करेगीl

No comments:

सरस्वती सामाजिक सेवा संस्थान ने चलाया स्वच्छता अभियान

*सरस्वती सामाजिक सेवा संस्थान अरैल नैनी प्रयागराज के सौजन्य से* कार्यक्रम अधिकारी *ओमप्रकाश श्रीवास्तव के नेतृत्व में दिनांक -09...