Saturday, June 12, 2021

#शादी समारोह में हाथी हुआ पागल मचाया कोहराम कई गाड़ियां और पंडाल तोड़कर किया क्षतिग्रस्त#

प्रयागराज ।
सरायइनायत बरात मे हाथी हुआ बेकाबू पंडाल तोड़ा कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त गांव के कई  घरों को भी नुकसान पहुंचाया बग्गी से दूल्हा भागा देर रात तीन थानों की फोर्स पहुंची 
11 जून की रात्रि नारायणपुर से बरात पहुंची जहां विवाह की शोभा बढ़ाने के लिए हाथी और घोड़े को भी ले जाया गया जिसमें से एक हाथी ने बरात स्थल पर अपना आपा खो कर जनवासे में लगे टेंट और कई  फोर व्हीलर  को क्षति पहुंचाई एवं गांव के कई घरों को क्षतिग्रस्त किया वहां लोगों में भय का माहौल बना हुआ है पटाखों की आवाज से हाथी ने अपना आपा खो दिया और उसके बाद भयानक तांडव मचाया।संवाददाता शमशाद खान की रिपोर्ट


No comments:

सरस्वती सामाजिक सेवा संस्थान ने चलाया स्वच्छता अभियान

*सरस्वती सामाजिक सेवा संस्थान अरैल नैनी प्रयागराज के सौजन्य से* कार्यक्रम अधिकारी *ओमप्रकाश श्रीवास्तव के नेतृत्व में दिनांक -09...