Saturday, June 12, 2021

दूसरी शादी रचा रहा था युवक पहली पत्नी बेटी संग पहुंची तो खुल गया भेद


प्रयागराज। 
लव मैरिज के बाद एक युवक अपनी पत्नी को धोखा देने लगा। टांडा गांव में रहने वाली लक्ष्मी देवी को गांव का एक युवक प्रेमजाल में फंसाकर मुंबई ले गया। वहां कुछ दिन साथ रखने के बाद अकेला छोड़कर गांव भाग आया। किसी तरह घर पहुंची महिला ने परिजनों को आपबीती बताई तो मामला पुलिस के पास पहुंचा। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर युवक को जेल भेजा तो उसने जेल से युवती को पत्र लिखकर समझौता करने की बात कही। अदालत से हुए समझौते के बाद वह कुछ दिनों तक तो लक्ष्मी व उसकी बेटी के साथ रहा, लेकिन बाद में घर से निकाल दिया। शुक्रवार को युवक घर में जन्मदिन की पार्टी के बहाने दूसरी शादी रचाने लगा। इसकी सूचना पर लक्ष्मी व उसकी बेटी वहां पहुंच गए। इसके बाद जिस युवती से वह दूसरी शादी करने जा रहा था उसके परिजनों के सामने सारा भेद खुल गया। मामले की शिकायत पर फिलहाल पुलिस ने शादी रुकवा दी है।
वर्ष 2018 में युवक लक्ष्मी को शादी का झांसा देकर मुंबई भगा ले गया। वहां वह लोग पति-पत्नी की तरह रहे। इस दौरान लक्ष्मी ने एक बेटी को जन्म दिया। इसी बीच युवक लक्ष्मी को वहीं पर छोड़कर गांव भाग आया। इस दौरान लक्ष्मी ने एक बच्ची को जन्म दिया। इसके बाद किसी तरह लक्ष्मी भी गांव आ गई। उसने परिवार के लोगों को आपबीती बताई तो वह सन्न रह गए। मामले में लक्ष्मी के प्रेमी के खिलाफ सैनी कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस बीच जेल से युवक ने लक्ष्मी को कई खत भेजे। जिसमें उसने अपनी गलती स्वीकार करते लक्ष्मी व उससे जन्मी बेटी को अपनाने की बात कही। बाद में लक्ष्मी ने उसे माफ कर दिया और परिवार न्यायालय में दोनों पक्ष सुलह हो गई।
लक्ष्मी का कहना है कि कुछ दिन तक तो प्रेमी ने उसे साथ रखा बाद में दहेज की मांग करके प्रताड़ित करने लगा। पिछले दिनों उसे व उसकी बेटी को मारपीट कर घर से निकाल दिया गया। लक्ष्मी का आरोप है कि बृहस्पतिवार को उसका प्रेमी घर में जन्मदिन मनाने के बहाने दूसरी शादी कर रहा था। इसकी शिकायत उसने एसडीएम सिराथू से की। एसडीएम के आदेश पर अजुहा चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने फिलहाल शादी रुकवा दी है। लक्ष्मी को कोर्ट में हुए फैसले की प्रति के साथ चौकी बुलाया गया है।

No comments:

सरस्वती सामाजिक सेवा संस्थान ने चलाया स्वच्छता अभियान

*सरस्वती सामाजिक सेवा संस्थान अरैल नैनी प्रयागराज के सौजन्य से* कार्यक्रम अधिकारी *ओमप्रकाश श्रीवास्तव के नेतृत्व में दिनांक -09...